Wednesday, July 30, 2025

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस 2025

*विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस 2025 --------------------------------------------------*     2025 की थीम     "लोगों और पौधों को जोड़ना, वन्यजीव संरक्षण में डिजिटल नवाचार की खोज।" के साथ मनाया गया विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस ------------------------------------------         हमारे प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु  कार्यशाला का आयोजन ------------------------------------------ प्रकृति संरक्षण विषय पर क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को उपहार भेंटकर किया गया उत्साहवर्धन ------------------------------------------- मैपल्स एकेडमी बुढाना, मुज़फ्फर नगर के प्राकृतिक पार्क/ परिसर में जिलाधिकारी महोदय श्री उमेश मिश्रा एवम मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री कण्डारकर कमलकिशोर देशभूषण के निर्देशन एवं राजीव कुमार प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग के मार्गदर्शन में डॉ राजीव कुमार द्वारा विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर जन जागरूकता कार्यक्रम/ कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमे प्रतिभाग करने वाले छात्र- छात्राओं को डॉ राजीव कुमार द्वारा  बताया गया कि विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस हमारे ग्रह, इसके पारिस्थितिक तंत्र, प्राकृतिक संसाधनों और जैव विविधता को बचाने की आवश्यकता पर प्रकाश डालता है, यह जागरूकता बढ़ाता है कि सभी को पर्यावरणीय क्षति से लड़ने, स्थायी प्रथाओं को बढ़ावा देने और पर्यावरण के लिए जीवनशैली (LiFE) को अपनाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।                  सभी को ऊर्जा बचाने, कार्बन उत्सर्जन कम करने और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा में सहायक आदतें अपनाने के लिए प्रेरित करना है।                  
     पेड़ लगाने और पर्यावरण-अनुकूल पहलों का समर्थन करने जैसी छोटी-छोटी पहल करके पृथ्वी के पारिस्थितिकी तंत्र को बचाया जा सकता है। *विश्व  प्रकृति संरक्षण दिवस- 2025 
की थीम, स्थायी प्रथाओं के माध्यम से लोगों को प्रकृति के नजदीक लाने और संरक्षण के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने पर केंद्रित है।    यह लुप्तप्राय प्रजातियों और वनों की रक्षा के लिए जीआईएस मैपिंग, एआई और स्मार्ट निगरानी प्रणालियों जैसे उपकरणों के उपयोग पर प्रकाश डालता है। प्रौद्योगिकी के समावेश के साथ, यह लोगों को प्रकृति के साथ फिर से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करता है*।पर्यावरण के लिए जीवनशैली
पर्यावरण के लिए जीवनशैली (LiFE) पहल विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस 2025 में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस अवधारणा को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 01 नवंबर, 2021 को ग्लासगो में COP26 में पेश किया था । यह पर्यावरण का समर्थन करने वाले छोटे छोटे बदलाव लाने पर केंद्रित है जैसे:
प्लास्टिक बैग का उपयोग न करना
पानी और बिजली का सावधानीपूर्वक उपयोग करें 
साइकिल चलाना, पैदल चलना या सार्वजनिक परिवहन जैसे पर्यावरण अनुकूल परिवहन का चयन करना
जहाँ भी संभव हो कचरे को अलग करना और पुनर्चक्रित करना है।                      
*विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस 2025* इस बात पर ज़ोर देता है कि प्रकृति की रक्षा हमारे अस्तित्व के लिए आवश्यक है, बढ़ते जलवायु परिवर्तन, वनों की कटाई और प्रदूषण से पृथ्वी को बचाने के महत्व को समझना हम सभी के लिए ज़रूरी है। यह दिवस यह भी दर्शाता है कि पर्यावरण की देखभाल करते हुए हम कैसे प्रगति कर सकते हैं।                    
  क्विज प्रतियोगिता के विजेताओ, वरेनियम,अतिफा, काव्यांश,वर्णिका,आशी, कार्तिक एवं अक्षय  को उपहार भेंट कर उत्साह वर्धन किया गया।               
       उक्त कार्यक्रम में मैपल्स एकेडमी बुढाना की प्रधानाचार्य डॉ गरिमा वर्मा के नेतृत्व में श्री विपिन कुमार एवं श्रीमती मोनिका त्यागी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Thursday, July 24, 2025

चेयर पर्सन मुज़फ्फरनगर मीनाक्षी स्वरूप जी के अधिकार ख़त्म किये जाये (सुमित खेड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष नौजवान जनता दल )

