Thursday, July 3, 2025

जिला कांग्रेस कमेटी बिजनौर की मासिक बैठक संपन्न

  बिजनौर।
आज दिनांक 3 जुलाई 2025 को जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक *जिलाध्यक्ष हैनरीता राजीव सिंह* जी के नेतृत्व मे जिला कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व की भांति आयोजित की गई जिसमें जिलाध्यक्ष जी ने नवनियुक्त ज़िला पदाधिकारियों को बधाईयाँ व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी अपनी अपनी ज़िम्मेदारयो का निर्वहन करते हुए जनपद बिजनौर मे कांग्रेस को सबसे मजबूत दल बनाने के लिए काम करे और जननायक राहुल गाँधी के हाथो को मजबूत करे। 

 2.*विरोध व ज्ञापन कार्यक्रम* 

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी बिजनौर द्वारा जिला कलेक्ट्रेट में, *जिलाध्यक्ष हैनरीता राजीव सिंह जी* के नेतृत्व मे उत्तर प्रदेश की *योगी सरकार द्वारा जो 5000 जूनियर/  प्राइमरी स्कूलों को  विलय /मर्ज  करने का फैसला किया है, उसके विरोध में विरोध प्रदर्शन* किया गया और महामहीम राज्यपाल महोदया के नाम संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी महोदय को सौंपा गया । तथा प्रेस से बात करते हुए हैनरीता राजीव सिंह ने कहा यह भाजपा सरकार शिक्षा विरोधी, युवा विरोधी और गरीब विरोधी है आने वाले विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार का जनपद बिजनौर मे सफाया करने के लिए तैयार है। 

उपस्थित हैनरीता राजीव सिंह (जिलाध्यक्ष) हुमायुं बेग (शहर अध्यक्ष) आर के सिंह (rtd.IAS) वसीम अकरम (एड.), अनीस विशाल अंसारी, ठाकुर आदित्य, ज़फ़र मलिक,विनोद तोमर, अब्दुल समद आज़ाद, हुकुम सिंह, चितवन शर्मा, विक्रम सिंह एड., सलाऊद्दीन सैफी,अनिल त्यागी, खलीक चौधरी,मास्टर रामपाल सिंह,नासिर चौधरी, गुरमुख सिंह,प्रदीप ठाकुर, अहसन जमील, हरि सिंह सागर, जसराम सिंह, शाहिद मंसूरी,इस्माइल तुर्क,  निजामुद्दीन, क़ाज़ी अतिफ अली,मुख्तार अहमद, राजेंद्र चौहान, शाने आलम, नवाज़िश अंसारी, मो मुकीम, नईम अहमद, मेहफ़ूज़ अहमद, मोहियुद्दीन अनवर, आसिफ कुरेशी, हाफ़िज़ सदन, फाईमुर् रहमान, अयान जावेद, समीर सिक्कु, आरिश सिक्कु, नौशाद आलम, मो गयुर, मतलूब अहमद, अमन, खालिद, हिमांशु कुमार, ब्रम्पाल सिंह, अमित कुमार, डॉ नदीम नज़ाकत, सुकंदी लाल, गजेंद्र आदि उपस्थित रहे!

