Monday, April 28, 2025

भगवान परशुराम जयंती पर जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा शिव चौक पर शर्बत वितरण किया गया

(हम सबका दर्पण) 
मुजफ्फरनगर। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बैनर तले आज परशुराम जयंती पर शिव चौक पर मीठे शर्बत की छबील लगाकर  लोगों को शर्बत पिलाया। वरिष्ठ  व्यापारी नेता संजय मिश्रा एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा ने कहा कि नरसेवा ही नारायण सेवा है । पत्रकारों के संगठन द्वारा यह कार्य पुण्य का कार्य किया है जो सराहनीय है कल दोपहर पत्रकारों के राष्ट्रीय स्तर के संगठन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बैनर पर पत्रकारों ने शिव चौक पर भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में मीठे शर्बत की छबील लगाकर लगभग चार-पांच घंटे तक   आते जाते हजारों  राहगीरों को मीठे शर्बत  का वितरण किया। आयोजन को सफल बनाने में  संगठन के काजी अमजद अली,  डॉ. अनुज अग्रवाल, शरद शर्मा, रचित गोयल, शक्ति सिंह, मेहराब खान,नीरज कुमार,शिवा सिंघल, भरतवीर प्रजापति, कमल कुमार आदि रहे।
परशुराम जयन्ती के मुख्य अतिथि 
सपा नेता राकेश शर्मा ने  शिविर पर पहुँच कर  जल वितरण किया ।
अध्यक्ष संजय मिश्रा ने सफल आयोजन के लिए सभी संगठन के पदाधिकारीयो को बधाई दी 
कार्यक्रम में योगेन्द्र शर्मा, अनित शर्मा, रमन शर्मा हिमांशु शर्मा रजनीश शर्मा नीरज भारद्वाज, अमित वत्स अमित शास्त्री,आदि लोगो ने सराहना की और संगठन को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम संयोजक रचित गोयल ने सभी का धन्यवाद दिया ।
अंत में कार्यक्रम स्थल पर साफ़ सफाई भी की गईं।

Saturday, April 26, 2025

मंडलायुक्त अटल कुमार राय द्वारा शुकतीर्थ में दिलाई गई गंगा स्वच्छता की शपथ

(हम सबका दर्पण ब्यूरो)
मंडलायुक्त महोदय सहारनपुर मण्डल श्री अटल कुमार राय द्वारा शुकतीर्थ में दिलाई गई गंगा स्वच्छता शपथ -----------------------------------------------मंडलायुक्त महोदय के  नेतृत्व में  शुकतीर्थ में गंगा घाट  पर चलाया गया विशेष सफाई अभियान।                                  
-----------------------------------------------मंडलायुक्त महोदय,जिलाधिकारी, महोदय, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष,अपर जिला अधिकारी प्रशासन, विकास प्राधिकरण सचिव द्वारा साधु संतो, गंगा सेवा समिति के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों,स्वयं सेवी संस्थाओं एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों से संवाद कर सुझाव आमंत्रित किए गए एवं  माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशों के क्रम में शुक्रतीर्थ में कराए जा रहे  विकास कार्यों के वारे  में विस्तार से दी गई जानकारी।                                               
-------------------------------------------------- जिलाधिकारी महोदय द्वारा लाइव प्लांट भेंटकर किया गया मंडलायुक्त महोदय का स्वागत ------------------------------------------ मंडलायुक्त  द्वारा जिलाधिकारी की इस शानदार पहल को सराहा गया।                                                  
-----------------------------------------------------शुक्रतीर्थ में आयोजित आज के बेहतरीन आयोजन के लिए मंडलायुक्त  एवं जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उप जिलाधिकारी जानसठ तहसीलदार जानसठ एवं उनकी समस्त टीम को      दी गई बधाई।                                           --------------------------------------------------  आज मुजफ्फरनगर 26 अप्रैल 2025 को   मंडलायुक्त सहारनपुर मंडल श्री अटल कुमार राय, जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सुश्री कविता मीणा, अपर जिला अधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिंह,  विकास प्राधिकरण सचिव श्री कुंवर बहादुर सिंह,उप जिलाधिकारी जानसठ श्री जयेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी श्री संजय सिंह, तहसीलदार श्री सतीश चंद बघेल एवं जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं एवम  क्षेत्रवासीयों द्वारा शुकतीर्थ में गंगा घाट पर  श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया गया। 
शुक्रतीर्थ में जिलाधिकारी के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी जानसठ तथा तहसीलदार जानसठ  द्वारा  प्रत्येक रविवार को  निरन्तर विशेष सफाई अभियान  चलाया जा रहा है।
 मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा सफाई अभियान के अंतर्गत शुक्रतीर्थ क्षेत्र एवं घाटों पर श्रमदान कर साफ-सफाई की गई,जिससे आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का महत्वपूर्ण संदेश दिया। मंडलायुक्त ने कहा कि यह सफाई अभियान निरंतर  चलता  रहे, इस सफाई अभियान में सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर श्रमदान करने के लिए प्रेरित किया गया।                     
 उन्होंने कहा कि हर्ष का विषय है कि गंगा घाट पर सफाई अभियान में क्षेत्र एवं आसपास के सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। क्षेत्र वासियों द्वारा अभियान निरंतर रूप से चलाए जाने हेतु सराहना की गई ।
सभी क्षेत्रवासियों, श्रद्धालुओं,  संत महात्माओं ने आश्वासन दिया कि यह  अभियान निरंतर रूप से चलता रहेगा।
उक्त कार्यक्रम का संचालन समिति सदस्य डॉक्टर राजीव कुमार द्वारा किया गया उक्त  गंगा सफाई अभियान में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी,अधिशासी अधिकारी, एवं सफाई कर्मचारियों की टीम, तहसील जानसठ की राजस्व विभाग की टीम, तथा जनप्रतिनिधि एवं स्वयंसेवी संस्था तथा विभिन्न  विद्यालय स्वामी कल्याण देव कन्या इंटर कॉलेज, मेहर सिंह स्कूल, इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल, इंटर कॉलेज भोकरहेड़ी, संस्कृत विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा एन सी सी कैडेट्स एवं ग्राम प्रधानों तथा क्षेत्रवासियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

भारत विकास परिषद् समृद्धि मुज़फ्फरनगर द्वारा नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज में निःशुल्क नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

*भारत विकास परिषद् समृद्धि मुज़फ्फरनगर* द्वारा 26अप्रैल2025 को नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज, रुड़की रोड,मुज़फ्फरनगर में *निःशुल्क नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया*। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि *श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप जी(अध्यक्षा नगर पालिका परिषद मुज़फ्फरनगर) एवं श्री गौरव स्वरूप जी (प्रमुख समाजसेवी)* रहे। विशेष सानिध्य *श्री अचिन कंसल जी (प्रांतीय प्रभारी नेत्र चिकित्सा शिविर)* का मिला। इस अवसर पर  *श्री प्रवीण कुमार गुप्ता जी (जिला समन्वयक) श्री विशाल शर्मा जी (जिला सह-समन्वयक), श्री अकुल अग्रवाल जी (जिला मीडिया प्रभारी)* का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। *अतिविशिष्ट अतिथि श्री अभिनव गोयल जी* रहे। सभी अतिथियों का पटका पहनाकर सम्मान किया गया। श्री अभिनव गोयल जी की ओर से बच्चों को शीतल पेय वितरित किया गया जिसके लिए शाखा ने उनका आभार प्रकट किया। हमारी शाखा के सदस्यों और महिलाशक्ति द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया और साथ में स्कूल की *प्रधानाचार्या  श्रीमती सुमित्रा सिंह जी* का भी पटका पहना कर सम्मान किया गया। जांच शिविर में *वरदान धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय* प्रेमपुरी मुज़फ्फरनगर के सहयोग से स्कूल में लगभग 400 बच्चों की आंखों की जांच हुई, जिसमें लगभग 55 बच्चों की आंखों में ज्यादा कमी पाई गई जिसके इलाज के लिए वरदान धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय की ओर से बच्चों को माता पिता के साथ हॉस्पिटल आकर अपना निःशुल्क इलाज कराने के लिए कहा गया। इसके साथ ही हमारी शाखा के सदस्यों ने और नगर पालिका स्कूल की टीम ने भी अपनी आंखों की जांच कराई। शाखा अध्यक्ष श्री राजेश मित्तल जी द्वारा अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप जी एव स्कूल प्रबंधन एव सभी अध्यापिकाओं का धन्यवाद किया।  *कार्यक्रम चेयरमैन श्री अजय गुप्ता जी एवं श्री अजय अरोरा जी* रहे। शिविर में शाखा से पुरुष सदस्यों में श्री नवीन सिंघल,श्री राजेश मित्तल, श्री शरद ऐरन, श्री अचिन अग्रवाल, श्री पंकज बंसल, श्री विवेक मित्तल, श्री मनोज सेठी, डॉ सचिन जैन, श्री अजय गुप्ता, श्री अजय अरोरा, श्री बृजमोहन सिंघल, श्री गौरव अग्रवाल, श्री गौरव जैन उपस्थित रहे। महिलाशक्ति से श्रीमती अनुराधा मित्तल, श्रीमती स्वीटी बंसल उपस्थित रहे। अंत में शाखा सचिव श्री शरद ऐरन द्वारा सभी अतिथियों और सभी सदस्यों का सहयोग के लिए धन्यवाद  किया ।  
                                    

*अध्यक्ष - राजेश मित्तल**  
*सचिव  - शरद ऐरन* 
*कोषाध्यक्ष - अतुल ऐरन*
**महिला सहभागिता- रुचि गुप्ता*