मुजफ्फरनगर।
 राष्ट्रीय नौजवान जनता दल के
 अध्यक्ष सुमित खेड़ा ने आज जिलाधिकारी कार्यालय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी जी एवं एसएसपी साहब से मुलाकात की  
और उन्हें नगर पालिका की नाकामियों के बारे में बताया सुमित खेड़ा ने जिलाधिकारी जी को बताया कि इस नगर पालिका का कार्यकाल अब तक सबसे ज्यादा भ्रष्ट नगर पालिका कार्यकाल साबित होगा सुमित खेड़ा ने जिलाधिकारी जी से मांग की की 200 करोड रुपए की सड़क जिनका चेयर परसन जी के द्वारा दावा किया जा रहा है उन्हें वह सड़कों की सूची सार्वजनिक करनी चाहिए 
उन्होंने यह भी कहा कि गौरव स्वरूप किस अधिकार से नगर पालिका में दखल देते हैं  उन्होंने जिलाधिकारी जी से निवेदन किया कि नगर पालिका चेयरपर्सन के अधिकार सीज कर लेने चाहिए उन्होंने कहा कि नगर पालिका को मीनाक्षी स्वरूप नहीं गौरव स्वरूप चला रहे हैं
 गौरव स्वरूप ने अपना गैंग बना रखा है उसी गैंग के पास सब ठेके जा रहे हैं  
 सुमित खेड़ा के साथ विनोद टांगरी जी भी जिला अधिकारी से मिले उन्होंने जिलाधिकारी जी को बताया कि पिछली बारिश में शिवजी की मूर्ति के पीछे वाली तहसील मार्केट पूरी तरह डूब गई थी जिसमें व्यापारियों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ था उन्होंने जिलाधिकारी जी से निवेदन किया कि दुकानदारों को मुआवजा मिलना चाहिए तथा कुछ इस तरह से व्यवस्था होनी चाहिए कि वहां पर अब दोबारा पानी ना भरे  खेड़ा ने बताया कि जब से यह नगर पालिका का सत्र शुरू हुआ है तीसरी बार वह दुकान में जलमग्न हो गई हैं समझ में नहीं आ रहा कि इतना बजट होने के बाद भी पैसा जा कहां रहा है जिलाधिकारी जी ने सिटी मजिस्ट्रेट को उन दुकानदारों के नुकसान का आंकड़ा लगाने के लिए कहा तथा उचित मदद करवाने की बात कही 
 वही सुमित खेड़ा ने इ ओ नगर पालिका प्रज्ञा सिंह एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी अतुल प्रताप सिंह को भी भ्रष्टाचार में लिफ्त बताया उन्होंने जिलाधिकारी जी से निवेदन किया कि नगरपालिका स्वास्थ्य अधिकारी अतुल प्रताप सिंह एवं इ ओ नगर पालिका प्रज्ञा सिंह की संपत्ति की जांच की जाए और उन्होंने जिलाधिकारी जी से कहा कि अभी उनकी मांग नहीं सुनी जाएगी तो राष्ट्रीय नौजवान जनता दल के कार्य करता धरने  प्रदर्शन पर मजबूर होंगे जिलाधिकारी जी ने उनकी पूरी बात सुनकर सुमित खेड़ा को पूरी जांच का आश्वसन दिया है
 उसके बाद सुमित खेड़ा विनोद टांगरी दुर्गेश कुमार शाह एवं नीरज खेड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय वर्मा जी से मिले और उन्हें शांतिपूर्वक कावड़ मेला सम्पन्न करने के लिए बधाई दी ।

Wednesday, July 23, 2025

क्रांतिसेना व शिवसेना का 14 दिनों से चल रहा कावड़ सेवा शिविर का आज समापन कार्यक्रम हुआ समापन

मुजफफरनगर । कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, शिवसेना राज्य प्रमुख ललित मोहन शर्मा, राज्य महासचिव संजीव शंकर, वरिष्ठ समाजसेवी सत्य प्रकाश रेशू, आंदोलनकारी मास्टर विजय सिंह ने मुख्य रूप से उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 32 वर्षों से चल रही है कावड़ शिविर की प्रशंसा करते हुए मुख्य अतिथि राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि इतने लंबे समय से कावड़ शिविर का चलना बहुत हिम्मत की बात है जहां प्रशासन पूरी तरह से सुरक्षित इस कावड़ मेले में सजग रहा वही क्रांति सेना/शिवसेना का कावड़ शिविर सर्वप्रथम प्रारंभ होकर सबसे बाद में आज समापन हुआ, वरिष्ठ समाजसेवी सत्य प्रकाश रिशु व लंबे समय से आंदोलन रत मास्टर विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया,कावड़ शिविर में कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हुए राज्य प्रमुख ललित मोहन शर्मा ने कहा कि बिना कार्यकर्ता के कोई भी कार्य संपन्न नहीं हो सकता, मेरे लिए मेरे कार्यकर्ता ही सब कुछ है जिनके कारण बड़े से बड़े कार्यक्रमों को हम सफल बनाते हैं, कार्यक्रम में राज्य महासचिव संजीव शंकर ने कहा कि भगवान शंकर के आशीर्वाद से शिविर में कांवड़ियों के भोजन,ठहरने इत्यादि की व्यवस्था के साथ-साथ चिकित्सा व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था का पूरा इंतजाम रहा,मंडल अध्यक्ष शरद कपूर ने पूरा अन्न क्षेत्र संभाला और बताया कि 24 घंटे अन्न क्षेत्र में भोजन तैयार मिला, एक भी कावड़िया भोजन के बिना वापस नहीं जाने दिया गया। शिविर के समापन पर शिविर में भाग ले रहे कार्यकर्ताओं, महिलाओं, बच्चों को सम्मानित किया गया।जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा व युवा जिला अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली, महिला जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी के नेतृत्व में महिलाओं ने कावड़ियों को भोजन खिलाने की व्यवस्था निर्विघ्न पुरी की, कार्यक्रम में नगर मजिस्ट्रेट राजु राव व क्षेत्राधिकार संजय राठौर ने उपस्थित होकर सभी का आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से शरद कपूर, आनंद प्रकाश गोयल, बिट्टू सिखेड़ा, पूनम चौधरी,संजीव वर्मा, देवेंद्र चौहान, उज्ज्वल पंडित, अमित गुप्ता, नरेंद्र ठाकुर, हेमंत शर्मा,शैलेंद्र विश्वकर्मा, अभिषेक शर्मा, राखी प्रजापति, शालू चौधरी, आशीष मिश्रा ,डॉ राजकुमार धनगर, नीतू पंडित, बाबूराम, राकेश धीमान, शशि कुमार, श्रीमती मिथिलेश गिरी मीनू शर्मा राखी प्रजापति रानी चौधरी पूनम चल सविता गौतम प्रेमलता शर्मा अनोखी दुबे मोनिका प्रजापति उषा यादव संतोष शर्मा उषा चौधरी अनुराधा शर्मा सरिता शर्मा उर्मिला देवी सहित अनेक पदाधिकारी का कार्यकर्ता शामिल रहे।