Wednesday, July 2, 2025

एससी एसटी एवं ओबीसी एकता मिशन द्वारा उप जिलाधिकारी (खतौली) को सम्मानित किया गया

आज जनपद मुजफ्फरनगर के तहसील खतौली के  उप जिलाधिकारी राजकुमार भारती  से  एससी एसटी ओबीसी एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर सुशील बमनिया, जिलाध्यक्षा नीतू देवी ,जिलामन्त्री सुनील सैनी कर्मठ कार्यकर्ताओं एंव कार्यकत्रीयों ने सम्पर्क करते हुए , पुष्पों का गुच्छ देकर सम्मानित स्वागत किया, साथ ही एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 29 जून 2025 को तेज वर्षा होने के कारण ग्राम बुआड़ा खुर्द में दलित समुदाय के परिवार में पति-पत्नी जो दोनों ही विकलांग है उनका मकान जिसकी छत कच्ची चार दीवारी ईंटों से बनी थी , मकान गिर गया, परिवार मुखिया राजकुमार और पत्नी प्रियंका दोनों ही विकलांग होने पर जिनकी आवाज दोनों की चली गई, हाथ व पैर से कार्य भी नही कर पाते जो छोटे बच्चों के साथ चोट ग्रस्त भी हुए , इस परिवार को देखकर पत्थर भी रोने लगें इस परिवार की दुःख-दर्द से भरा जीवन देखते हुए, माननीय एसडीएम राजकुमार भारती जी खतौली ने आश्वासन देते हुए जांच-पड़ताल के आदेश कर दिए, साथ ही चन्दसीना निवासी तहसील खतौली पीड़ित पात्र परिवार ने भी अपनी आवासीय समस्या एकता मिशन परिवार को अवगत कराया ,जो बबीता पत्नी राधे कश्यप के हाथो से निवेदन पत्र दिलाया गया जिसके जांच के आदेश दिये , एकता मिशन के पदाधिकारियों ने माननीय एसडीएम राजकुमार भारती जी आभार व्यक्त किया, एकता मिशन के परिवार में अंकित बावरा,राजकुमार, प्रियंका, बबीता कश्यप, सरिका सैनी, सुनैना, सविता, प्रियंका कश्यप,राधे कश्यप, नीटू आदि उपस्थित रहे।

Tuesday, July 1, 2025

आखिरकार राष्ट्रीय नौजवान जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित खेड़ा को मना ही लिया गया !

आज दिनांक 01 जुलाई 2025 को एक आपात बैठक राष्ट्रीय नौजवान जनता दल के  कार्यालय पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ साजिद अली की अध्यक्षता में की गयी जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुमित खेड़ा जी को सक्रिय रूप से राजनीति में वापिस लाने का अनुरोध किया गया जिसको उन्होंने स्वीकार करते हुए घोषणा की कि मैं पूर्व की भाँति शहर की समस्याओं की उठाता रहूँगा और समाज को एक स्वच्छ एवं सुन्दर शहर बनाने का प्रयास करूंगा. शहर मॉनसून की पहली बारिश ही नहीं झेल पाया और जगह जगह जल भराव एवं टूटी सड़कों की वज़ह से जो परेशानी हुई वो बहुत ही शर्मनाक थी. वहीं जिला अध्यक्ष श्री विनोद टंगड़ी और उत्तर प्रदेश युवा अध्यक्ष श्री आयुष पहलवान ने विशेष आग्रह किया कि अध्यक्ष महोदय को आगे आकर नेतृत्व करना चाहिए.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित खेड़ा  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ साजिद अली जिला अध्यक्ष विनोद टांगरी जिला महामंत्री दुर्गेश कुमार शाह युवा प्रदेश अध्यक्ष आयुष पहलवान समाजसेवी तरुण शर्मा गुरप्रीत सिंह नीरज खेड़ा विजय टांगरी आजम खान दीपेश पहलवान रणवीर सिंह वसीम पहलवान सनी अरोरा आदि दर्जनों युवा मौजूद रहे ।

Monday, June 30, 2025

जलमग्न मंदिर में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने दिया पुजारी संग धरना