कश्मीर के पहलगाम में हुए नरसंहार के विरोध में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा पाकिस्तान का पुतला फूंका गया

मुजफ्फरनगर। कल दिनांक 25-04-2025 को विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ताओं के द्वारा पहलगाम मे निर्दोष हिंदुओं के जिहादी मुस्लिमों के द्वारा धर्म पूछकर मारे जाने के विरोध में  मुस्लिम आतंकवाद की जड़ पाकिस्तान का पुतला फूंका तथा राष्ट्रपति महोदय जी से पाकिस्तान से इस कायराना हमले का बदला लेने का आग्रह किया और उन लोगों के खिलाफ भी कठोर कदम उठाने का आग्रह किया गया जो भारत में रहते हैं और मुस्लिम आतंकवाद को शरण देते हैं।

 कार्यक्रम में वीरेंद्र चौधरी जी (जिलाध्यक्ष),पीयूष राणा (विभाग संयोजक),राधेश्याम विश्वकर्मा (प्रांत कार्यकारिणी सदस्य)रवि चौधरी (जिला संयोजक), सोहनवीर सिंह( जिला मंत्री), प्रतीक शर्मा (जिला सह संयोजक), अजय जी (विभाग मंत्री), रेणुका जैन,ओमवीर चौहान,सतीश कौशिक, पं अमित तिवारी,संजय शर्मा,राकेश त्यागी, हरेंद्र राणा, आशीष प्रताप राणा, सन्नी, तरुण कुमार,ओजस गौड़,रवि पाल, मीनू उपाध्याय, सूर्यांश, अर्जुन मलिक, विशु पिन्ना, सुमित बजरंगी, दीपांकर गौतम, विकास गुर्जर, अंश, यश, हिमांशु, दीपांकर,सुमित शर्मा, , नरेश पांचाल, अंकित चौधरी, संदीप चौधरी, रक्षित चौधरी, रेणुका जैमिनी, रजनी बाला, गुड्डू, भोला विनायक संगम, शुभम ठाकुर,गुड्डू चौधरी, विक्रांत, प्रदीप वर्मा, शिवम् तोमर,आदि उपस्थित रहे।

ज़िला कांग्रेस ने पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध मे एक कैंडल मार्च निकाला



कल बिजनौर मे दिनांक 25-04-2025 ज़िला कांग्रेस ने पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध मे एक कैंडल मार्च निकाला जो जिला कांग्रेस कमेटी मुख्यालय से सिविल लाइन्स होते हुए शक्ति चौक स्व. श्री  लालबहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पहुंच कर वहाँ कैंडल लगाकर कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हमले में जान गंवाने वालों को 'कैंडल मार्च' निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की। 

यह मानवता के खिलाफ सबसे बड़ा अपराध है, जिसकी कोई माफी नहीं है।

कैंडल मार्च में उपस्थित  हैनरीता राजीव सिंह जी (जिलाध्यक्ष) श्रीमती ओमवती देवी जी (पूर्व सांसद) श्री आर के सिंह जी (पूर्व IAS) हुमायुं बेग जी (शहर अध्यक्ष) वसीम अकरम (एङ)
(ज़िलाध्यक्ष अल्पसंख्यक, बिजनौर), मीनू गोयल जी,जावेद अंसारी जी, चित्वन शर्मा जी, जी, अब्दुल समद जी, हुकुम सिंह जी,जफर मालिक जी, मो सलीम जी, प्रशांत गोयल जी,मुकीम अहमद जी, फ़ुरक़ान अंसारी जी, नदीम जमील जी, नाज़िम ज़बि जी, हकीम अल्वी जी,ज़ुल्फिकार जी, कमलेश भुइयार जी, नरपाल जी, सुरीता जी, शुशीला जी, हरीराज जी, चेतराम जी, सतपाल जी, इंतखाब ज़ैदी जी, क़ाज़ी आतिफ जी, ज़ीशान अंसारी जी,कल्लू जी, अनीस अहमद जी,निजामुद्दीन जी, नोविल जी, फेज़ान सिक्कु जी, नदीम जी, सिराजुद्दीन जी, अशरफ जी, नदीम अहमद जी, सुहैल खान जी, कैफ जी, सुहैल मंसूरी जी, परवेज़। नदीम मलिक नगर अध्यक्ष सिराजुद्दीन ‌, तविश् जी आरिश् जी, समर सिक्कु जी, शिव प्रकाश जी, यास्मीन जी, प्रतीक जी, करण जी, मुजम्मिल जी, नौशाद जी, जमशेद जी, बुद्धू चचा जी, व समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नरेश टिकैत ने मंत्री कपिल देव से की भेंट, आतंकवाद के मुद्दे पर सरकार को दिया किसानों का पूर्ण समर्थन

नरेश टिकैत ने मंत्री कपिल देव से की भेंट, आतंकवाद के मुद्दे पर सरकार को दिया किसानों का पूर्ण समर्थन

मुज़फ्फरनगर, 25 अप्रैल। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने आज नगर विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल से गांधीनगर स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। मंत्री कपिल देव ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर नरेश टिकैत ने मंत्री के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यह संदेश दिया कि देश का हर किसान आतंकवाद के मुद्दे पर सरकार के साथ पूरी मज़बूती से खड़ा है।

टिकैत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार को और अधिक कठोर कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा आतंकवाद देश की एकता और अखंडता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मेरा आग्रह है कि वे इस दिशा में निर्णायक कार्रवाई करें और आतंकवाद की जड़ों को उखाड़ फेंकें। आतंकवाद किसी भी रूप में हो, वह राष्ट्र की अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा के लिए खतरा है। हमारी सेना और सुरक्षाबल हर मोर्चे पर डटे हुए हैं, लेकिन अब वक्त है कि केंद्र सरकार निर्णायक और सख्त कदम उठाकर देश को आतंक के भय से पूर्ण रूप से मुक्त कराने के लिए ठोस नीति लागू करें।

टिकैत ने आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति की मांग करते हुए यह भी कहा कि आतंकवाद न केवल सीमाओं पर बल्कि अब आंतरिक क्षेत्रों में भी चुनौती बनता जा रहा है, जिसे अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने टिकैत के विचारों को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि वे इन सभी सुझावों और चिंताओं को संबंधित उच्चाधिकारियों और मंत्रालयों तक पहुँचाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार न केवल किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता देती है, बल्कि देश की सुरक्षा को सर्वोपरि मानती है।

Friday, April 25, 2025

राष्ट्रीय नौजवान जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित खेड़ा ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष लोगों हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया

मोदी जी पहलगाम आतंकवादी घटना को अंजाम देने वालों को ऐसी सजा देना जो उन की कल्पना से भी परे हो (सुमित खेड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष नौजवान जनता दल)

 राष्ट्रीय नौजवान जनता दल के अध्यक्ष सुमित खेड़ा ने आगे प्रेस बयान जारी करते हुए पहलगाम आतंकी हमले पर गहरा दुःख जताया  है और इस घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों की इतनी घटिया सोच को इतनी घटिया कार्य की  कड़ी निंदा की है  । उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी से गुजारिश की है  कि मोदी जी इस काम को करने वाले आतंकवादी संगठन को इतनी बड़ी सजा देना की जितनी बड़ी सजा उन्होंने कल्पना में भी ना सोची होगी । 
 उन्होंने देश के सभी राजनीतिक दलों से प्रार्थना की है कि इस आतंकवादी घटना पर कोई भी राजनीति न करें तथा पूरा देश कंधे से कंधा मिलाकर मोदी जी के साथ खड़ा रहे  ।
 उन्होंने अपने दल की तरफ से कहा है कि उनकी दुआएं मोदी जी के साथ हैं और उनकी प्रार्थना है कि मोदी जी इस आतंकवादी संगठन का सर्वनाश कर दें जैसा विनाश श्रीराम ने रावण का, भगवान कृष्ण ने कंस का तथा महाभारत में पांडवों ने कौरवों का किया था  हमारी ईश्वर से प्रार्थना है कि मोदी जी आप हमारी अपेक्षाओं को टूटने मत देना ।

शाहपुर कन्या इण्टर कालेज शाहपुर की हाई स्कूल/इंटर की छात्राओं का परीक्षा फल रहा शानदार

शाहपुर। शाहपुर की एकमात्र बालिकाओं की संस्था शाहपुर कन्या इण्टर कालेज शाहपुर की बोर्ड परीक्षा की हाई स्कूल/इण्टर की छात्राओं का परीक्षा फल रहा 95%
हाई स्कूल में सुहाना पुत्री रिजवान
ने सर्वाधिक 494अंक प्राप्त कर किया संस्था में प्रथम स्थान प्राप्त।
 जोया मालिक पुत्री दिलशाद ने  482 अंक प्राप्त द्वितीय स्थान, सानिया पुत्री शहजाद  ने  471       अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान,समीक्षा पुत्री देवानंद ने 454 अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान तथा मानसी पुत्री सतीश 441अंक प्राप्त कर         
पंचम स्थान प्राप्त कर संस्था का गौरव बढ़ाया। इण्टरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक 387अंक प्राप्त कर इकरा पुत्रीआसिफ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया 371अंक प्राप्त कर नबिया  पुत्री अब्दुल करीम  ने द्वितीय स्थान,369अंक प्राप्त कर अनअमता पुत्री शाकिब को ने तृतीय स्थान,361अंक प्राप्त कर इकरा पुत्री फैमुदीन  ने चतुर्थ स्थान तथा 357अंक प्राप्त कर अलीना पुत्री अखलीम ने पंचम स्थान कर संस्था को गौरवान्वित किया है। संस्था प्रबंधक अरविंद कुमार गुप्ता संस्था अध्यक्ष अजय भार्गव तथा प्रधानाचार्या ऊषा अस्थाना ने छात्राओं की इस सफलता पर उनको शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Thursday, April 24, 2025