Monday, July 21, 2025

महाशिवरात्रि के पावन पर्व की शुभकामनाओं के साथ किया गया कावड़ियों का अभिनन्दन

महाशिवरात्रि के पावन  पर्व की शुभकामनाओं के साथ किया गया कावड़ियों का अभिनन्दन -------------------------------------------------- पवित्र मास श्रावण में बाल कावड़ियों एवम महिला कावड़ियों को अंगवस्त्र भेंटकर किया गया अभिवादन  --------------------------------------------------  बुढाना में उपजिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, तहसीलदार एवं महिला थानाध्यक्ष के नेतृत्व में शिव भक्त कावड़ियों का भव्य स्वागत --------------------------------------------------  पुलिस स्वागत एवं सहायता केंद्र निकट चरण सिंह तिराहा, बुढाना आगमन पर शिवभक्तों पर की गई पुष्प वर्षा  एवं किये गए फल वितरित -------------------------------------------------- डॉ राजीव कुमार, आर्य कन्या इंटर कॉलेज की शिक्षकों एवं गाइड द्वारा स्वागत कार्यक्रम में किया गया प्रतिभाग -------------------------------------------------- श्रावण मास में महाशिवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित कावड़ यात्रा को सकुशल, सुरक्षित एवं भव्यता के साथ पूर्ण/ सम्पन्न कराने तथा बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान हेतु जिला पुलिस- प्रशासन प्रतिबद्ध --------------------------------------------------  आज 21 जुलाई 2025 को जिलाधिकारी महोदय श्री उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय कुमार वर्मा के निर्देशन व मार्गदर्शन में श्रावण मास में महाशिवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित कावड़ यात्रा को सकुशल, सुरक्षित एवं भव्यता के साथ पूर्ण कराने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी श्रीमती मोनालिसा जौहरी, पुलिस उपाधीक्षक श्री गजेन्द्र पाल सिंह, तहसीलदार श्री महेंद्र यादव, नायब तहसीलदार श्री अमन कुमार, नायब तहसीलदार श्री रोहित कुमार, महिला थानाध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा,उप निरीक्षक श्री योगेश कुमार, डॉ राजीव कुमार तथा प्रधानाचार्य श्रीमती प्रमेश की अगुवाई में आर्य कन्या इंटर कॉलेज की शिक्षकों एवं गाइड द्वारा शिवभक्त बाल कावड़ियों एवं महिला कावड़ियों को अंगवस्त्र भेंटकर अभिनन्दन किया गया एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत करते हुए फल भी वितरित किए गए।

आवश्यकता है एक ऐसे गणितज्ञ की जो बता सके कि सफाई व्यवस्था में हमारा शहर मुज़फ्फरनगर उत्तर प्रदेश में 46 वे नंबर पर आया है वही मुज़फ्फरनगर देश में 36 वे नंबर पर कैसे आ गया (सुमित खेड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय नौजवान जनता दल )


 सुमित खेड़ा ने हाल फिलहाल चल रही चर्चाओं पर एक सवाल उठाया है  कि सफाई वयवस्था में हमारा शहर मुज़फ्फरनगर उत्तर प्रदेश में 46 वे नंबर पर आया है वही मुज़फ्फरनगर  देश में 36 वे नंबर पर आया है आखिर यह कौन सा गणित है
 और दूसरी बात कि किन मांनको के आधार पर इसकी गणना की जाती है शहर में 200 करोड़ की सड़क बन जाती हैं और किसी को पता भी नहीं चलता 1 घंटे की बारिश में सारा शहर डूब जाता है तब भी हमारा शहर देश में 36 नंबर पर आता है ।
 मेरा चेयरपर्सन जी से एक अनुरोध और है कि यह भी पता चलाएं  कि हमारे शहर में कितने लोग अनपढ़ हैं और कितने लोग पढ़े लिखे हैं मुझे लगता है कि अनपढ़ों की संख्या कुछ ज्यादा होगी शहर कि इतनी खस्ता हालत होते हुए भी आप दावा करती हैं कि शहर में 200 करोड रुपए की सड़क बनी है मुझे दुख होता है कि हमारे शहर में पढ़े लिखो की संख्या शायद बहुत कम है जो इन  आंकड़ों पर विश्वास कर रहे हैं 
और सबसे ज्यादा तरस आता है मुझे उन बीजेपी वालों पर जिन्होंने 20 साल की राजनीति में स्वरूप परिवार को जमकर कोसा और उन पर मुसलमानों की तरफदारी का आरोप लगाया आज वे भाजपा वाले ही उनके लिए दरी बिछा रहे हैं  और शहर को साफ बता रहे है उन्होंने भाजपा वालों से कहा कि कभी-कभी अपने अंतर मन की आवाज भी सुन लेनी चाहिए ऐसी राजनीति किसी काम की नहीं जिसके लिए अपनी अंतरात्मा को मारना पड़े सुमित खेड़ा ने कहा कि
 खैर आप लोग दरी बिछाना जारी रखिए जल्दी एक सपा का नेता आपकी पार्टी से विधानसभा का चुनाव लड़ेगा

 सुमित खेड़ा ने बताया कि वह जल्दी जिलाधिकारी से मिलेंगे और नगर पालिका के फ्लेक्स पर  गौरव भैया की फोटो किस आधार पर लगी है इसकी जांच की मांग करेंगे वे जिलाधिकारी से पूछेंगे कि नगरपालिका के इन फ्लेक्स का भुगतान नगर पालिका के पैसों से होगा या गौरव भाई के निजी पैसे से। जनता के पैसे को इस तरह से लूटने नहीं दिया जाएगा अगर आपको अपनी राजनीति चमकानी है तो उसके लिए आप नगर पालिका का पैसा इस्तेमाल नहीं करेंगे
 मैं यह भी जानना चाहता हूं कि आखिर गौरव स्वरूप जी नगर पालिका के अधिकारियों को क्यों और किस हक़ से धमकाते है क्या वे चेयर पर्सन जी के प्रतिनिधि हैं अगर वह चेयर पर्सन जी के प्रतिनिधि हैं तो इसकी घोषणा उन्हें सार्वजनिक करनी चाहिए इन सभी मांगो को लेकर कावड़ के बाद  राष्ट्रीय नौजवान जनता दल का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मुलाकात करेगा
अभी हमारा शहर देश मे 36 वे नंबर पर है तब 1 घंटे की बारिश में तहसील मार्किट पूरीतरह डूब गयी व्यापारियों का लाखों का नुक्सान हुआ सरकार का कोई नुमाइन्दा वहा झांखने भी नहीं गया ।
मेरा चेयरपर्सन से वही निवेदन है जो पिछले साल था कि आप इस्तीफा दे दीजिये आपसे नहीं हो पायेगा नहीं तो सरकार को आपके अधिकार सीज कर देने चाहिए ।

