Thursday, July 3, 2025

जिला कांग्रेस कमेटी बिजनौर की मासिक बैठक संपन्न

  बिजनौर।
आज दिनांक 3 जुलाई 2025 को जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक *जिलाध्यक्ष हैनरीता राजीव सिंह* जी के नेतृत्व मे जिला कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व की भांति आयोजित की गई जिसमें जिलाध्यक्ष जी ने नवनियुक्त ज़िला पदाधिकारियों को बधाईयाँ व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी अपनी अपनी ज़िम्मेदारयो का निर्वहन करते हुए जनपद बिजनौर मे कांग्रेस को सबसे मजबूत दल बनाने के लिए काम करे और जननायक राहुल गाँधी के हाथो को मजबूत करे। 

 2.*विरोध व ज्ञापन कार्यक्रम* 

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी बिजनौर द्वारा जिला कलेक्ट्रेट में, *जिलाध्यक्ष हैनरीता राजीव सिंह जी* के नेतृत्व मे उत्तर प्रदेश की *योगी सरकार द्वारा जो 5000 जूनियर/  प्राइमरी स्कूलों को  विलय /मर्ज  करने का फैसला किया है, उसके विरोध में विरोध प्रदर्शन* किया गया और महामहीम राज्यपाल महोदया के नाम संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी महोदय को सौंपा गया । तथा प्रेस से बात करते हुए हैनरीता राजीव सिंह ने कहा यह भाजपा सरकार शिक्षा विरोधी, युवा विरोधी और गरीब विरोधी है आने वाले विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार का जनपद बिजनौर मे सफाया करने के लिए तैयार है। 

उपस्थित हैनरीता राजीव सिंह (जिलाध्यक्ष) हुमायुं बेग (शहर अध्यक्ष) आर के सिंह (rtd.IAS) वसीम अकरम (एड.), अनीस विशाल अंसारी, ठाकुर आदित्य, ज़फ़र मलिक,विनोद तोमर, अब्दुल समद आज़ाद, हुकुम सिंह, चितवन शर्मा, विक्रम सिंह एड., सलाऊद्दीन सैफी,अनिल त्यागी, खलीक चौधरी,मास्टर रामपाल सिंह,नासिर चौधरी, गुरमुख सिंह,प्रदीप ठाकुर, अहसन जमील, हरि सिंह सागर, जसराम सिंह, शाहिद मंसूरी,इस्माइल तुर्क,  निजामुद्दीन, क़ाज़ी अतिफ अली,मुख्तार अहमद, राजेंद्र चौहान, शाने आलम, नवाज़िश अंसारी, मो मुकीम, नईम अहमद, मेहफ़ूज़ अहमद, मोहियुद्दीन अनवर, आसिफ कुरेशी, हाफ़िज़ सदन, फाईमुर् रहमान, अयान जावेद, समीर सिक्कु, आरिश सिक्कु, नौशाद आलम, मो गयुर, मतलूब अहमद, अमन, खालिद, हिमांशु कुमार, ब्रम्पाल सिंह, अमित कुमार, डॉ नदीम नज़ाकत, सुकंदी लाल, गजेंद्र आदि उपस्थित रहे!

Wednesday, July 2, 2025

एससी एसटी एवं ओबीसी एकता मिशन द्वारा उप जिलाधिकारी (खतौली) को सम्मानित किया गया

आज जनपद मुजफ्फरनगर के तहसील खतौली के  उप जिलाधिकारी राजकुमार भारती  से  एससी एसटी ओबीसी एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर सुशील बमनिया, जिलाध्यक्षा नीतू देवी ,जिलामन्त्री सुनील सैनी कर्मठ कार्यकर्ताओं एंव कार्यकत्रीयों ने सम्पर्क करते हुए , पुष्पों का गुच्छ देकर सम्मानित स्वागत किया, साथ ही एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 29 जून 2025 को तेज वर्षा होने के कारण ग्राम बुआड़ा खुर्द में दलित समुदाय के परिवार में पति-पत्नी जो दोनों ही विकलांग है उनका मकान जिसकी छत कच्ची चार दीवारी ईंटों से बनी थी , मकान गिर गया, परिवार मुखिया राजकुमार और पत्नी प्रियंका दोनों ही विकलांग होने पर जिनकी आवाज दोनों की चली गई, हाथ व पैर से कार्य भी नही कर पाते जो छोटे बच्चों के साथ चोट ग्रस्त भी हुए , इस परिवार को देखकर पत्थर भी रोने लगें इस परिवार की दुःख-दर्द से भरा जीवन देखते हुए, माननीय एसडीएम राजकुमार भारती जी खतौली ने आश्वासन देते हुए जांच-पड़ताल के आदेश कर दिए, साथ ही चन्दसीना निवासी तहसील खतौली पीड़ित पात्र परिवार ने भी अपनी आवासीय समस्या एकता मिशन परिवार को अवगत कराया ,जो बबीता पत्नी राधे कश्यप के हाथो से निवेदन पत्र दिलाया गया जिसके जांच के आदेश दिये , एकता मिशन के पदाधिकारियों ने माननीय एसडीएम राजकुमार भारती जी आभार व्यक्त किया, एकता मिशन के परिवार में अंकित बावरा,राजकुमार, प्रियंका, बबीता कश्यप, सरिका सैनी, सुनैना, सविता, प्रियंका कश्यप,राधे कश्यप, नीटू आदि उपस्थित रहे।

Tuesday, July 1, 2025

आखिरकार राष्ट्रीय नौजवान जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित खेड़ा को मना ही लिया गया !

आज दिनांक 01 जुलाई 2025 को एक आपात बैठक राष्ट्रीय नौजवान जनता दल के  कार्यालय पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ साजिद अली की अध्यक्षता में की गयी जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुमित खेड़ा जी को सक्रिय रूप से राजनीति में वापिस लाने का अनुरोध किया गया जिसको उन्होंने स्वीकार करते हुए घोषणा की कि मैं पूर्व की भाँति शहर की समस्याओं की उठाता रहूँगा और समाज को एक स्वच्छ एवं सुन्दर शहर बनाने का प्रयास करूंगा. शहर मॉनसून की पहली बारिश ही नहीं झेल पाया और जगह जगह जल भराव एवं टूटी सड़कों की वज़ह से जो परेशानी हुई वो बहुत ही शर्मनाक थी. वहीं जिला अध्यक्ष श्री विनोद टंगड़ी और उत्तर प्रदेश युवा अध्यक्ष श्री आयुष पहलवान ने विशेष आग्रह किया कि अध्यक्ष महोदय को आगे आकर नेतृत्व करना चाहिए.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित खेड़ा  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ साजिद अली जिला अध्यक्ष विनोद टांगरी जिला महामंत्री दुर्गेश कुमार शाह युवा प्रदेश अध्यक्ष आयुष पहलवान समाजसेवी तरुण शर्मा गुरप्रीत सिंह नीरज खेड़ा विजय टांगरी आजम खान दीपेश पहलवान रणवीर सिंह वसीम पहलवान सनी अरोरा आदि दर्जनों युवा मौजूद रहे ।