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने धरना समाप्त कर कराया समाधान, साईं धाम के सामने नये स्थान पर सजेगा व्यवस्थित चाट बाजार


नगर पालिका कार्यालय, मुजफ्फरनगर के बाहर चाट बाजार के पुनर्स्थापन को लेकर चल रहे धरना-प्रदर्शन का सफल समाधान आज नगर विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के हस्तक्षेप से हुआ।

मंत्री जी ने धरनास्थल पर पहुंचकर दुकानदारों को मिठाई खिलाकर शांतिपूर्ण ढंग से धरना समाप्त कराया, तथा प्रशासन और दुकानदारों के बीच आपसी संवाद एवं सामंजस्य स्थापित करते हुए मामले का संतुलित हल निकाला।


मंत्री अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित एवं शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु चाट बाजार को रेलवे रोड स्थित साईं मंदिर के सामने स्थानांतरित किया जाए। यह निर्णय आमजन की सुविधा और नगर की सौंदर्यता को ध्यान में रखते हुए लिया गया।

मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि *चाट बाजार अब साईं धाम के सामने सुव्यवस्थित रूप से संचालित होगा।*

*प्रशासन आगामी दिनों में नए स्थान पर साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, पेयजल व अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।*

मंत्री जी ने दुकानदारों से अपील की कि वे प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें ताकि शहर को व्यवस्थित और सुसंस्कृत स्वरूप प्रदान किया जा सके।


उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प सदैव जनता के हितों की रक्षा एवं शहर के सर्वांगीण विकास की दिशा में है। यह निर्णय भी उसी भावना का हिस्सा है जिससे व्यापारियों को सम्मानपूर्वक स्थान मिले और आमजन को भी सुविधाजनक वातावरण।

नगरवासियों एवं व्यापार मंडल ने इस निर्णय का स्वागत किया है तथा मंत्री जी के इस तत्पर एवं समन्वयात्मक प्रयासों की सराहना की है।

Wednesday, April 23, 2025

तुगलकपुर कम्हेड़ा में 42 एकड़ में 63 करोड़ की लागत से निर्मित गौ अभ्यारण्य का लोकार्पण

तुगलकपुर कम्हेड़ा में 42 एकड़ में 63 करोड़ की लागत से निर्मित गौ अभ्यारण्य का लोकार्पण किया और 20 करोड रुपए की लागत से बनने वाले कृत्रिम गर्भाधान केंद्र और कृषक प्रशिक्षण केंद्र का किया शिलान्यास 
==============================



निराश्रित  गोवंशीय पशुओं को आश्रय देने का संस्थान बनवाया है जो पूरे देश में अपने आप में अनूठा है।
================================

मुजफ्फरनगर। दिनांक 22 अप्रैल 2025 केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि पूर्व केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री एवं मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद डॉ. संजीव बालियान ने मुजफ्फरनगर में काऊ सेंचुरी के रूप में निराश्रित  गोवंशीय पशुओं को आश्रय देने का संस्थान बनवाया है जो पूरे देश में अपने आप में अनूठा है। प्रदेश के पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि गो अभ्यारण्य को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जो कार्य किया जा रहे हैं वह अपने आप में अनुकरणीर है। दोनों मंत्रियों ने ग्राम तुगलकपुर कम्हेड़ा में 42 एकड़ में 63 करोड़ की लागत से निर्मित गौ अभ्यारण्य का लोकार्पण किया और 20 करोड रुपए की लागत से बनने वाले कृत्रिम गर्भाधान केंद्र और कृषक प्रशिक्षण केंद्र का शिलान्यास किया।
मुजफ्फरनगर के पुरकाजी ब्लॉक के ग्राम तुगलकपुर कम्हेड़ा में श्री गोवर्धन गौ सेवा समिति द्वारा आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल और उत्तर प्रदेश के पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह रहे इस अवसर पर प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर विधायक मिथिलेश पाल मंडल आयुक्त अटल कुमार राय जिलाधिकारी उमेश मिश्रा , मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने की। काऊ सेंचुरी परिसर में आयोजित जनसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर संजीव बालियान ने काऊ सेंचुरी ( गौ अभ्यारण) संचालन के लिए बनी श्री गोवर्धन गौ सेवा समिति के अध्यक्ष कुशपुरी मुख्य ट्रस्टी राकेश बिंदल सतीश गोयल एवं भीम कंसल समेत सभी ट्रस्टियो आजीवन सदस्यों एवं पदाधिकारी का धन्यवाद किया। इससे पूर्व यहां पहुंचे केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल प्रदेश के पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह और अन्य मंत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान के साथ बैलगाड़ी में बैठकर  गौ अभ्यारण ने परिसर में बने शेड का निरीक्षण करने पहुंचे उन्होंने छोटे बछड़े व गौवंशीय पशुओं को अपने हाथों से पुचकारा सहलाया। श्री गोवर्धन को सेवा समिति के अध्यक्ष कुश पुरी,  मुख्य ट्रस्टी भीम कंसल आदि ने उन्हें जानकारी दी। बाद में जनसभा स्थल पर पहुंचकर उनका स्वागत गोवर्धन गौ सेवा समिति के सदस्यों ट्रस्टियों एवं पदाधिकारी द्वारा किया गया। डॉ संजीव बालियान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव विपुल भटनागर द्वारा किया गया। अध्यक्ष कुशपुरी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पशुपालन विभाग में केंद्रीय राज्य मंत्री रहते हुए डॉक्टर संजीव बालियान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2022 में सड़क पर घूमने वाले निराश्रित पशुओं पर चिंता व्यक्त किए जाने के बाद काऊ सेंचुरी बनाने की परिकल्पना की और उनके प्रयासों से 7 महीने के समय में यह काऊ सेंचुरी बनकर तैयार हो गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि काऊ सेंचुरी बनाना जितना कठिन था उससे भी अधिक कठिन इसका संचालन करना था उन्होंने श्री गोवर्धन गौ सेवा समिति से जुड़े मुजफ्फरनगर के सभी उद्यमियों आजीवन सदस्यों एवं पदाधिकारी का धन्यवाद दिया जो लगातार अपना समय देकर इसका संचालन कर रहे हैं। डॉ संजीव बालियान ने कहा कि कृत्रिम गर्भाधान एवं कृषक प्रशिक्षण केंद्र बनने के बाद यहां 3 महीने का प्रशिक्षण किसानों के लिए बिल्कुल निशुल्क रहेगा और वह पशुपालन में डेयरी संचालन के संबंध में प्रशिक्षित होकर लाभप्रद कार्य कर सकेंगे। केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने आश्वासन दिया कि काऊ सेंचुरी के संचालन में उनका विभाग ने केवल पूरा सहयोग करेगा बल्कि उन्होंने यहां से प्रेरणा ली है और अपने लोकसभा क्षेत्र आगरा में भी वह ऐसी को सेंचुरी बनाकर लोगों के सहयोग से संचालित करने का संकल्प लेकर यहां से जा रहे हैं। प्रदेश के पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने पशुपालन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्म योगी है जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री जन्म योगी है दोनों का उद्देश्य गायों का संरक्षण गोवंश का संवर्धन करना है। उन्होंने कहा कि उनका विभाग  गौ अभयारण्य को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जो भी योजनाएं बनाई जाएगी उनका क्रियान्वयन करने में पीछे नहीं रहेगा उन्होंने पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान को काऊ सेंचुरी बनवाने के लिए धन्यवाद भी दिया। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि मैं डॉक्टर संजीव बालियान को इस बात के लिए धन्यवाद देते हैं कि उनके पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र में काऊ सेंचुरी का निर्माण कराया गया। उन्होंने कहा कि निराश्रित पशुओं की समस्या को सेंचुरी संचालन के बाद से मुजफ्फरनगर में काफी दूर हो गई है और जब 5000 पशुओं की क्षमता वाली काऊ सेंचुरी में अभी और पशु आएंगे तो यह समस्या पूरी तरह से दूर हो जाएगी उन्होंने लोगों से काऊ सेंचुरी संचालन में सहयोग देने की अपील भी की। प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी गौ अभ्यारण का निर्माण कराने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान को बधाई देते हुए कहा कि उनके द्वारा जिस कार्य का संकल्प लिया जाता है वह उसे पूरा करके ही दम लेते हैं इसका उदाहरण 63 करोड़ की लागत से 42 एकड़ में बनी यह काऊ सेंचुरी है। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने भी मुजफ्फरनगर में काऊ सेंचुरी निर्माण होने और 20 करोड रुपए की लागत से कृत्रिम गर्भाधान केंद्र एवं कृषक प्रशिक्षण केंद्र का शिलान्यास होने पर खुशी जताते हुए कहा कि भविष्य में यह को सेंचुरी पूरे देश में रोल मॉडल की तरह जानी जाएगी और इससे प्रेरणा लेकर अन्य जनपदों में भी इस तरह गौ अभ्यारण्य का निर्माण होगा। कार्यक्रम में विधायक मिथिलेश पाल पूर्व विधायक उमेश मलिक, महिला आयोग की सदस्य सपना कश्यप, नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, वरिष्ठ भाजपा नेता आयुष बोर्ड के पूर्व चेयरमैन डॉक्टर सुभाष शर्मा, गीता जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, श्री गोवर्धन गौ सेवा समिति आदि मौजूद रहे।

Tuesday, April 22, 2025

विश्व पृथ्वी दिवस पर रोटरी सखी ने नक्षत्र वाटिका में रोटरी गर्वनर पायल गौर द्वारा कराया पौधारोपण