Friday, July 18, 2025

भूजल सप्ताह 2025 -जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित

*भूजल सप्ताह 2025  ------------------------------------------  जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित।।* ------------------------------------------ सुहाना की अपील - भूजल का अतिदोहन न करें।। ------------------------------------------ बालिकाओं ने ली कसम, भूजल बर्बाद नही करेंगे हम ।। ------------------------------------------ हर घर जल, भूजल।। ****************** डॉ राजीव कुमार ------------------------------------------ फ्लायर्स के माध्यम से भूजल सप्ताह के विषय में किया गया प्रचार- प्रसार ------------------------------------------  भूजल क्विज प्रतियोगिता में सफल बालिकाओं को उपहार भेंट कर किया गया उनका उत्साहवर्धन ------------------------------------------    18 जुलाई 2025,   जिलाधिकारी महोदय श्री उमेश मिश्रा के निर्देशन एवम मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री कण्डारकर कमलकिशोर देशभूषण के मार्गदर्शन में "कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बुढाना" मुज़फ्फर नगर में भूजल सप्ताह 2025 के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन  किया गया ------------------------------------------भूजल सप्ताह के अंतर्गत आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं को डॉ राजीव कुमार द्वारा भूजल के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।।  ------------------------------------------  बालिकाओं को बताया गया कि     
भूजल, जिसे भूमिगत जल/ भूगर्भ जल भी कहा जाता है, पृथ्वी की सतह के नीचे चट्टानों और मिट्टी के बीच के खाली स्थानों में पाया जाने वाला पानी है। यह एक महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधन है जिसका उपयोग पीने, सिंचाई और औद्योगिक प्रक्रियाओं के लिए किया जाता है। 
भूजल तब बनता है जब वर्षा का पानी, नदियों और झीलों का पानी, या अन्य सतह का पानी मिट्टी और चट्टानों के माध्यम से रिसकर नीचे चला जाता है।
भूजल चट्टानों और मिट्टी के बीच के खाली स्थानों, जिन्हें जलभृत (aquifers) कहा जाता है, में जमा होता है। 
भूजल का उपयोग पीने के पानी, सिंचाई, औद्योगिक प्रक्रियाओं, और अन्य उपयोगों के लिए किया जाता है। 
भूजल एक नवीकरणीय संसाधन है, लेकिन नवीनीकरण की दर विभिन्न कारकों जैसे वर्षा, वाष्पीकरण, और भूजल निकासी पर निर्भर करती है। 
भूजल पृथ्वी पर ताजे पानी का एक महत्वपूर्ण स्रोत है और जल चक्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 
भूजल का संरक्षण महत्वपूर्ण है क्योंकि अत्यधिक दोहन से जल स्तर में गिरावट, पानी की गुणवत्ता में कमी और अन्य पर्यावरणीय समस्याएं हो सकती हैं। 
भारत दुनिया में सबसे बड़ा भूजल उपभोक्ता है, जिसका 87% से अधिक उपयोग कृषि में होता है। 
भारत में भूजल स्तर में गिरावट एक गंभीर समस्या है, खासकर कुछ क्षेत्रों में, जहां अत्यधिक दोहन और प्रदूषण के कारण जल स्तर खतरनाक स्तर तक गिर गया है। 
भूजल स्तर में गिरावट के मुख्य कारणों में अत्यधिक दोहन, प्रदूषण, वर्षा की कमी, और शहरीकरण शामिल हैं।                  *भूजल सप्ताह* जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन डॉ राजीव कुमार द्वारा किया गया।                                                   उक्त जन जागरूकता कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संदीप कुमार के नेतृत्व में  विद्यालय वार्डन रश्मि रानी, शिक्षक पूनम शर्मा, सविता स्वामी, नेहा, वर्षा एवं कोमल  की महत्वपूर्ण भूमिका रही।                 कार्यक्रम के अंत में विद्यालय वार्डन  द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