(HSD 24 News ब्यूरो)
मुजफ्फरनगर। शहर के मौहल्ला जनकपुरी स्थित ऐतिहासिक गौरीशंकर मंदिर में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया है। मंदिर में करीब तीन-चार फुट पानी भर जाने से लोगों में आक्रोश नजर आया। ऐसे में जानकारी मिलने पर राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी भी मंदिर पहुंचे और जलभराव के बीच ही पुजारी व अन्य लोगों के साथ मंदिर में घंटा बजाकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने प्रशासन और नगरपालिका परिषद् के खिलाफ पानी में ही धरना शुरू कर दिया। 
जनकपुरी स्थित गौरीशंकर मंदिर के पुजारी देवेंद्र मिश्रा ने बताया कि वह पिछले 15 वर्षों से यहां पूजा-अर्चना कर रहे हैं, लेकिन हर साल बरसात में यही स्थिति देखने को मिलती है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पालिका, पार्षदों और यहां तक कि मंत्री कपिल देव अग्रवाल तक कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन किसी ने इस समस्या की गंभीरता को नहीं समझा। 
पुजारी देवेंद्र मिश्रा की आवाज पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी भी मंदिर पहुंचे और मंदिर परिसर में जमा पानी में ही खड़े होकर धरना शुरू कर दिया। इस अव्यवस्था पर उन्होंने कहा कि जब तक मंदिर से पानी नहीं निकलेगा, मैं यहीं खड़ा रहूंगा। नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप को इस हालत की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में बताया कि मंदिर में हर सावन के महीने में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जल चढ़ाने आते हैं, लेकिन ऐसी स्थिति में भगवान की सेवा बाधित हो रही है। उन्होंने कहा कि मोहल्ले के लोग इतने सक्षम नहीं हैं कि मंदिर के पुनर्निर्माण में मदद कर सकें। जब तक मंदिर की स्थिति सुधारी नहीं जाती, हम यहीं जल में खड़े रहकर आराधना करेंगे और सावन मास की पूजा भी ऐसे ही करेंगे। इस बीच उन्होंने नगरपालिका की ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह से भी फोन पर बातचीत कर समस्या की जानकारी दी और आंदोलन की चेतावनी दी गई। ईओ ने तत्काल ही पानी निकालने की व्यवस्था का भरोसा दिया। इस बीच समाजसेवी मनीष चौधरी और पुजारी देवेंद्र मिश्रा ने प्रशासन से मांग की है कि मंदिर के लिए स्थायी जलनिकासी व्यवस्था बनाई जाए और इसके जीर्णाेद्धार को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि गौरीशंकर मंदिर धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण है, इस ओर खुद जिलाधिकारी को संज्ञान लेकर यहां पर समस्या का समाधान स्थाई रूप से कराना चाहिए। हम खुद भी क्षेत्र के लोगों को साथ लेकर जिलाधिकारी से मिलकर यह मांग रखेंगे।

Thursday, June 26, 2025

राज्य महिला आयोग, उ0प्र0 की मा0 सदस्य श्रीमती सपना कश्यप द्वारा महिलाओं संबंधी प्रकरणों में की गई जनसुनवाई

राज्य महिला आयोग, उ0प्र0 की मा0 सदस्य श्रीमती सपना कश्यप द्वारा महिलाओं संबंधी प्रकरणो में की गई जनसुनवाई...........................
महिला थाना, बुढाना का किया गया निरीक्षण..............................
बी0आर0सी0 बुढाना में संचालित आधार पंजीकरण/अद्यतन केन्द्र का किया गया निरीक्षण..................
एक पेड माँ के नाम अभियान के अन्तर्गत निरीक्षण भवन बुढाना में किया गया वृक्षारोपण-------------------
वृक्षारोपण में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को मा0 महोदया द्वारा उपहारस्वरूप छाते भेंट किये गये --------------------------------------------------
   आज दिनांक-25.06.2025 को राज्य महिला आयोग, उ0प्र0 की मा0 सदस्य श्रीमती सपना कश्यप का जनपद मुजफ्फरनगर की तहसील बुढाना में आगमन पर पुलिस अधीक्षक अपराध, उप जिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, क्षेत्रिये वनाधिकारी एवम खण्ड में शिक्षा अधिकारी द्वारा  पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया स्वागत। समाजसेवियों/ व्यापारियों तथा छात्राओं  द्वारा सम्मान प्रतीक एवम शॉल भेंटकर किया गया अभिनन्दन-----------------------------------
मा0 महोदया द्वारा तहसील बुढाना के सभागार में महिलाओं संबंधी प्रकरणों में जनसुनवाई की गयी। मा0 महोदया के समक्ष कुल 10 प्रार्थना पत्र/शिकायती पत्र प्राप्त हुये, जिसमें मा0 महोदया द्वारा संबंधित अधिकारियों को उक्त प्रकरणों को समयान्तर्गत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया एवं पूर्व में प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा भी की गयी। तहसील बुढाना में भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मा0 महोदया द्वारा बी0आर0सी0 बुढाना में संचालित आधार पंजीकरण/अद्यतन केन्द्र का निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत महिला थाना बुढाना का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष को महिला संबंधित प्रकरणों में उचित दिशा—निर्देश दिये गये। 
       *एक पेड माँ के नाम* अभियान के अन्तर्गत मा0 महोदया द्वारा निरीक्षण भवन बुढाना के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में बुढाना ब्लॉक प्रमुख प्र. श्री विनोद मलिक,अधिकारीगणों, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, समाज सेवियों/ व्यापारियों एवं छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया। 
   तहसील सभागार, बुढाना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, अपराध श्रीमती इंदु​ सिद्धार्थ, उप जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा यादव, पुलिस उपाधीक्षक बुढाना श्री गजेन्द्र पाल सिंह, पुलिस उपा​धीक्षक फुगाना सुश्री ऋषिका सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 दिव्या, तहसीलदार श्री महेन्द्र यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शक्ति सरन श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री संजय कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती किरण यादव, ​डिप्टी जेलर दीपक सिंह, क्षेत्रीय वनाधिकारी श्री सुशील कुमार, नायब तहसीलदार श्री अमन कुमार, महिला थानाध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा, थाना प्रभारी बुढाना श्री आनन्द देव मिश्रा, बाल कल्याण समिति सदस्य डॉ राजीव कुमार,डॉ सोनू,  श्रीमती पूजा नरूला, संरक्षण अधिकारी नीना त्यागी, सूपरवाईजर समाज कल्याण विभाग एवं संबंधित अधिकारीगण/कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर समाज सेवी/व्यापारी श्री सतीश गोयल, श्री मनोज गर्ग, श्री ओजस्व तायल, श्री अजय गोयल, श्री संजीव लीलाधर उपस्थित रहे।
 उक्त कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन कार्यालय से ​सचिन कुमार, संजय कुमार, नाथीराम आदि एवं आर्य कन्या इण्टर कालेज बुढाना से शिक्षिका राखी एवं छात्राओं, वन विभाग रेंज बुढाना से वन दरोगा अंसी लाल एवं स्टॉफ द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Saturday, June 21, 2025

शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया


शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज में आज  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया 

योग: स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम  
शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज में 21 जून 2025 दिन शनिवार को भारतीय योग संस्थान के तत्वाधान मे  ग्यारहवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मे *योग संगम* अत्यंत उत्साह व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय प्रांगण में आयोजित सामूहिक योग सत्र में छात्राओं  ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत सूर्य नमस्कार एवं प्रार्थना के साथ हुई। प्रशिक्षित अध्यापिकाओं की देखरेख में प्रतिभागियों ने विभिन्न योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान क्रियाएँ कीं।

 योगाभ्यास के पश्चात  प्रधानाचार्या श्रीमती उषा अस्थाना   ने अपने संबोधन में कहा कि "योग भारत की अमूल्य धरोहर है जो स्वस्थ जीवन की कुंजी है। छात्राओं को प्रारंभ से ही योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।" इस अवसर पर राज अकेडमी की प्रधानाचार्य सानिया मिर्जा भी उपस्थित रही।
उन्होंने बताया कि “योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मन को भी शांत व एकाग्र बनाता है।”
कार्यक्रम के सफल आयोजन मे विद्यालय की सभी अध्यापिकाओं श्रीमती रिंकी रानी ,शिवानी अरोरा,आदेश, अंजलि ,ज्योति त्रिपाठी, ललिता शर्मा ,गीता देवी ,तनु सैनी आदि का सहयोग रहा। 

महेंद्र सिंह सैनी ने बताया विद्यालय द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम योग के प्रति जागरूकता फैलाने और छात्राओं  के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास रहा और इसे अत्यंत लाभकारी बताया।