(हम सबका दर्पण)
शाहपुर । विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज में स्थापित नक्षत्र वाटिका में पौधारोपण किया गया।

रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर सखी द्वारा मंडल 3100 की रोटरी गर्वनर (26-27) रो. पायल गर्वनर गौर का रोटरी अध्यक्ष नीलम गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष शिवानी अरोरा ने बुके प्रदान कर  स्वागत किया. इस अवसर पर रो. लेफ्टीनेंट गवर्नर अनिल प्रकाश बंसल की गरिमामयी उपस्थित में विद्यालय प्रबंधक अरविंद गुप्ता, प्रधानाचार्य  उषा अस्थाना, सानिया मिर्जा ने मुख्य अतिथि रो. पायल गौर का भव्य स्वागत किया।
नक्षत्र वाटिका में वृक्षारोपण से  पूर्व रो. पायल गौर, मिडटाउन अध्यक्ष रो. कौशल अग्रवाल, सचिव रो. नरेश शर्मा ने विद्यालय के संस्थापक स्व. डा. राजपाल गुप्ता को पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।मुख्य अतिथि रो. पायल गौर ने हाल में ही में स्थापित कम्प्यूटर लैब एवं डिजीटल क्लास रूम का भी अवलोकन किया तथा विद्यालय की छात्राओं को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर रोटरी क्लब मिडटाउन के अध्यक्ष कौशल अग्रवाल ने छोटे बच्चों की डिजिटल क्लास रूम के लिये एल.ई.डी. टीवी  देने की भी घोषणा की।

(अरविंद गुप्ता) प्रबन्धक

पत्रकारों के हितों की सुरक्षा में "संयुक्त पत्रकार महासभा" एक नई उम्मीद

पत्रकारों के हितों की सुरक्षा में "संयुक्त पत्रकार महासभा" एक नई उम्मीद

मुजफ्फरनगर। भारत सरकार द्वारा पंजीकृत संयुक्त पत्रकार महासभा, पत्रकारों के अधिकारों और हक़ों की आवाज़ उठाने हेतु एक महत्वपूर्ण सदस्यता अभियान चला रही है। यह संयुक्त पत्रकार महासभा न केवल पत्रकारों को एकजुट करने का कार्य कर रही है, बल्कि उनके मुद्दों को सरकार तक पहुँचाने में भी संलग्न है। 

इस संयुक्त पत्रकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सरताज अहमद, जो मुजफ्फरनगर के निवासी हैं, उन्होंने अपने कुशल नेतृत्व और अपार प्रयासों के माध्यम से पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के लिए एक नई दिशा दी है। सरताज अहमद की दूरदर्शिता और नेतृत्व ने संयुक्त पत्रकार महासभा को एक मजबूत मंच प्रदान किया है, जहां पत्रकार अपनी समस्याओं को साझा कर सकते हैं और उनके समाधान के लिए कलेक्टिवली  प्रयास कर सकते हैं। उनकी मेहनत और समर्पण ने न केवल संयुक्त पत्रकार महासभा की संरचना को सुदृढ़ किया है, बल्कि पत्रकारों के लिए एक आशा की किरण भी प्रदान की है।

संयुक्त पत्रकार महासभा की व्यापक पहल ने देशभर से पत्रकारों को एक मंच पर लाकर उनकी समस्याओं को समझने और समाधान खोजने का प्रभावी प्रयास किया है। अब तक लगभग 500 पत्रकार विभिन्न जनपदों और राज्यों से इस महासभा में शामिल हो चुके हैं, जो दर्शाता है कि इस संगठन ने पत्रकारों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उन्हें एक ठोस सहारा प्रदान किया है। 

सरताज अहमद के नेतृत्व में, संयुक्त पत्रकार महासभा ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों के साथ संवाद स्थापित करने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। हाल ही में, किसानों के मसीहा नरेश टिकैत और कई पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को सम्मान पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया है। यह कदम पत्रकारों की महत्वता और उनकी समस्याओं को समाज में उजागर करने में महत्वपूर्ण साबित हुआ है।

इसके अलावा, कैराना से स्वतंत्र पत्रकार गुलवेज आलम भी महासभा में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी के पद पर विराजमान हैं। उनके नेतृत्व में, संयुक्त पत्रकार महासभा ने मीडिया से जुड़ी चुनौतियों को समझने, उन पर विचार-विमर्श करने और योग्य समाधान निकालने का कार्य किया है। गुलेवेज आलम की सक्रियता और ज्ञान पत्रकारों की आवाज़ को और भी गतिशील बनाने में मदद कर रहा है।

संयुक्त पत्रकार महासभा ने यह साबित कर दिया है कि पत्रकारिता केवल एक पेशा नहीं, बल्कि यह समाज का दर्पण है। इस संगठन के माध्यम से, पत्रकारों की समस्याएँ उठाई जा रही हैं, और यह संगठन उनके हक़ की लड़ाई में एक सशक्त मंच प्रदान कर रहा है। 

सरताज अहमद के अद्वितीय नेतृत्व और उनकी लगातार मेहनत के कारण, संयुक्त पत्रकार महासभा ने पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के लिए जी-जान से संघर्ष किया है। संयुक्त पत्रकार महासभा ने केवल आवाज़ उठाई है, बल्कि पत्रकारों को समाधान की दिशा में प्रेरित करने का कार्य भी किया है। 

सरकारी अधिकारियों और अन्य उल्लेखनीय व्यक्तियों के साथ संवाद स्थापित कर, सरताज अहमद और उनकी टीम ने यह सुनिश्चित किया है कि पत्रकारों के मुद्दे गंभीरता से लिए जाएं। इस प्रकार, संयुक्त पत्रकार महासभा पत्रकारों के हक़ों के लिए एक नई उम्मीद बनकर उभरी है। 

इस संयुक्त पत्रकार महासभा के प्रयासों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने की उम्मीद है। अब समय है कि सभी पत्रकार इस संयुक्त पत्रकार महासभा के साथ खड़े हों और एकजुट होकर अपनी आवाज़ को और भी मजबूती प्रदान करें। सरताज अहमद और उनकी टीम के इन प्रयासों की सराहना करते हुए, हम सभी को एकजुट होकर इस आंदोलन का समर्थन करना चाहिए, जिससे पत्रकारिता की गरिमा और उनके अधिकारों की रक्षा की जा सके।

Monday, April 21, 2025

चाट विक्रेताओं को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत), शिवसेना एवं राष्ट्रीय नौजवान जनता दल के साथ-साथ कांग्रेस का भी समर्थन

*चाट बाज़ार दुकानदारों के समर्थन में  उतरी  कांग्रेस*
 राष्ट्रीय नौजवान जनता दल के अध्यक्ष सुमित खेड़ा के प्रयास  के बाद कांग्रेस ने दिया धरने को अपना समर्थन ।
 बताते चलें कि कल दोपहर सुमित खेड़ा ने कांग्रेस नेता अब्दुल्ला आरिफ को सारी स्थिति बताते हुए चाट विक्रेता संघ के समर्थन में आने के लिए निवेदन किया था सुमित खेड़ा धरने के पहले दिन से ही चाट विक्रेता संघ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं ।

मुजफ्फरनगर । टाउनहॉल के बाहर नगरपालिका द्वारा चाट ठेला दुकानदारों के मनमाने तरीके से हटाए जाने  के विरोध में चल रहे धरने के छटें दिन *कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष / प्रदेश सचिव  अब्दुल्ला आरिफ* ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धरना स्थल पहुंचकर  अपना समर्थन दुकानदारों को दिया । उन्होंने कहा नगर पालिका दुकानदारों को बेहतर स्थान दे जो की शहर के बीच हो जहाँ लोगों को आने-जाने में असुरक्षित महसूस ना हो और ऐसी जगह पर ही व्यापार संभव होता है जहाँ बहन बेटिया निसंकोच जा सके नहीं तो नगर पालिका परिसर के ग्राउंड में इनकी व्यवस्था कराई जाए नगर के नागरिकों का ध्यान रखना पालिका का कर्तव्य है  यदि नगर पालिका उचित फैसला नहीं लेता तो पालिका परिसर में हज़ारों लोगो की संख्या में धरना दिया जाएगा । पीड़ितों को न्याय दिलाने में कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी इस अवसर पर अब्दुल्ला आरिफ के साथ पूर्व कार्यवाहक ज़िला अध्यक्ष  राकेश पुंडीर सेवादल नगर अध्यक्ष मुकुल शर्मा यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष आकाश त्यागी प्रदेश सचिव मौहम्मद वाहिद सोशल मीडिया शहर अध्यक्ष रिजवान सिद्दीकी सभासद अब्दुल सत्तर सभासद नौशाद कुरैशी नरेश भारती सतीश शर्मा जोन उपाध्यक्ष सेवा दल अमान उल हक जिला सचिव नासिर सिद्दीकी नरेंद्र कश्यप फरदीन ख़ान विकलांग कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष शादाब अंसारी सैयद अदनान काशिफ़ रजा इरम अली आदि मौजूद रहे।

Sunday, April 20, 2025

गंगा घाट, शुकतीर्थ में "अंतरराष्ट्रीय योग दिवस - 2025" के उपलक्ष्य में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन

* गंगा घाट, शुकतीर्थ में "अंतरराष्ट्रीय योग दिवस - 2025" के उपलक्ष्य में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन --------------------------------------------  शुकतीर्थ, जनपद मुज़फ्फरनगर में गंगा घाट पर मुख्य अतिथि श्रीमती वंदना वर्मा, माननीय सदस्य विधान परिषद की अध्यक्षता में 'मानसिक एवम शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए योग" कार्यक्रम की शानदार शुरुआत --------------------------------------------  उपजिलाधिकारी जानसठ श्री जयेन्द्र सिंह एवम  तहसीलदार जानसठ श्री सतीश चंद बघेल द्वारा कार्यक्रम अतिथि श्रीमती वंदना वर्मा को पगडी पहनाकर एवम पटका भेंटकर किया गया स्वागत एवम अभिनन्दन -------------------------------------------- योग को दिनचर्या में करें शामिल:::::::::::::::::: श्रीमती वंदना वर्मा -------------------------------------------- जिलाधिकारी महोदय श्री उमेश मिश्रा के निर्देशन में योग के  प्रचार - प्रसार एवम जन जागरूकता हेतु योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन --------------------------------------------  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2015 से 2025 तक एक भव्य उत्सव का रूप ले चुका है। --------------------------------------------  "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग"  की थीम के साथ मनाया जाएगा "अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025" ------------------–-- ----------------------  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की 10 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में  2025 में 10 अनोखे सिग्नेचर इवेंट योग संगम, योग बन्धन, योग पार्क, योग समावेश, योग प्रभाव, योग कनेक्ट, हरित योग,योग अनप्लगड, योग महाकुम्भ एवम संयोग को किया जाएगा शामिल -------------------------------------------- जिला प्रशासन एवम इण्डियन योग एसोसिएशन, यू पी स्टेट चैप्टर कमेटी द्वारा किया गया योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन ------------------------------------------- योग इंस्ट्रक्टर श्रीमती सीमा सिंह एवम कु. निधि द्वारा उपस्थित सभी को कराया गया योगाभ्यास --------------------------------------------   योगाभ्यास कार्यक्रम में उपस्थित सभी को डॉ राजीव कुमार द्वारा  अष्टांग योग के विषय में दी गई जानकारी        ---------------------- ---------------------- उक्त योगाभ्यास कार्यक्रम में  ग्राम प्रधान श्री राजपाल सैनी, मण्डल अध्यक्ष श्री अरुण पाल, श्री विनोद पंडित, नायब तहसीलदार श्री बृजेश सिंह एवम तहसील जानसठ की राजस्व विभाग की टीम, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय ब्लॉक मोरना की शिक्षक अलका, रफत, बालिकायें एवम अन्य क्षेत्रवासियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उपजिलाधिकारी जानसठ एवम तहसीलदार जानसठ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी का  आभार व्यक्त किया गया।

थाना खालापार पुलिस द्वारा अवैध शस्त्रों की खरीद फरोख्त करने वाले 11 अभियुक्तगण गिरफ्तार


❇️ *थाना खालापार पुलिस द्वारा अवैध शस्त्रों की खरीद फरोख्त करने वाले 11 अभियुक्तगण गिरफ्तार।*

❇️ *गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 08 अवैध पिस्टल, 03 तमंचे, 06 कारतूस, 11 मोबाईल फोन, 02 कार व 01 मोटरसाईकिल बरामद।*

अवगत कराना है जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध शस्त्रों की खरीद फरोख्त करने वाले अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजू कुमार साव के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना खलापार श्री महावीर सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में दिनांक 18/19.04.2025 को रात्रि को थाना खालापार पुलिस द्वारा अवैध शस्त्रों की खरीद फरोख्त/व्यापार करने वाले 11 अभियुक्तगण को मुखबिर की सूचना पर शामली रोड पर बने नये फ्लाई ओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 08 अवैध पिस्टल, 03 तमंचे, 06 कारतूस, 11 मोबाईल फोन, 02 कार व 01 मोटरसाईकिल बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खालापार पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 18/19.04.2025 को थाना खालापार पुलिस संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग कर रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि अवैध शस्त्रों का व्यापार करने वाले कुछ लोग अवैध शस्त्र बेचने के लिये शामली रोड पर बने नये फ्लाई ओवर के नीचे एकत्रित होने वाले हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंची तो वहां पर 02 गाडी व 01 मोटरसाईकिल खडी थी तथा कुछ संदिग्ध लोग मौजूद थे। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण की घेराबन्दी की गयी तथा अभियुक्तगण को भागने का मौके दिये बिना आवश्यक बल प्रयोग कर 11 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 08 अवैध पिस्टल, 03 तमंचे, 06 कारतूस, 11 मोबाईल फोन, 02 कार व 01 मोटरसाईकिल बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खालापार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 71/2025 धारा 3/5/9/25/26(2)/29/35 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-* 
*1-* रोबिन पुत्र सुभाष निवासी शोबापुर थाना कंकरखेडा जिला मेरठ
*2-* रोहित पुत्र सुभाष निवासी शोबापुर थाना कंकरखेडा जिला मेरठ ।  
*3-* अभय पुत्र राजकुमार निवासी मौहल्ला मंडी चमारान सरधना थाना सरधना जिला मेरठ । 
*4-* विशाल पुत्र पवन कुमार निवासी भमोरी थाना सरधना जनपद मेरठ ।
*5-* विशु पुत्र वीरेन्द्र निवासी मौहल्ला मंडी चमारान सरधना थाना सरधना जिला मेरठ । 
*6-* कर्ण पुत्र कुशलपाल निवासी रेडाकला थाना बडगाँव जिला सहारनपुर । 
*7-* कबीर पुत्र खुर्शीद निवासी मौहल्ला सैठपुरी भौकरहेडी थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर । 
*8-* विवेक पुत्र कुलदीप निवासी गोटका सरूरपुर मेरठ । 
*9-* प्रमोद पुत्र वीर सिंह निवासी गोटका सरूरपुर मेरठ । 
*10-* जितेन्द्र पुत्र वीर सिंह निवासी मुजाहिदपुर थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर । 
*11-* उजैफा पुत्र सरताज निवासी मौहल्ला लाल मौहम्मद थाने के पीछे थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर । 

*बरामदगी-*
✅ 08 अवैध पिस्टल .32 बोर
✅ 03 अवैध तमंचे 315 बोर
✅ 04 जिन्दा कारतूस .32 बोर
✅ 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
✅ 01 ब्रेजा कार यूपी15 ईएस 3576 (अवैध शस्त्रों के परिवहन में प्रयुक्त)
✅ 01 वैगन-आर कार यूपी15 ईएम 7655(अवैध शस्त्रों के परिवहन में प्रयुक्त)
✅ 01 यामहा आर-15 मोटरसाईकिल यूपी15 ईके 6581(अवैध शस्त्रों के परिवहन में प्रयुक्त)
✅ 11 मोबाईल फोन (विभिन्न कम्पनियों के)

*गिरफ्तार अभियुक्त विशाल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1-* मु0अ0सं0 148/25 धारा 3/25 आयुद्ध अधि0 व 112 बीएनएस थाना सरधना मेरठ
*2-* मु0अ0सं0 337/22 धारा 147/148/506 भादवि थाना सरधना मेरठ
*3-* मु0अ0सं0 157/24 धारा 336/504/506 भादवि  थाना सरधना मेरठ
*4-* मु0अ0सं0 467/22 धारा 307/323/341/352/354/386/392/411/504/506 भादवि व 7/8 पो0 अधि0 थाना *सरधना मेरठ
*5-* मु0अ0सं0 434/23 धारा 3/25 आयुद्ध अधि0 व 120 बी /395/412 भादवि थाना को0देहात बु0शहर
*6-* मु0अ0सं0 451/23 धारा 3/25 आयुद्ध अधि0 थाना को0देहात बु0शहर 
*7-* मु0अ0सं0- 71/2025 धारा 3/5/9/25/26(2)/29/35 आयुध अधिनियम थाना खालापार, मुजफ्फरनगर

*गिरफ्तार अभियुक्त अभय उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1-* मु0अ0सं0 612/23 धारा 147/148/323/504/506 भादवि थाना सरधना मेरठ
*2-* मु0अ0सं0 148/25 धारा 3/25 आयुद्ध अधि0 व 112 बीएनएस थाना सरधना मेरठ
*3-* मु0अ0सं0 297/22 धारा 147, 307, 323, 504, 506 भादवि थाना सिहानी गेट गाजियाबाद
*4-* मु0अ0सं0- 71/2025 धारा 3/5/9/25/26(2)/29/35 आयुध अधिनियम थाना खालापार, मुजफ्फरनगर 

*गिरफ्तार अभियुक्त रोबिन उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1-* मु0अ0सं0 219/2019 धारा 120-B, 147, 201, 302, 394, 411 भादवि थाना कंकरखेडा मेरठ 
*2-* मु0अ0सं0 1381/2018 धारा 120-B, 147, 148, 149, 302, 307 भादवि थाना कंकरखेडा मेरठ
*3-* मु0अ0सं0 180/24 धारा 3/25 आयुद्ध अधि0 थाना लोहियानगर मेरठ
*4-* मु0अ0सं0- 71/2025 धारा 3/5/9/25/26(2)/29/35 आयुध अधिनियम थाना खालापार, मुजफ्फरनगर

*गिरफ्तार अभियुक्त रोहित उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1-* मु0अ0सं0 363/2018 धारा 143, 147, 148, 149, 307, 336, 337, 342, 395, 427, 436, 504, 506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व ¾ सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधि0 थाना कंकरखेडा मेरठ 
*2-* मु0अ0सं0 1381/2018 धारा 120-B, 147, 148, 149, 302, 307 भादवि थाना कंकरखेडा मेरठ
*3-* मु0अ0सं0 101/24 धारा 147/323/504/506 भादवि थाना फलावदा मेरठ
*4-*  मु0अ0सं0- 71/2025 धारा 3/5/9/25/26(2)/29/35 आयुध अधिनियम थाना खालापार, मुजफ्फरनगर