भूजल सप्ताह के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भूजल सप्ताह के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन ------------------------------------------ *सबको बताएंगे, भूजल बचाएंगे* के नारे के साथ बालिकाओं ने लिया संकल्प ------------------------------------------ "2025 की थीम जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित"  के साथ विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रमों का हो रहा आयोजन --------------------------------------------------  फ्लायर्स के माध्यम से भूजल सप्ताह के विषय में किया गया प्रचार- प्रसार --------------------------------------------------       बालिका सुमैय्या   द्वारा  बालिकाओं को दिलाई गई *जल शपथ*  ------------------------- ------------------------- भूजल क्विज प्रतियोगिता में सफल बालिकाओं को उपहार भेंट कर किया गया उनका उत्साहवर्धन ------------------------------------------ घर घर सन्देश पहुँचाये, भूजल बचाएँ  ******************  खण्ड शिक्षा अधिकारी ब्लॉक शाहपुर     ------------------------------------------ 17 जुलाई 2025,   जिलाधिकारी महोदय श्री उमेश मिश्रा के निर्देशन एवम मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री कण्डारकर कमलकिशोर देशभूषण के मार्गदर्शन में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय ब्लॉक शाहपुर, मुज़फ्फर नगर में भूजल सप्ताह का शुभारंभ किया गया -------------------------------------------------- भूजल सप्ताह के अंतर्गत आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं को डॉ राजीव कुमार द्वारा भूजल के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।।                     मुख्य अतिथि के रूप में  श्री संजय भारती खण्ड शिक्षा अधिकारी, शाहपुर ब्लॉक की उपस्थिति रही। बालिकाओं को बताया गया कि     
भूजल, जिसे भूमिगत जल/ भूगर्भ जल भी कहा जाता है, पृथ्वी की सतह के नीचे चट्टानों और मिट्टी के बीच के खाली स्थानों में पाया जाने वाला पानी है। यह एक महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधन है जिसका उपयोग पीने, सिंचाई और औद्योगिक प्रक्रियाओं के लिए किया जाता है। 
भूजल तब बनता है जब वर्षा का पानी, नदियों और झीलों का पानी, या अन्य सतह का पानी मिट्टी और चट्टानों के माध्यम से रिसकर नीचे चला जाता है।
भूजल चट्टानों और मिट्टी के बीच के खाली स्थानों, जिन्हें जलभृत (aquifers) कहा जाता है, में जमा होता है। 
भूजल का उपयोग पीने के पानी, सिंचाई, औद्योगिक प्रक्रियाओं, और अन्य उपयोगों के लिए किया जाता है। 
भूजल एक नवीकरणीय संसाधन है, लेकिन नवीनीकरण की दर विभिन्न कारकों जैसे वर्षा, वाष्पीकरण, और भूजल निकासी पर निर्भर करती है। 
भूजल पृथ्वी पर ताजे पानी का एक महत्वपूर्ण स्रोत है और जल चक्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 
भूजल का संरक्षण महत्वपूर्ण है क्योंकि अत्यधिक दोहन से जल स्तर में गिरावट, पानी की गुणवत्ता में कमी और अन्य पर्यावरणीय समस्याएं हो सकती हैं। 
भारत दुनिया में सबसे बड़ा भूजल उपभोक्ता है, जिसका 87% से अधिक उपयोग कृषि में होता है। 
भारत में भूजल स्तर में गिरावट एक गंभीर समस्या है, खासकर कुछ क्षेत्रों में, जहां अत्यधिक दोहन और प्रदूषण के कारण जल स्तर खतरनाक स्तर तक गिर गया है। 
भूजल स्तर में गिरावट के मुख्य कारणों में अत्यधिक दोहन, प्रदूषण, वर्षा की कमी, और शहरीकरण शामिल हैं।                  *भूजल सप्ताह जन जागरूकता कार्यक्रम* का आयोजन एवं संचालन डॉ राजीव कुमार द्वारा किया गया। भूजल क्विज प्रतियोगिता में सफल बालिकाओं खुशी, ज्योति, राधिका, शालिनी, गुड़िया, आकांक्षा, अंशिका एवं खुशी को अतिथियों द्वारा उपहार देकर उत्साहवर्धन किया गया।                             उक्त जन जागरूकता कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संदीप कुमार के नेतृत्व में  विद्यालय वार्डन, गीता कुमारी ,शिक्षक सुषमा रानी  एवं गीता रानी  की महत्वपूर्ण भूमिका रही।                 कार्यक्रम के अंत में विद्यालय वार्डन  द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Thursday, July 17, 2025

हमारा ध्येय मानव सेवा - रोटरी चैम्बर

हमारा ध्येय मानव सेवा - रोटरी चैम्बर 
दिनांक 16 जुलाई, 2025 को रोटरी एवं इनरव्हील क्लब मुज़फ्फरनगर चैम्बर का अधिष्ठान एवं मंडलाध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा एक भव्य समारोह के रूप में भोपा रोड स्थित पलासा रिसोर्ट में संपन्न हुई। कार्यक्रम के प्रथम चरण में मंडलाध्यक्ष रो0 CA नितिन अग्रवाल, रो0 सुशील साहू (ग्रांट अधिकारी) तथा रोटरी क्लब बिजनौर से आये रोटेरियंस द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर केशवपुरी में रोटरी चैम्बर एवं मंडल  सहयोग से ढाई लाख रुपये की लागत  से तैयार झूलो से सुसज्जित बच्चों के लिए पार्क का उद्घाटन  विधिवत मंत्रोचार से हुआ। इस विधालय में किये गए प्रोजेक्ट 2 कमरों, कंप्यूटर लैब, वाटर कूलर आदि की व्यवस्था की मंडलाध्यक्ष ने भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम के दुसरे चरण में होटल पलासा इनरव्हील क्लब मुज़फ्फरनगर चैम्बर की टीम को पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन आशा जैन द्वारा अधिष्ठापित किया गया। अंजलि गुप्ता को अध्यक्ष, मधु भार्गव सचिव, निधि शर्मा कोषाध्यक्ष, श्वेता गोयल ISO एवं भारती साहनी को एडिटर पद के लिए शपथ दिलाई गयी। निवर्तमान शिप्रा गुप्ता एवं उनकी टीम के कार्यों को भी करतल ध्वनि से सराहा गया। सञ्चालन नीरा शर्मा द्वारा अत्यंत मधुर एवं सौम्यता से किया गया। तत्पश्चात मंडलाध्यक्ष CA नितिन अग्रवाल की आधिकारिक यात्रा हुई। उन्होंने क्लब को सौ प्रतिशत डिजिटल क्लब घोषित करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। क्लब द्वारा प्रस्तुत किये गए डॉक्यूमेंट से मंडलाध्यक्ष ने संतुष्टि व्यक्त की। इसके लिए संदीप कुच्छल व् मनोज सेठी द्वारा टीम को दिए गए सहयोग की मंडलाध्यक्ष ने सराहना की। वरिष्ठ सदस्य डॉ ईश्वर चंद्रा, वीरेंदर अग्रवाल एवं सुनील गोयल द्वारा इस सत्र में किये जाने वाले सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला गया। रीजनल कोर्डिनेटर अनिल सोबती ने विगत 29 वर्षों से चले आ रहे क्लब के कार्यों एवं कार्यपद्दति के बारे में बताया। मंडलध्यक्ष ने इंटरेक्ट क्लब बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया की दिव्यांग बच्चों को सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा राइड कराये जाने की योजना है तथा विश्व विख्यात शतरंज खिलाड़ियों की देखरेख में शतरंज प्रतियोगिता कराये जाने की योजना भी इंटरेक्ट क्लब के लिए बनायी जा रही है। उन्होंने कहा की हम सब रोटरी से सेवा कार्यों के लिए ही जुड़े है अतः सभी को दिल खोलकर रोटरी प्रोजेक्ट्स के लिए दान करना चाहिए। इसके बाद रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर चैम्बर के अधिष्ठापन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदीप गुप्ता अध्यक्ष, गौरव गुप्ता सचिव, विकास सिंघल कोषध्यक्ष, अजय भार्गव क्लब ट्रेनर तथा मनोज सेठी को प्रथम उपाध्यक्ष सहित निदेशक मंडल को मंडलाध्यक्ष तथा अस्सिटेंट गवर्नर CA अंकित मित्तल द्वारा शपथ दिलाई गयी।  कार्यक्रम में भारी  संख्या में पधारे मंडलध्यक्ष टीम के सदस्य एवं अन्य क्लबों से आये रोटेरियंस का परिचय अनिल सोबती ने कराया। कार्यक्रम का सञ्चालन निवर्तमान कोषाध्यक्ष राजीव मुंजाल ने अत्यंत सधे हुए अंदाज़  में समय का ध्यान रखते हुए शालीनता पूर्वक कराया। कार्यक्रम चैयरमेन संदीप कुच्छल एवं सुभाष साहनी रहे। निवर्तमान अध्यक्ष अजय गुप्ता (एरन) द्वारा विगत सत्र में सदस्यों का उनके द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने बताया की क्लब ट्रेनर अरुण खंडेलवाल के नेतृत्व में क्लब द्वारा प्रोजेक्ट्स एक पेड़ माता पिता के नाम,  कंप्यूटर लैब, होम्योपैथिक चिकित्सालय, सिलाई केंद्र आदि स्थापित किये गए। निवर्तमान सचिव प्रमोद अरोरा ने सत्र में किये कार्यो की सूक्षम रिपोर्ट प्रस्तुत की। संदीप कुच्छल एवं अनिल सोबती को बेस्ट रोटेरियन के पुरूस्कार दिए गए। इस अवसर पर वीरेंदर अग्रवाल, ईश्वर चंद्रा,अनिल सोबती, विशाल कालरा आदि को विगत सत्र में मंडल से प्राप्त अवार्ड भी प्रदान किये गए। लकी ड्रा के विजेता बाला अग्रवाल, चेतना सेठी रहे। समयबद्धता डॉ ईश्वर चंद्रा एवं शशि गर्ग रहे।  विनोद जलोत्रा, राजेश गोयल द्वारा व्यवस्थाओ में भरपूर सहयोग दिया गया। भारी संख्या में रोटेरियंस एवं एन की उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्य बना दिया।