योग दिवस पर विशेष : इरफ़ान अब्बासी के प्रतिष्ठान पर योग का प्रेरणादायक आयोजन

*योग दिवस पर विशेष, इरफ़ान अब्बासी के प्रतिष्ठान पर योग का प्रेरणादायक आयोजन*।
21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर युवा समाजसेवी इरफ़ान अब्बासी के प्रतिष्ठान पर एक प्रेरणादायक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल योगाभ्यास करना था, बल्कि समाज को यह महत्वपूर्ण संदेश देना भी था कि "निरोगी जीवन की कुंजी योग है।"
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः योगासन और प्राणायाम से हुई, जहाँ उपस्थित लोगों ने तन-मन की शुद्धि का अनुभव किया। इस अवसर पर *लेखक एवं सामाजिक कार्यकर्ता नादिर राणा, समाजसेवी बबलू शर्मा, और एडवोकेट शुभम राठी*  विशेष रूप से उपस्थित रहे और पूरे मनोयोग से योग अभ्यास में भाग लिया।
इरफ़ान अब्बासी ने इस आयोजन के माध्यम से युवाओं को यह संदेश देने का प्रयास किया कि जब तक हम अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग नहीं होंगे, तब तक समाज की सेवा भी पूर्ण रूप से नहीं कर सकते। उन्होंने कहा,
"योग सिर्फ शारीरिक क्रिया नहीं, यह आत्मा को जोड़ने की साधना है। आज के भागदौड़ भरे जीवन में योग हमें संतुलन देता है और मानसिक शांति प्रदान करता है।"
कार्यक्रम में वक्ताओं ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति ने विश्व को जो सबसे बड़ा उपहार दिया है, वह योग है। आज जब आधुनिक जीवनशैली के कारण रोग और तनाव बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में योग को अपनाकर हम स्वस्थ और संतुलित जीवन जी सकते हैं।
इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों और युवाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और संकल्प लिया कि वे प्रतिदिन योग करके न केवल खुद को स्वस्थ रखेंगे, बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।
इस प्रकार योग दिवस का यह आयोजन सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का प्रतीक बन गया।
"स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन निवास करता है, और योग ही वह सेतु है जो इस संतुलन को संभव बनाता है।"
इरफ़ान अब्बासी और उनकी टीम की यह पहल निस्संदेह समाज के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है।

भारत विकास परिषद समृद्धि मुज़फ्फरनगर* द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

*भारत विकास परिषद समृद्धि मुज़फ्फरनगर* द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन ज़िला समिति मुज़फ्फरनगर के साथ भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर एव शाखा द्वारा ग्रैन चैम्बर पब्लिक स्कूल(जूनियर विंग) में किया। हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरी दुनियाभर में मनाया जाता है। भारत ने पूरी दुनिया को विरासत के रूप में योगा के जरिए सेहत का तोहफा दिया है। योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि यह मन, शरीर और आत्मा के संतुलन की एक प्रक्रिया है, जो हमें तनावमुक्त, निरोग और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है।हम आज आधुनिक जीवनशैली को अपना कर इतने ज्‍यादा आराम पसंद हो गए हैं, कि अपने हाथों अपनी ही सेहत का नुकसान कर रहे हैं। वैसे योगा का महत्‍व अब लोग समझने लगे हैं और अच्‍छी सेहत के लिए इसे अपने दैनिक जीवन में शामिल कर चुके हैं। दिनांक 21.6.2025 को योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद् समृद्धि शाखा मुज़फ्फरनगर के सदस्यों ने जिला समिति मुज़फ्फरनगर के साथ संयुक्त शिविर *भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर* में सहभागिता करी, शाखा से 30 सदस्यों ने शिविर में अपनी उपस्थिति दी एव योग किया।जिसके पश्चात सभी सदस्य *ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल (जूनियर विंग)* में शाखा द्वारा आयोजित योग शिविर में एकत्रित हुए। *कार्यक्रम संयोजक शाखा संरक्षक श्री विनोद संगल जी* रहे। कार्यक्रम में *प्रांतीय गतिविधि संयोजक पर्यावरण श्री शिशुकान्त गर्ग जी* का सान्निध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के पश्चात सभी ने जलपान साथ किया। शाखा सचिव शरद ऐरन ने आज योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। पुरुष सदस्यो से श्री विनोद संगल, श्री सुरेंद्र अग्रवाल, श्री मोहनलाल मित्तल, श्री अरुण खेण्डलवाल, श्री नवीन सिंघल, डॉ प्रवेश कुमार (विकास रत्न), श्री पंकज बंसल, डॉ विनोद वर्मा, श्री विवेक वर्मा,श्री मनोज सेठी, श्री आशीष अग्रवाल,श्री अजय अग्रवाल जी, श्री अमर माहेश्वरी, श्री अजय अरोरा, श्री अचिन अग्रवाल,श्री बृजमोहन सिंघल,श्री शरद ऐरन, श्री प्रदीप गर्ग,श्री प्रदीप शर्मा उपस्थित रहे। महिला शक्ति से श्रीमती टीना अग्रवाल, श्रीमती अंजू शर्मा, श्रीमती रुचि गर्ग, श्रीमती रुचि गुप्ता उपस्थित रही।            
                                                                                                                                            अध्यक्ष - राजेश मित्तल
सचिव -शरद ऐरन    
कोषाध्यक्ष -अतुल ऐरन    
महिला सहभागिता- रुचि गुप्ता