*गिरफ्तार अभियुक्त कर्ण उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1-* मु0अ0सं0 242/2023 धारा 3/25/27 आयुद्ध अधि0 थाना देवबन्द सहारनपुर
*2-* मु0अ0सं0 200/23 धारा 307/323/504 भादवि थाना देवबन्द सहारनपुर
*3-* मु0अ0सं0- 71/2025 धारा 3/5/9/25/26(2)/29/35 आयुध अधिनियम थाना खालापार, मुजफ्फरनगर

*गिरफ्तार अभियुक्त कबीर उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1-* मु0अ0सं0 37/2020 धारा 147/148/307/323/452 भादवि थाना भोपा मुजफ्फरनगर 
*2-* मु0अ0सं0- 71/2025 धारा 3/5/9/25/26(2)/29/35 आयुध अधिनियम थाना खालापार, मुजफ्फरनगर

*पूछताछ का विवरण-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त विशाल उपरोक्त द्वारा बताया गया हमारा एक संगठित गिरोह है । इस गिरोह के माध्यम से हम लोग अवैध शस्त्रों की खरीद फरोख्त का कार्य करते हैं तथा अवैध शस्त्रों को बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं। मैं व मेरे साथी अभय व विशु अवैध शस्त्रों को बेचने का कार्य करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त कबीर, प्रमोद व उजैफा हमारे पुराने ग्राहक हैं तथा हमसे अवैध शस्त्र खरीदते रहते हैं तथा खरीदे गये शस्त्रों को आगे विभिन्न स्थानों पर ऊँचे दामों पर बेच देते हैं जिससे जो मुनाफा होता है उसे हमलोग आपस में बांट लेते हैं साथ ही ये और ग्राहकों को भी अवैध शस्त्र खरीदने के लिये हमारे पास लेकर आते हैं। आज रोबिन,रोहित, जितेन्द्र व विवेक हमसे अवैध शस्त्र खरीदने के लिए आये थे तथा गिरफ्तार अभियुक्त कर्ण हमसे पहले अवैध शस्त्र खरीदकर लेकर गया था उसे बदलने के लिए आया था। हमारे पास से बरामद गाडियों व मोटरसाईकिल का प्रयोग हम लोग अवैध शस्त्रों के परिवहन के लिये करते हैं। हमारे द्वारा विभिन्न स्थानों पर अवैध शस्त्र बेचे गये हैं तथ आज हम लोग मुजफ्फरनगर अवैध शस्त्रों के बेचने के लिये आये थे कि पुलिस द्वारा हमे पकड लिया गया।
थाना खालापार पुलिस द्वारा अभियुक्तगण से बरामद शस्त्रों के स्रोत तथा अभियुक्त द्वारा किन स्थानों पर व किसको अवैध शस्त्रों की बिक्री की है इसकी भी जानकारी की जा रही है।

*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*
*1-* प्रभारी निरीक्षक श्री महावीर सिंह चौहान थाना खालापार, मुजफ्फरनगर। 
*2-* उ0नि0 श्री लोकेश कुमार गौतम, थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
*3-* उ0नि0 श्री गनेश कुमार शर्मा, थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
*4-* है0का0 70 शिवओम  भाटी, थाना खालापार, मुजफ्फरनगर। 
*5-* है0का0 530 अनिल कुमार, थाना खालापार, मुजफ्फरनगर। 
*6-* है0का0 398 मौ0 वकार, थाना खालापार, मुजफ्फरनगर। 
*7-* का0 1687 राजीव कुमार, थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
*8-* का0 730 गवेन्द्र सिंह, थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
*9-* का0 2039 कृष्णपाल, थाना खालापार, मुजफ्फरनगर। 
*10-* का0 1365 यश कुमार, थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।

*नोट-* पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 15000/- रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

मुजफ्फरनगर के टाउन हॉल पर ठेला चाट व्यापारियों के धरने पर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत

मुजफ्फरनगर । आज दिनांक 19 अप्रैल 2025 को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों सहित मुजफ्फरनगर के टाउन हॉल पर ठेला  चाट व्यापारियों के धरने पर पहुंचे आपको बता दें की 15 अप्रैल से चल रहे चाट व्यापारियों के धरने को 17 अप्रैल 2025 को भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी सहित जिला मीडिया प्रभारी चौधरी शक्ति सिंह ने पहुंचकर लिखित रूप में समर्थन दिया था और आश्वास कराया था कि इस लड़ाई में भारतीय किसान यूनियन उनके साथ खड़ी है और आज इस आश्वासन के तहत चौधरी राकेश टिकैत दोपहर में धरना स्थल पर पहुंचे और सभी व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि लगभग 30- 35 वर्षों से इन चाट व्यापारियों के द्वारा यहां पर ठेला लगाकर अपना रोजगार कर अपने परिवार का पालन पोषण किया जाता है यदि इनको यहां से हटाया गया तो इन परिवारों का क्या होगा उन्होंने बताया की पूर्व में भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष रहे वीरेंद्र सिंह कुतुबपुर के कार्यकाल में इन ठेलो को यहां लगवाया गया था अतः अधिकारी आपस में वार्ता करके इसका समाधान खोज ले और इन खेलों को यहीं पर लगने दिया जाए इनको हटाया ना जाए चौधरी राकेश टिकैत के द्वारा चौधरी नवीन राठी जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन को निर्देशित किया गया कि जब तक कोई अधिकारी आकर यहां पर वार्ता ने कर ले तब तक आप लोग धरने पर इन व्यापारियों के साथ रहे लगभग 3:30 नगर पालिका परिषद की ईoओo प्रज्ञा सिंह धरना स्थल पर पहुंची और भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी सहित जिला मीडिया प्रभारी चौधरी शक्ति सिंह व ठेला व्यापारियों  से वार्ता की वार्ता में जिला अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी के द्वारा दो टूक कह दिया गया कि यह ठेले यहां से नहीं हटेंगे और सोमवार तक सभी अधिकारियों और संबंधित लोगों से बात कर इसका समाधान करे उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक हो तो सभी व्यापारी और हम भी वार्ता में बैठने के लिए तैयार हैं भाकियू मिडिया प्रभारी चौधरी शक्ति सिंह ने कहा कि शहर में अन्य जगह भी अतिक्रमण है प्रथम उसे हटाया जाए और इन छोटे छोटे व्यापारियो को परेशान न किया जाए और इनके ठेले यहीं लगवाए जाएं अतः अब यह मामला सोमवार 21 अप्रैल 2025 तक भविष्य के गर्भ में हैं इस अवसर पर मुख्य रूप से ईश कौशल राजेंद्र सैनी मोहम्मद सुलेमान कमल आज़ाद श्रीचंद प्रजापति रेनू सैनी रेखा सिंह उतम देवी प्रेमवती अनिता सैनी वंदना संजीव वर्मा उज्जवल पण्डित शरद कपूर सुमित खेड़ा शैलेन्द्र शर्मा रवि कुमार व भारतीय किसान यूनियन से बलराम सिंह एनसीआर महासचिव मोहम्मद अली जिला प्रचार मंत्री सुमित पचैंडा जिला महासचिव फुरकान राव जिला उपाध्यक्ष भूरा चौधरी जिला उपाध्यक्ष हैप्पी बालियान ब्लॉक उपाध्यक्ष मोहब्बत अली जिला प्रचार मंत्री साहिल शान अबरार हेमेंद्र चौधरी ब्लॉक सचिव फरदीन खान उदय सिरोही अंकुर राठी जैद आलम नवाजिश आलम आदि सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Friday, April 18, 2025

SDM खतौली मोनालिसा जौहरी ने कराये ताबड़तोड़ चालान


*ओवरलोड वाहनों पर 6,71,400 रुपये का लगाया जुर्माना, ओवरलोड ट्रको को कराया सीज* 

*- एसडीएम खतौली एआरटीओ मुजफ्फरनगर के साथ स्वयं सड़कों पर उतरी और ओवरलोड वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करा दी-*

मुज़फ्फरनगर। कुछ दिनों से जनपद मुजफ्फरनगर में ओवरलोड वाहनों की शिकायत प्राप्त होने पर आज एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने स्वयं संज्ञान लेकर परिवहन व पुलिस विभाग के साथ संयुक्त रूप से सड़कों पर उतर पड़ी और उनके द्वारा एआरटीओ मुजफ्फरनगर श्री सतीश कुमार मिश्रा व यात्री कर अधिकारी, प्रवर्तन दल, नायब तहसीलदार खतौली अमित रस्तोगी व पुलिस बल खतौली को साथ लेकर थाना क्षेत्र खतौली में संयुक्त अभियान चलाया जिसमें उन्होंने ओवरलोड वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 6,71,400/- रुपए का जुर्माना लगाया इसी के साथ 13 वाहनों को सीज कराते हुए थाने में खड़ा करा दिये गये। तथा कुछ अन्य वाहनों पर भी परिवहन विभाग के द्वारा चेकिंग की गई और जिस वाहन पर जो भी कमी पाई गई उसके अनुरूप नियमों के अनुसार वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई गई और कुल 48 वाहनों पर 6,71,400 रुपये का जुर्माना लगाया गया। एसडीएम की उक्त कार्रवाई से ट्रक मालिकों में हड़कप मच गया। एसडीएम ने परिवहन विभाग व यातायात पुलिस को निर्देशित किया कि वह इसी तरीके से प्रतिदिन अभियान चलाकर कार्रवाई करें तथा अपनी कार्रवाई से उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराये। किसी भी स्थिति में नियमों के विरुद्ध कोई भी वाहन रोड पर चलते हुए ना पाया जाए।
       वहीं एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने बताया कि आज संयुक्त अभियान परिवहन विभाग व पुलिस विभाग के साथ चलाया गया है जिसमें कुछ वाहनों पर वैधानिक कार्रवाई की गई है जुर्माना भी लगाया गया हैं आगे भी परिवहन विभाग व पुलिस विभाग संयुक्त रूप से इसी तरीके से अभियान चलाकर कार्रवाई करते रहेंगे।