Wednesday, July 16, 2025

भूजल सप्ताह का हुआ शुभारंभ

भूजल सप्ताह का हुआ शुभारंभ --------------------------------------------------16 जुलाई से 22 जुलाई 2025 तक मनाया जाएगा भूजल सप्ताह --------------------------------------------------"2025 की थीम जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित"  के साथ विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रमों का होगा आयोजन --------------------------------------------------  फ्लायर्स के माध्यम से भूजल सप्ताह के विषय में किया गया प्रचार- प्रसार --------------------------------------------------            डॉ राजीव कुमार द्वारा  बालिकाओं को दिलाई गई *जल शपथ*  ------------------------- ------------------------- भूजल क्विज प्रतियोगिता में सफल बालिकाओं को उपहार भेंट कर किया गया उनका उत्साहवर्धन ------------------------------------------ भविष्य के लिए जल संरक्षण एवं जल संचयन जरूरी ******************         जिला समन्वयक, समेकित शिक्षा ------------------------- ------------------------- भूजल के दुरूपयोग को रोकें ******************   जिला समन्वयक , बालिका शिक्षा ------------------------------------------ 16 जुलाई 2025,   जिलाधिकारी महोदय श्री उमेश मिश्रा के निर्देशन एवम मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री कण्डारकर कमलकिशोर देशभूषण के मार्गदर्शन में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय नगरीय क्षेत्र मुज़फ्फर नगर में भूजल सप्ताह का शुभारंभ किया गया -------------------------------------------------- भूजल सप्ताह के अंतर्गत आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं को डॉ राजीव कुमार द्वारा भूजल के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।।                     मुख्य अतिथि के रूप में  श्री सुशील कुमार जिला समन्वयक समेकित शिक्षा की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में श्री अंकुर कुमार जिला समन्वयक बालिका शिक्षा की उपस्थिति रही। बालिकाओं को बताया गया कि     
भूजल, जिसे भूमिगत जल/ भूगर्भ जल भी कहा जाता है, पृथ्वी की सतह के नीचे चट्टानों और मिट्टी के बीच के खाली स्थानों में पाया जाने वाला पानी है। यह एक महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधन है जिसका उपयोग पीने, सिंचाई और औद्योगिक प्रक्रियाओं के लिए किया जाता है। 
भूजल तब बनता है जब वर्षा का पानी, नदियों और झीलों का पानी, या अन्य सतह का पानी मिट्टी और चट्टानों के माध्यम से रिसकर नीचे चला जाता है।
भूजल चट्टानों और मिट्टी के बीच के खाली स्थानों, जिन्हें जलभृत (aquifers) कहा जाता है, में जमा होता है। 
भूजल का उपयोग पीने के पानी, सिंचाई, औद्योगिक प्रक्रियाओं, और अन्य उपयोगों के लिए किया जाता है। 
भूजल एक नवीकरणीय संसाधन है, लेकिन नवीनीकरण की दर विभिन्न कारकों जैसे वर्षा, वाष्पीकरण, और भूजल निकासी पर निर्भर करती है। 
भूजल पृथ्वी पर ताजे पानी का एक महत्वपूर्ण स्रोत है और जल चक्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 
भूजल का संरक्षण महत्वपूर्ण है क्योंकि अत्यधिक दोहन से जल स्तर में गिरावट, पानी की गुणवत्ता में कमी और अन्य पर्यावरणीय समस्याएं हो सकती हैं। 
भारत दुनिया में सबसे बड़ा भूजल उपभोक्ता है, जिसका 87% से अधिक उपयोग कृषि में होता है। 
भारत में भूजल स्तर में गिरावट एक गंभीर समस्या है, खासकर कुछ क्षेत्रों में, जहां अत्यधिक दोहन और प्रदूषण के कारण जल स्तर खतरनाक स्तर तक गिर गया है। 
भूजल स्तर में गिरावट के मुख्य कारणों में अत्यधिक दोहन, प्रदूषण, वर्षा की कमी, और शहरीकरण शामिल हैं।                  *भूजल सप्ताह जन जागरूकता कार्यक्रम* का आयोजन एवं संचालन डॉ राजीव कुमार द्वारा किया गया। भूजल क्विज प्रतियोगिता में सफल बालिकाओं संजना, कनक, राधिका, वंशिका एवं ईशु को अतिथियों द्वारा उपहार देकर उत्साहवर्धन किया गया।                             उक्त जन जागरूकता कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संदीप कुमार के नेतृत्व में  विद्यालय वार्डन,  बबीता शर्मा,शिक्षक राखी गोयल, शिल्पा सैनी एवं बालिका मेघा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।                 कार्यक्रम के अंत में विद्यालय वार्डन  द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Tuesday, July 15, 2025

