Monday, April 28, 2025

भगवान परशुराम जयंती पर जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा शिव चौक पर शर्बत वितरण किया गया

(हम सबका दर्पण) 
मुजफ्फरनगर। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बैनर तले आज परशुराम जयंती पर शिव चौक पर मीठे शर्बत की छबील लगाकर  लोगों को शर्बत पिलाया। वरिष्ठ  व्यापारी नेता संजय मिश्रा एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा ने कहा कि नरसेवा ही नारायण सेवा है । पत्रकारों के संगठन द्वारा यह कार्य पुण्य का कार्य किया है जो सराहनीय है कल दोपहर पत्रकारों के राष्ट्रीय स्तर के संगठन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बैनर पर पत्रकारों ने शिव चौक पर भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में मीठे शर्बत की छबील लगाकर लगभग चार-पांच घंटे तक   आते जाते हजारों  राहगीरों को मीठे शर्बत  का वितरण किया। आयोजन को सफल बनाने में  संगठन के काजी अमजद अली,  डॉ. अनुज अग्रवाल, शरद शर्मा, रचित गोयल, शक्ति सिंह, मेहराब खान,नीरज कुमार,शिवा सिंघल, भरतवीर प्रजापति, कमल कुमार आदि रहे।
परशुराम जयन्ती के मुख्य अतिथि 
सपा नेता राकेश शर्मा ने  शिविर पर पहुँच कर  जल वितरण किया ।
अध्यक्ष संजय मिश्रा ने सफल आयोजन के लिए सभी संगठन के पदाधिकारीयो को बधाई दी 
कार्यक्रम में योगेन्द्र शर्मा, अनित शर्मा, रमन शर्मा हिमांशु शर्मा रजनीश शर्मा नीरज भारद्वाज, अमित वत्स अमित शास्त्री,आदि लोगो ने सराहना की और संगठन को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम संयोजक रचित गोयल ने सभी का धन्यवाद दिया ।
अंत में कार्यक्रम स्थल पर साफ़ सफाई भी की गईं।