मौलाना रफीक के जीवन परिचय पर लिखी गई किताब हयाते रफीक का विमोचन

मौलाना रफीक के जीवन परिचय पर लिखी गई किताब हयाते रफीक का विमोचन 

मुज़फ्फरनगर, (चरथावल) 17 अप्रैल ।

चरथावल क्षेत्र के मशहूर आलिमे दीन, मदरसा काशिफुल उलूम, चरथावल के पूर्व प्रबंधक व मोहतमिम हज़रत मौलाना रफ़ीक़ अहमद रह० के जीवन पर लिखी गई किताब "हयात ए रफ़ीक़" का विमोचन आज मदरसा काशिफुल उलूम में किया गया।
    मदरसा काशिफुल उलूम, चरथावल में मौलाna हबीबुल्लाह मदनी की अध्यक्षता में आयोजित विमोचन समारोह में चरथावल क्षेत्र के नामवर आलिमे दीन, मदरसा काशिफुल उलूम, चरथावल के पूर्व प्रबंधक व मोहतमिम हज़रत मौलाना रफ़ीक़ अहमद के जीवन पर लिखी गई किताब "हयात ए रफ़ीक़" का विमोचन हुआ जिसमें दूर दराज़ से आये आलिम ए दीन, राजनितिक व्यक्तियों, समाज सेवकों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
प्रोग्राम की अध्यक्षता करते हुए  मौलाना हबीबुल्लाह मदनी ने कहा कि अपने बड़ों की सेवाओं को याद रखना और उनको कलमबंद करना बहुत ही क़ाबिले मुबारक क़दम है। ये किताब उनकी जिंदगी और उनकी खिदमात को उजागर करने के लिए कामयाब साबित होगी। उन्होंने इस प्रोग्राम के लिए मौलाना रफ़ीक़ के बेटों को मुबारकबाद दी।
इस अवसर पर मौलाना यामीन ने मुबारक बाद देते हुए कहा कि मौलाना रफ़ीक़ साहब रह० इलाके के अहम शख्सियत थे उन्होंने 40 साल तक मदरसा काशिफुल उलूम चरथावल के मोहतमिम रहकर क़ौम ओ मिल्लत की बेलोस खिदमत की। सैकड़ों उलमा ने उनसे फैज़ हासिल किया जो आज दुनिया के कोने कोने में इल्म की रौशनी को फैला रहे हैं।
मौलाना नज़र मोहम्मद क़ासमी ने कहा कि मौलाना रफ़ीक़ हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक थे। उन्होंने जमीअत उलेमा की बहुत दिनों तक खिदमात अंजाम दी।
सय्यद वजाहत शाह ने कहा कि जिस मेहनत और लग्न के साथ डॉ० नफीस ने अपने वालिद की जिंदगी और खिदमात को इस किताब मे संजोया है वह मुबारकबाद के काबिल है। उन्होंने कहा कि हमारे बड़े-बड़े बुजुर्गगाने दीन उनकी जिंदगियों के ऊपर संक्षिप्त जीवन परिचय शाय होना चाहिए और उनको मदरसों के निसाब में शामिल किया जाना। उन्होंने मौलाना हबीबुल्लाह मदनी से अपील की कि वह इस जानिब तवज्जो दे ताकि हमारे बच्चे अपने बुजुर्गों की कुर्बानियों को याद रख सके।
 इस मौके पर हाफिज मोहम्मद फुरकान असदी ने कहा कि मौलाना रफीक एक ऐसी शख्सियत थे जिनकी कुर्बानी को याद करना बहुत जरूरी है उन्होंने एक लंबे अरसे तक इस इलाके में दीनी और सामाजिक खिदमत को अंजाम दिया उन्होंने बहुत मेहनत से मदरसे को चलाया और पूरे इलाके में हिंदू मुसलमान को एक साथ जोड़ने की भरपूर कोशिश की और साथ ही समाज में  फैल रही बुराइयों को रोकने में भी अपना योगदान दिया।
हयात ए रफ़ीक़ किताब के संयोजनकर्ता मौलाना रफ़ीक़ के बेटे डॉ० नफीस अहमद ने बताया कि  वालिद साहब के इस दुनिया से चले जाने के बाद मेरी ये ख्वाहिश थी कि उनके जीवन संघर्ष, उनकी समाजी और मज़हबी खिदमात पर एक किताब का मंज़रे आम पर आना बहुत ज़रूरी है और इसी परिपेक्ष में यह प्रकाशन किया गया जो आप सभी के सामने है। उन्होंने बताया कि इस किताब के संयोजन में लगभग 2 साल लग गए, काफ़ी दिक़्क़तें भी आईं लेकिन मेरी दर्खास्त पर बहुत लोगों ने मौलाना रफ़ीक़ साहब के बारे में अपने अपने ख़यालात और उनकी खिदमात पर बहुत अच्छे अच्छे लेख लिखे और उनको बेहतरीन अंदाज़ में याद किया। डॉ० नफीस अहमद ने कहा कि इस मौके पर जहाँ बहुत से लोगों ने मेरा साथ दिया वहीं मेरे परिवार और सभी भाइयों ने भरपूर मदद की। मैं आज सभी मौजूद लोगों का शुक्रिया गुज़ार हूँ जो यहाँ तशरीफ़ लाये और इस विमोचन समारोह का हिस्सा बने। 
प्रोग्राम में मुख्य अतिथि मौलाना हबीबुल्लाह मदनी, मौलाना यामीन क़ासमी, मौलाना नज़र मुहम्मद क़ासमी, मौलाना कासिम क़ासमी, सय्यद वजाहत शाह, कलीम त्यागी, इरशाद एडवोकेट, हुसैन अहमद, क़ाज़ी अब्दुस्सलाम, चौधरी इशतियाक़, साद अहमद, मुईनउद्दीन उर्फ़ मलहु, ज़ाकिर प्रधान, डॉ० यासीन, अब्दुल रब, मुहम्मद हारिस, मो० आदिल सैफी, हाफ़िज़ शफ़ीक़ अहमद, डॉ० शकील अहमद, डॉ० मेराज, क़ारी खालिद, मास्टर रियासत, हाफ़िज़ फुरक़ान असअदी, इस्लामुद्दीन चेयरमैन, चो० हाशिम, अबुल कलाम कलीम, मास्टर खलील अहमद, मौलाना हामिद, हाफ़िज़ रफ़ीक़ कुरैशी के अलावा सैकड़ो गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।

Wednesday, April 16, 2025

जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विरोध प्रदर्शन

आज दिनांक 16-04-2025 को नेता पृतिपक्ष राहुल गाँधी जी, पूर्व अध्यक्ष AICC श्रीमती सोनिया गाँधी जी के खिलाफ ई डी द्वारा फ़र्ज़ी चार्ज शीट दाखिल करने के खिलाफ जिला कांग्रेस कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती हैनरीता राजीव सिंह जी के नेतृत्व मे विरोध प्रदर्शन किया गया तथा जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया। विरोध प्रदर्शन मे उपस्थित जिलाध्यक्ष श्रीमती हैनरीता राजीव सिंह ji श्रीमती ओमवती देवी (पूर्व सांसद) जी, श्री आर के सिंह जी, सुधीर पराशर जी, शहर अध्यक्ष हुमायुं बेग जी, वसीम अकरम एड. (जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक,बिजनौर), जावेद अंसारी जी, अनीस विशाल अंसारी जी, मीनू गोयल जी,हाजी नसीम अंसारी जी,चितवन शर्मा विक्रम सिंह एड जी, सुधीर कुमार एड, खालिक हुसैन जी, वासिउर् रहमान जी अनिल त्यागी जी, एड जफर मलिक हिमाशु देवरा जी,अकबर जी,सलीम अकबर जी, शमीम कुरेशी जी,हरि सिंह सागर जी, अहसन जमील जी, नजाकत अली कमभोर जी, निजामुद्दीन जी, अशरफ अली अंसारी,मौलाना खलील जी, गुलशन कुमार जी, हुकुम सिंह जी, आतिफ जी,अशरफ जी समीर जी, शफीक जी, असलम चौधरी जी नजाकत अली, कुणाल गाँधी,मो आसिफ, लोकेंद् चौहान, जसराम सिंह, प्रदीप जी,मास्टर अली हसन जी, शराफत अली जी, इरफ़ान जी,कमलेश भूईंयार जी सरीता जी, नदीम जी, रोहित जी, मुकीम अहमद जी, मो अकरम जी,मुबीन जी, कोमल सिंह जी, शोएब अहमद जी महेंद्र जी, मुख्तार जी,कमर आलम जी, फैजा॓न जी, मुजम्मिल जी फैसल जी विनेश कुमार जी,अरुण कुमार, नौबहार सिंह,अरविंद कुमार ललित कुमार, अखिलेश कुमार, भूपेंद्र, नदीम अहमद,मंज़र जी, सोहेल जी, कल्लू जी, मुकेश जी, रकीब आलम जी, महेंद्र जी, आरिफ जी, रीतू गोयल जी, जसवंत जी, मुख्तार जी, शाने आलम जी, कमल जी, राशिद मंसूरी जी, डॉ सतेंद्र जैन जी, सजिदा जी, वलीउल्ला जी, सुमित अगरवाल जी, राकेश कुमार जी, आसिफ कुरेशी जी, बबलू ज़ैदी जी, महेश कुमार जी, हरेंद्र जी व तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता गण मौजूद रहे!