ज्ञान, शिक्षा और शांति की प्रेरणा थे स्वामी कल्याण देव संत महाराज जी : डॉ. सलमानी

स्वामी कल्याण देव जी का जन्म जन्म 26 जून 1876 को उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में कोताना गांव में हुआ था आपका  लालन पोषण मुजफ्फरनगर में हुआ तीर्थ नगरी शुक्रताल से आप 128 वर्ष यानी के अंत तक ज्ञान ,शिक्षा और शांति की प्रेरणा देते रहे 
स्वामी कल्याण देव सन्यासी जी ने अपने जीवन में  लगभग 300 शिक्षण संस्थाओं का निर्माण कराया  जिसमें लाखों  छात्र-छात्राओं ने शिक्षा ग्रहण की और अब तक कर रहे हैं इन स्कूलों में पढे छात्र छात्राएं केंद्र सरकार व राज्य सरकारों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं ं
स्वामी कल्याण देव जी को 1982 में तत्कालीन  महामहिम राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी जी ने पदमश्री से सम्मानित किया 
पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी से शिक्षा के संबंध में कई बार आपकी वार्ता हुई

डॉ मुर्तजा सलमानी ने कहा स्वामी कल्याण देव असाधारण संत थे उनकी शिक्षाएं सदैव प्रेरणादायक रहेंगी आने वाली पीढ़ी के लिए मार्गदर्शन का कार्य करेंगी 

ब्रह्मलीन संत जी ने ज्ञान, शिक्षा और समाज सेवा को धर्म बनाया अनेक कॉलेज गुरुकुल की स्थापना करने के अलावा स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य कर अस्पतालों की स्थापना की उनका मानना था कि विद्या ही व्यक्ति को अंधकार से निकलती है उन्होंने सच्चाई सेवा और प्रेम का पाठ पढ़ाया 
आपने अनेक व्यक्तियों को सही मार्ग दिखाकर उनके जीवन को नई दशा देने का काम किया ऐसे थे संत स्वामी कल्याण देव जी महाराज जी से जब भी में आपके दर्शन करने गया तो हमेशा  शिक्षा, शांति , सामाजिक ज्ञानवर्धक बातें और स्वास्थ्य पर समाज की भलाई के लिए ही बात करते थे 
ऐसे होते हैं संत महाराज

दुनिया में आपका नाम अमर रहेगा 
 प्रभु से प्रार्थना है ऐसे संत हमारे समाज को मिलते रहे जिससे जनता का उद्धार हो सके 

21वीं पुण्यतिथि पर सादर नमन 
🌹🙏
डा, मुर्तजा सलमानी 
 जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी मुजफ्फरनगर

Monday, July 14, 2025

उत्तर प्रदेश के 11 विरासत भवनों और किलों को भव्य पर्यटन स्थलों में बदलेगी योगी सरकार

*यूपी के 11 विरासत भवनों और किलों को भव्य पर्यटन स्थलों में बदलेगी योगी सरकार*

*- लखनऊ, गोंडा, कानपुर सहित बुंदेलखंड में मौजूद हैं ये किले, पर्यटन विकास से बढ़ेगा रोजगार*

*- महोबा का मस्तानी महल, मथुरा का सीताराम महल, गोण्डा की वजीरगंज बारादरी का भी होगा कायाकल्प* 

*- सभी स्थल अपनी खास वास्तुकला और इतिहास की कहानियों के लिए हैं मशहूर*

*- पीपीपी मोड में डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ऑपरेट और ट्रांसफर आधार पर होगा पुनरोद्धार का काम*