Saturday, April 26, 2025

मंडलायुक्त अटल कुमार राय द्वारा शुकतीर्थ में दिलाई गई गंगा स्वच्छता की शपथ

(हम सबका दर्पण ब्यूरो)
मंडलायुक्त महोदय सहारनपुर मण्डल श्री अटल कुमार राय द्वारा शुकतीर्थ में दिलाई गई गंगा स्वच्छता शपथ -----------------------------------------------मंडलायुक्त महोदय के  नेतृत्व में  शुकतीर्थ में गंगा घाट  पर चलाया गया विशेष सफाई अभियान।                                  
-----------------------------------------------मंडलायुक्त महोदय,जिलाधिकारी, महोदय, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष,अपर जिला अधिकारी प्रशासन, विकास प्राधिकरण सचिव द्वारा साधु संतो, गंगा सेवा समिति के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों,स्वयं सेवी संस्थाओं एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों से संवाद कर सुझाव आमंत्रित किए गए एवं  माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशों के क्रम में शुक्रतीर्थ में कराए जा रहे  विकास कार्यों के वारे  में विस्तार से दी गई जानकारी।                                               
-------------------------------------------------- जिलाधिकारी महोदय द्वारा लाइव प्लांट भेंटकर किया गया मंडलायुक्त महोदय का स्वागत ------------------------------------------ मंडलायुक्त  द्वारा जिलाधिकारी की इस शानदार पहल को सराहा गया।                                                  
-----------------------------------------------------शुक्रतीर्थ में आयोजित आज के बेहतरीन आयोजन के लिए मंडलायुक्त  एवं जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उप जिलाधिकारी जानसठ तहसीलदार जानसठ एवं उनकी समस्त टीम को      दी गई बधाई।                                           --------------------------------------------------  आज मुजफ्फरनगर 26 अप्रैल 2025 को   मंडलायुक्त सहारनपुर मंडल श्री अटल कुमार राय, जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सुश्री कविता मीणा, अपर जिला अधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिंह,  विकास प्राधिकरण सचिव श्री कुंवर बहादुर सिंह,उप जिलाधिकारी जानसठ श्री जयेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी श्री संजय सिंह, तहसीलदार श्री सतीश चंद बघेल एवं जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं एवम  क्षेत्रवासीयों द्वारा शुकतीर्थ में गंगा घाट पर  श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया गया। 
शुक्रतीर्थ में जिलाधिकारी के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी जानसठ तथा तहसीलदार जानसठ  द्वारा  प्रत्येक रविवार को  निरन्तर विशेष सफाई अभियान  चलाया जा रहा है।
 मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा सफाई अभियान के अंतर्गत शुक्रतीर्थ क्षेत्र एवं घाटों पर श्रमदान कर साफ-सफाई की गई,जिससे आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का महत्वपूर्ण संदेश दिया। मंडलायुक्त ने कहा कि यह सफाई अभियान निरंतर  चलता  रहे, इस सफाई अभियान में सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर श्रमदान करने के लिए प्रेरित किया गया।                     
 उन्होंने कहा कि हर्ष का विषय है कि गंगा घाट पर सफाई अभियान में क्षेत्र एवं आसपास के सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। क्षेत्र वासियों द्वारा अभियान निरंतर रूप से चलाए जाने हेतु सराहना की गई ।
सभी क्षेत्रवासियों, श्रद्धालुओं,  संत महात्माओं ने आश्वासन दिया कि यह  अभियान निरंतर रूप से चलता रहेगा।
उक्त कार्यक्रम का संचालन समिति सदस्य डॉक्टर राजीव कुमार द्वारा किया गया उक्त  गंगा सफाई अभियान में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी,अधिशासी अधिकारी, एवं सफाई कर्मचारियों की टीम, तहसील जानसठ की राजस्व विभाग की टीम, तथा जनप्रतिनिधि एवं स्वयंसेवी संस्था तथा विभिन्न  विद्यालय स्वामी कल्याण देव कन्या इंटर कॉलेज, मेहर सिंह स्कूल, इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल, इंटर कॉलेज भोकरहेड़ी, संस्कृत विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा एन सी सी कैडेट्स एवं ग्राम प्रधानों तथा क्षेत्रवासियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

भारत विकास परिषद् समृद्धि मुज़फ्फरनगर द्वारा नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज में निःशुल्क नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