जिला निरीक्षण समिति द्वारा राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) का किया गया निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी महोदय (प्रशासन) मुजफ्फरनगर, पुलिस अधीक्षक महोदय अपराध एवम   जिला निरीक्षण समिति सदस्यों द्वारा राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) आर्यपुरी, मुजफ्फर नगर का निरीक्षण किया गया। --------------------------------------------------    

         *जिला निरीक्षण समिति में अपर जिलाधिकारी महोदय (प्रशासन) श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह ,पुलिस अधीक्षक महोदय (अपराध)श्री प्रशान्त कुमार,जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार, जिला निरीक्षण समिति सदस्य डॉ राजीव कुमार, डॉ विपिन कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, श्री सर्वेश कुमार प्रभारी विशेष किशोर पुलिस इकाई,  जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रतिनिधि, डॉ अर्पण जैन,   श्रीमती पूनम शर्मा एवम मो  शावेज शामिल रहे ।।  
 --------------------------------------------------जिला निरीक्षण समिति द्वारा आवासीय व्यवस्था, भोजन व्यवस्था एवं स्वास्थ्य संबंधी, सुरक्षा संबंधी, साफ सफाई व अन्य बिंदुओं पर जांच की गई।।                       निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी महोदय प्रशासन  तथा पुलिस अधीक्षक महोदय अपराध द्वारा संस्था में आवासित किशोरों से संस्था में मिल रही सुविधाओ  के विषय में जानकारी ली गई।                         अपर जिलाधिकारी महोदय प्रशासन द्वारा संस्था प्रभारी को निर्देशित किया गया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए संस्था में आवासित किशोरों  हेतु  साफ सफाई एवम शुद्ध पेयजल पर विशेष ध्यान दिया जाए।                                           
इस अवसर पर संस्था प्रभारी श्री मोहित कुमार को निर्देशित किया गया कि संस्था में निरुद्ध 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके किशोरों को नियमानुसार  जिला कारागार में स्थानांतरित किया जाए एवम बीमार किशोरों को नियमित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए ।
निरीक्षण के समय जिला प्रोबेशन  कार्यालय से आंकड़ा विश्लेषक  सचिन कुमार एवं राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) का स्टाफ उपस्थित रहा।

Tuesday, April 15, 2025

क्रांति सेना महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अलका शर्मा जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी ने महानगर अध्यक्ष देवेंद्र चौहान के नेतृत्व में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरनगर। आज दिनांक 15- 4 -2025 को क्रांति सेना महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अलका शर्मा जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी ने महानगर अध्यक्ष देवेंद्र चौहान के नेतृत्व में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया।  पब्लिक स्कूल में हो रही मनमानी अध्यापक/अध्यापिकाओं  का शोषण दिन प्रतिदिन हो रहा है अभिभावकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसी समस्या को लेकर आज जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा गया ।                                                                                                                                                          पिछले कुछ वर्षों से पब्लिक स्कूलों द्वारा अभिभावकों का जमकर शोषण किया जा रहा है, जहां पब्लिक स्कूल संचालकों द्वारा अभिभावकों को भारी भरकम फीस तथा एडमिशन फीस आदि के नाम पर लूटा जा रहा है वही पब्लिकेशन कंपनियों से 60% तक की कमीशन लेकर अभिभावकों को कई गुना महंगे दामों पर पाठ्यक्रम खरीदने के लिए बाध्य किया जा रहा है,                                                           किसी भी बच्चे का एडमिशन होते ही अभिभावकों  को एक निश्चित दुकान से पाठ्यक्रम और ड्रेस आदि खरीदने को कहा जाता है जहां अभिभावको को तीन-तीन गुना दामों पर पाठ्यक्रम खरीदना पड़ता है, इसके अलावा पिछले कुछ वर्षों से पब्लिक स्कूलों द्वारा अभिभावकों  से उगाही का एक नया तरीका अपनाया जा रहा है यानि एक बार स्कूल में एडमिशन के बाद पास होने पर एक क्लास से दूसरे क्लास में जाने पर बच्चों को दोबारा ऐडमिशन दिया जाता है बदले में उसे वही एडमिशन फीस वसूली जाती है,                                                                               अभिभावकों से महंगी फीस और महंगें पाठ्यक्रम के नाम पर मोटी कमाई करने वाले पब्लिक स्कूल अपने यहां बच्चों को शिक्षा देने वाले शिक्षकों भी शोषण  कर रहे हैं, उक्त शिक्षकों को वेतन देने के नाम पर दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है शिक्षकों से वेतन की रिसीविंग तो कराई जाती है 18-20000 की और उन्हें महज 5 से ₹7000 तक का ही वेतन दिया जाता है, यानि पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा का पूरी तरह बाजारीकरण कर दिया गया है और इनके द्वारा शिक्षा के नाम पर हर तरह की लूट मचाई जा रही है, पब्लिक स्कूलों की इस लूट पर किसी भी तरह का कोई अंकुश नहीं है । शासन- प्रशासन की नाक के नीचे पब्लिक स्कूलों की धांधली लंबे समय से जारी है                                                                 अतः इस संदर्भ में शिवसेना(एकनाथ शिंदे), क्रांति सेना ज्ञापन के माध्यम से निम्न मांगे करती है,   1, पब्लिक स्कूलों द्वारा अभिभावकों के शोषण को रोकने के लिए सभी पब्लिक स्कूलों में एनसीआरटी का पाठ्यक्रम आवश्यक किया जाये  व सभी स्कूलों का पाठ्यक्रम सम्मान किया जाए तथा अभिभावकों को खुले बाजार में किसी भी दुकान से पाठ्यक्रम/ड्रेस आदि खरीदने की स्वतंत्रता हो,        2. एक बार स्कूल में एडमिशन के बाद हर क्लास में एडमिशन फीस का प्रावधान समाप्त हो   3. राज्य में सरकारी स्कूलों का स्तर सुधारा जाए तथा उन्हें आधुनिक शिक्षा पद्धति से लैस किया जाए ताकि अभिभावकों को अपने बच्चों को शिक्षा देने के लिए पब्लिक स्कूलों पर आश्रित ना होना पड़े,    4. पब्लिक स्कूलों में पढ़ने वाले शिक्षकों का वेतन शासनादेश के अनुरूप हो व इस बात की जांच भी हो कि शिक्षकों के वेतन वितरण को लेकर पब्लिक स्कूल कोई धांधली तो नहीं बरत रहा हैँ,                                                                              उपरोक्त समस्याओं से सम्पूर्ण प्रदेश का अभिभावक वर्ग जूझ रहा है, जिस पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर कार्यवाही होनी आवश्यक है। इस अवसर पर आज प्रदेश अध्यक्ष अलका शर्मा महिला मोर्चा क्रांति सेना जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी क्रांति सेना देवेंद्र चौहान महानगर अध्यक्ष, अंजू त्यागी जिला महामंत्री पूनम राजपूत जिला महामंत्री मिथिलेश गिरी मीनू शर्मा जिला सचिव, अनोखी दूबे मीडिया प्रभारी,  सविता उपाध्याय राखी मित्तल, संजीव शर्मा जिला उपाध्यक्ष ,  शैलेंद्र कुमार विश्वकर्मा अनिल कुमार, राजेंद्र तायल,  रविंद्र सैनी, दीपक, योगेंद्र, नीटू भारद्वाज, महेंद्र कुमार उज्ज्वल पंडित कपिल नरेश कुमार अमित मित्तल बाबूराम पंडित आशीष मिश्रा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी के जन्मदिवस पर लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने किया विशाल भंडारे का आयोजन

बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी के जन्मदिवस पर लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने किया विशाल भंडारे का आयोजन

मेरठ, डॉ बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी के जन्मदिवस पर मेरठ  वेस्टर्न कचहरी रोड पर स्थित अम्बेडकर चौराहे पर लोकजनशक्ति पार्टी आर के बैनर पर जिलाध्यक्ष सुमित कुमार के निर्देशन में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्यातिथि लोकजनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पवन वर्मा ने विशाल भंडारे का फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया व बाबा साहेब की प्रतिमा पर फूल चढ़ा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। लोकजनशक्ति पार्टी के संस्थापक श्रधेय रामविलास पासवान जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।  प्रदेश अध्यक्ष पवन वर्मा ने कहा कि बाबा साहेब के द्वारा पिछडो अति पिछड़ा शोषित व महिलाओं के लिये जो कार्य किये है वो इतिहास के सुनहरे पन्नो पर  अंकित है। आने वाली पीढ़ी हमेशा बाबा साहेब की ऋणी रहेगी। उन्होंने कहा कि देश मे सामाजिक भाईचारा व देश को एक मजबूत संविधान दिया है जिसके चलते आज देश ही नही बल्कि पूरे विश्व मे बाबा साहेब के नाम का डंका बजता है। आज पूरा विश्व बाबा साहेब के नाम को उनके द्वारा किये गए काम को जनता है । आज भारत मे मजबूत लोकतंत्र देने में बाबा साहेब की मुख्य भूमिका है जिसको कभी भी भुलाया नही जा सकता। विशाल भंडारे को सफल बनाने में मेरठ जिलाध्यक्ष सुमित कुमार, प्रदेश संग़ठन मंत्री मोती लाल सिंघानिया, राज कुमार जाटव , प्रवीण कुमार, माया गौतम , चौ कृष्णवीर सहरावत, अनिल यादव, विवेक कुमार, विनोद कुमार, ऋषव चौ0 , अभय वर्मा आदि लोजपा आर के पढधोलिकारियो व कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।