*भारत विकास परिषद् समृद्धि मुज़फ्फरनगर* द्वारा 26अप्रैल2025 को नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज, रुड़की रोड,मुज़फ्फरनगर में *निःशुल्क नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया*। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि *श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप जी(अध्यक्षा नगर पालिका परिषद मुज़फ्फरनगर) एवं श्री गौरव स्वरूप जी (प्रमुख समाजसेवी)* रहे। विशेष सानिध्य *श्री अचिन कंसल जी (प्रांतीय प्रभारी नेत्र चिकित्सा शिविर)* का मिला। इस अवसर पर  *श्री प्रवीण कुमार गुप्ता जी (जिला समन्वयक) श्री विशाल शर्मा जी (जिला सह-समन्वयक), श्री अकुल अग्रवाल जी (जिला मीडिया प्रभारी)* का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। *अतिविशिष्ट अतिथि श्री अभिनव गोयल जी* रहे। सभी अतिथियों का पटका पहनाकर सम्मान किया गया। श्री अभिनव गोयल जी की ओर से बच्चों को शीतल पेय वितरित किया गया जिसके लिए शाखा ने उनका आभार प्रकट किया। हमारी शाखा के सदस्यों और महिलाशक्ति द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया और साथ में स्कूल की *प्रधानाचार्या  श्रीमती सुमित्रा सिंह जी* का भी पटका पहना कर सम्मान किया गया। जांच शिविर में *वरदान धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय* प्रेमपुरी मुज़फ्फरनगर के सहयोग से स्कूल में लगभग 400 बच्चों की आंखों की जांच हुई, जिसमें लगभग 55 बच्चों की आंखों में ज्यादा कमी पाई गई जिसके इलाज के लिए वरदान धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय की ओर से बच्चों को माता पिता के साथ हॉस्पिटल आकर अपना निःशुल्क इलाज कराने के लिए कहा गया। इसके साथ ही हमारी शाखा के सदस्यों ने और नगर पालिका स्कूल की टीम ने भी अपनी आंखों की जांच कराई। शाखा अध्यक्ष श्री राजेश मित्तल जी द्वारा अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप जी एव स्कूल प्रबंधन एव सभी अध्यापिकाओं का धन्यवाद किया।  *कार्यक्रम चेयरमैन श्री अजय गुप्ता जी एवं श्री अजय अरोरा जी* रहे। शिविर में शाखा से पुरुष सदस्यों में श्री नवीन सिंघल,श्री राजेश मित्तल, श्री शरद ऐरन, श्री अचिन अग्रवाल, श्री पंकज बंसल, श्री विवेक मित्तल, श्री मनोज सेठी, डॉ सचिन जैन, श्री अजय गुप्ता, श्री अजय अरोरा, श्री बृजमोहन सिंघल, श्री गौरव अग्रवाल, श्री गौरव जैन उपस्थित रहे। महिलाशक्ति से श्रीमती अनुराधा मित्तल, श्रीमती स्वीटी बंसल उपस्थित रहे। अंत में शाखा सचिव श्री शरद ऐरन द्वारा सभी अतिथियों और सभी सदस्यों का सहयोग के लिए धन्यवाद  किया ।  
                                    

*अध्यक्ष - राजेश मित्तल**  
*सचिव  - शरद ऐरन* 
*कोषाध्यक्ष - अतुल ऐरन*
**महिला सहभागिता- रुचि गुप्ता*

कश्मीर के पहलगाम में हुए नरसंहार के विरोध में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा पाकिस्तान का पुतला फूंका गया

मुजफ्फरनगर। कल दिनांक 25-04-2025 को विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ताओं के द्वारा पहलगाम मे निर्दोष हिंदुओं के जिहादी मुस्लिमों के द्वारा धर्म पूछकर मारे जाने के विरोध में  मुस्लिम आतंकवाद की जड़ पाकिस्तान का पुतला फूंका तथा राष्ट्रपति महोदय जी से पाकिस्तान से इस कायराना हमले का बदला लेने का आग्रह किया और उन लोगों के खिलाफ भी कठोर कदम उठाने का आग्रह किया गया जो भारत में रहते हैं और मुस्लिम आतंकवाद को शरण देते हैं।

 कार्यक्रम में वीरेंद्र चौधरी जी (जिलाध्यक्ष),पीयूष राणा (विभाग संयोजक),राधेश्याम विश्वकर्मा (प्रांत कार्यकारिणी सदस्य)रवि चौधरी (जिला संयोजक), सोहनवीर सिंह( जिला मंत्री), प्रतीक शर्मा (जिला सह संयोजक), अजय जी (विभाग मंत्री), रेणुका जैन,ओमवीर चौहान,सतीश कौशिक, पं अमित तिवारी,संजय शर्मा,राकेश त्यागी, हरेंद्र राणा, आशीष प्रताप राणा, सन्नी, तरुण कुमार,ओजस गौड़,रवि पाल, मीनू उपाध्याय, सूर्यांश, अर्जुन मलिक, विशु पिन्ना, सुमित बजरंगी, दीपांकर गौतम, विकास गुर्जर, अंश, यश, हिमांशु, दीपांकर,सुमित शर्मा, , नरेश पांचाल, अंकित चौधरी, संदीप चौधरी, रक्षित चौधरी, रेणुका जैमिनी, रजनी बाला, गुड्डू, भोला विनायक संगम, शुभम ठाकुर,गुड्डू चौधरी, विक्रांत, प्रदीप वर्मा, शिवम् तोमर,आदि उपस्थित रहे।

ज़िला कांग्रेस ने पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध मे एक कैंडल मार्च निकाला



कल बिजनौर मे दिनांक 25-04-2025 ज़िला कांग्रेस ने पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध मे एक कैंडल मार्च निकाला जो जिला कांग्रेस कमेटी मुख्यालय से सिविल लाइन्स होते हुए शक्ति चौक स्व. श्री  लालबहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पहुंच कर वहाँ कैंडल लगाकर कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हमले में जान गंवाने वालों को 'कैंडल मार्च' निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की। 

यह मानवता के खिलाफ सबसे बड़ा अपराध है, जिसकी कोई माफी नहीं है।

कैंडल मार्च में उपस्थित  हैनरीता राजीव सिंह जी (जिलाध्यक्ष) श्रीमती ओमवती देवी जी (पूर्व सांसद) श्री आर के सिंह जी (पूर्व IAS) हुमायुं बेग जी (शहर अध्यक्ष) वसीम अकरम (एङ)
(ज़िलाध्यक्ष अल्पसंख्यक, बिजनौर), मीनू गोयल जी,जावेद अंसारी जी, चित्वन शर्मा जी, जी, अब्दुल समद जी, हुकुम सिंह जी,जफर मालिक जी, मो सलीम जी, प्रशांत गोयल जी,मुकीम अहमद जी, फ़ुरक़ान अंसारी जी, नदीम जमील जी, नाज़िम ज़बि जी, हकीम अल्वी जी,ज़ुल्फिकार जी, कमलेश भुइयार जी, नरपाल जी, सुरीता जी, शुशीला जी, हरीराज जी, चेतराम जी, सतपाल जी, इंतखाब ज़ैदी जी, क़ाज़ी आतिफ जी, ज़ीशान अंसारी जी,कल्लू जी, अनीस अहमद जी,निजामुद्दीन जी, नोविल जी, फेज़ान सिक्कु जी, नदीम जी, सिराजुद्दीन जी, अशरफ जी, नदीम अहमद जी, सुहैल खान जी, कैफ जी, सुहैल मंसूरी जी, परवेज़। नदीम मलिक नगर अध्यक्ष सिराजुद्दीन ‌, तविश् जी आरिश् जी, समर सिक्कु जी, शिव प्रकाश जी, यास्मीन जी, प्रतीक जी, करण जी, मुजम्मिल जी, नौशाद जी, जमशेद जी, बुद्धू चचा जी, व समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नरेश टिकैत ने मंत्री कपिल देव से की भेंट, आतंकवाद के मुद्दे पर सरकार को दिया किसानों का पूर्ण समर्थन

नरेश टिकैत ने मंत्री कपिल देव से की भेंट, आतंकवाद के मुद्दे पर सरकार को दिया किसानों का पूर्ण समर्थन

मुज़फ्फरनगर, 25 अप्रैल। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने आज नगर विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल से गांधीनगर स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। मंत्री कपिल देव ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर नरेश टिकैत ने मंत्री के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यह संदेश दिया कि देश का हर किसान आतंकवाद के मुद्दे पर सरकार के साथ पूरी मज़बूती से खड़ा है।

टिकैत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार को और अधिक कठोर कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा आतंकवाद देश की एकता और अखंडता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मेरा आग्रह है कि वे इस दिशा में निर्णायक कार्रवाई करें और आतंकवाद की जड़ों को उखाड़ फेंकें। आतंकवाद किसी भी रूप में हो, वह राष्ट्र की अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा के लिए खतरा है। हमारी सेना और सुरक्षाबल हर मोर्चे पर डटे हुए हैं, लेकिन अब वक्त है कि केंद्र सरकार निर्णायक और सख्त कदम उठाकर देश को आतंक के भय से पूर्ण रूप से मुक्त कराने के लिए ठोस नीति लागू करें।

टिकैत ने आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति की मांग करते हुए यह भी कहा कि आतंकवाद न केवल सीमाओं पर बल्कि अब आंतरिक क्षेत्रों में भी चुनौती बनता जा रहा है, जिसे अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने टिकैत के विचारों को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि वे इन सभी सुझावों और चिंताओं को संबंधित उच्चाधिकारियों और मंत्रालयों तक पहुँचाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार न केवल किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता देती है, बल्कि देश की सुरक्षा को सर्वोपरि मानती है।

Friday, April 25, 2025

राष्ट्रीय नौजवान जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित खेड़ा ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष लोगों हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया

मोदी जी पहलगाम आतंकवादी घटना को अंजाम देने वालों को ऐसी सजा देना जो उन की कल्पना से भी परे हो (सुमित खेड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष नौजवान जनता दल)

 राष्ट्रीय नौजवान जनता दल के अध्यक्ष सुमित खेड़ा ने आगे प्रेस बयान जारी करते हुए पहलगाम आतंकी हमले पर गहरा दुःख जताया  है और इस घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों की इतनी घटिया सोच को इतनी घटिया कार्य की  कड़ी निंदा की है  । उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी से गुजारिश की है  कि मोदी जी इस काम को करने वाले आतंकवादी संगठन को इतनी बड़ी सजा देना की जितनी बड़ी सजा उन्होंने कल्पना में भी ना सोची होगी । 
 उन्होंने देश के सभी राजनीतिक दलों से प्रार्थना की है कि इस आतंकवादी घटना पर कोई भी राजनीति न करें तथा पूरा देश कंधे से कंधा मिलाकर मोदी जी के साथ खड़ा रहे  ।
 उन्होंने अपने दल की तरफ से कहा है कि उनकी दुआएं मोदी जी के साथ हैं और उनकी प्रार्थना है कि मोदी जी इस आतंकवादी संगठन का सर्वनाश कर दें जैसा विनाश श्रीराम ने रावण का, भगवान कृष्ण ने कंस का तथा महाभारत में पांडवों ने कौरवों का किया था  हमारी ईश्वर से प्रार्थना है कि मोदी जी आप हमारी अपेक्षाओं को टूटने मत देना ।

शाहपुर कन्या इण्टर कालेज शाहपुर की हाई स्कूल/इंटर की छात्राओं का परीक्षा फल रहा शानदार

शाहपुर। शाहपुर की एकमात्र बालिकाओं की संस्था शाहपुर कन्या इण्टर कालेज शाहपुर की बोर्ड परीक्षा की हाई स्कूल/इण्टर की छात्राओं का परीक्षा फल रहा 95%
हाई स्कूल में सुहाना पुत्री रिजवान
ने सर्वाधिक 494अंक प्राप्त कर किया संस्था में प्रथम स्थान प्राप्त।
 जोया मालिक पुत्री दिलशाद ने  482 अंक प्राप्त द्वितीय स्थान, सानिया पुत्री शहजाद  ने  471       अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान,समीक्षा पुत्री देवानंद ने 454 अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान तथा मानसी पुत्री सतीश 441अंक प्राप्त कर         
पंचम स्थान प्राप्त कर संस्था का गौरव बढ़ाया। इण्टरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक 387अंक प्राप्त कर इकरा पुत्रीआसिफ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया 371अंक प्राप्त कर नबिया  पुत्री अब्दुल करीम  ने द्वितीय स्थान,369अंक प्राप्त कर अनअमता पुत्री शाकिब को ने तृतीय स्थान,361अंक प्राप्त कर इकरा पुत्री फैमुदीन  ने चतुर्थ स्थान तथा 357अंक प्राप्त कर अलीना पुत्री अखलीम ने पंचम स्थान कर संस्था को गौरवान्वित किया है। संस्था प्रबंधक अरविंद कुमार गुप्ता संस्था अध्यक्ष अजय भार्गव तथा प्रधानाचार्या ऊषा अस्थाना ने छात्राओं की इस सफलता पर उनको शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।