*लखनऊ, 13 जुलाई।* योगी सरकार ने खंडहर में तब्दील हो रहे राज्य के ऐतिहासिक धरोहरों को नया जीवन देने के लिए प्रयास शुरू कर दिये हैं। पर्यटन विभाग प्रदेश के 11 पुराने किलों और भवनों को चमकाने की तैयारी में है। विभाग ने एजेंसियों के माध्यम से इसके लिए अनुरोध प्रस्ताव (आरएफपी) आमंत्रित किया है। ये काम पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत होगा, जहां एजेंसी इन जगहों को डिजाइन करेगी, बनाएगी, पैसे लगाएगी, चलाएगी और बाद में सरकार को सौंप देगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शुरू होने जा रही इस पहल से न सिर्फ इन विरासत किलों और भवनों का इतिहास बचेगा, बल्कि स्थानीय पर्यटन बढ़ेगा और हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिलेगा। 
*इन 11 विरासत स्थलों का होगा पुनरोद्धार*
इन 11 विरासत स्थलों में ललितपुर का तालभेहट किला, बांदा का रनगढ़ और भुरागढ़ किला, गोण्डा की वजीरगंज बारादरी, लखनऊ का आलमबाग भवन, गुलिस्तान-ए-एरम और दर्शन विलास, कानपुर की टिकैत राय बारादरी, महोबा का मस्तानी महल और सेनापति महल, झांसी का तहरौली किला और मथुरा का सीताराम महल (कोटवान किला) शामिल हैं। ये सभी जगहें अपनी खास वास्तुकला और इतिहास की कहानियों के लिए मशहूर हैं। इनका पुनरोद्धार करके इन्हें होटल, सांस्कृतिक केंद्र या संग्रहालय में बदला जाएगा, ताकि पर्यटक यहां ठहर सकें और इतिहास को करीब से महसूस कर सकें। बुंदेलखंड जैसे क्षेत्रों में ये योजना खास तौर पर फायदेमंद होगी, जहां पर्यटन बढ़ने से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।
*यूपी बन रहा देश-दुनिया का चहेता टूरिस्ट डेस्टिनेशन* 
योगी सरकार का ये कदम इसलिए भी खास है, क्योंकि इससे यूपी की सांस्कृतिक धरोहर को बचाने के साथ-साथ आधुनिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। पर्यटन विभाग के मुताबिक, ये परियोजना न सिर्फ इन पुरानी इमारतों को नया रूप देगी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए रास्ते भी खोलेगी। मुख्यमंत्री ने पहले ही इको-टूरिज्म और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। उनकी ये कोशिशें यूपी को देश और दुनिया में पर्यटन का एक चहेता डेस्टिनेशन बना रही हैं। अयोध्या, काशी, और मथुरा जैसे प्रमुख धार्मिक केंद्रों के साथ-साथ राज्य के अन्य प्राचीन मंदिरों और तीर्थ स्थलों को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए सरकार ने कई योजनाएं लागू की हैं। 2024 में 65 करोड़ पर्यटकों ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थलों का दौरा किया, जो इन पहलों की सफलता को दर्शाता है।

Saturday, July 12, 2025

शहर की जल निकासी व्यवस्था को लेकर मंत्री कपिल देव अग्रवाल गंभीर, जिलाधिकारी को ड्रेनेज सिस्टम के लिए उच्च स्तरीय टीम गठन के निर्देश


(HSD 24 News ब्यूरो)
मुज़फ्फरनगर, 12 जुलाई।
प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने आज नगर की जलभराव और जलनिकासी की पुरानी समस्या को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर को सोमवार को मीटिंग मिलाकर एक समग्र व दीर्घकालिक समाधान हेतु निर्देशित किया। मंत्री कपिल देव ने स्पष्ट रूप से कहा कि मुज़फ्फरनगर शहर के विभिन्न क्षेत्रों रामलीला टिल्ला, मिमलाना रोड, रामपुरी, जनकपुरी, लद्धावाला, कृष्णपुरी, गाँधीकालोनी, साकेत आदि में लगातार हो रहे जलभराव से आमजनमानस को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जो न केवल जनस्वास्थ्य बल्कि यातायात व्यवस्था और नगर की छवि पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालता है।

इस समस्या के स्थायी समाधान हेतु मंत्री कपिल देव ने जिलाधिकारी को एक उच्च स्तरीय तकनीकी टीम गठित कर एक व्यापक ड्रेनेज सिस्टम की योजना तैयार करने के निर्देश दिये। इस टीम में नगर निकाय, सिंचाई विभाग, जल निगम, लोक निर्माण विभाग, सी एन डी एस, नगर विकास तथा तकनीकी विशेषज्ञों को सम्मिलित करने का सुझाव दिया गया, जिससे हर पहलू का गहन विश्लेषण कर एक प्रभावशाली योजना बनाई जा सके।

उन्होंने कहा कि यह ड्रेनेज सिस्टम वर्तमान व शहर के परिसीमन, भविष्य की जनसंख्या, वर्षा के बदलते पैटर्न और शहरी विकास को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार डिजाइन किया जाए कि बारिश के दौरान न्यूनतम समय में जल का निकास सुनिश्चित हो सके। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि इस कार्य में पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

नगर विधायक कपिल देव ने प्रशासन से यह अपेक्षा जताई कि टीम द्वारा शीघ्र सर्वेक्षण कर प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाए, ताकि बजट आवंटन एवं क्रियान्वयन की प्रक्रिया को तत्काल गति दी जा सके।

इस अवसर पर मंत्री कपिल देव ने यह विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में ड्रेनेज सिस्टम के सशक्तिकरण से मुज़फ्फरनगर शहर को जलभराव की समस्या से स्थायी राहत मिलेगी और आमजन को बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
*जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर ने उपरोक्त संबंध मे तत्काल अधिशासी अधिकारी वह संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया।

Thursday, July 10, 2025

आनंद भवन में क्रांति सेना शिवसेना के 32 वें कावड़ शिविर का शुभारंभ हुआ

मुजफ्फरनगर 10 जुलाई/आज  रुड़की रोड स्थित आनंद भवन में क्रांति सेना शिवसेना के 32 वे कावड़  शिविर का शुभारंभ हुआ।
उद्घाटन अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी देवराज पवार ने कहा ललित मोहन शर्मा के सानिध्य में शिवसेना का गति 31 वर्षों से लग रहा है कावड़ शिविर मुजफ्फरनगर जनपद के लिए एक मिसाल है, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एम०के०तनेजा ॐ के उच्चारण के साथ शिविर का शुभारंभ कराया, कावड़ शिविर की विशिष्ट अतिथि कुशपुरी ने कहा कि इस दौरान अज्ञानतावश कांवड़ियों के द्वारा हो रही लड़ाई झगड़े की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है, क्रांति सेना संस्थापक वह पश्चिम उत्तर प्रदेश शिवसेना प्रमुख ललित मोहन शर्मा ने कावड़ शिविर लगाने में आयोजकों को आ रही समस्या के विषय में कहा कि शासन प्रशासन की ओर से सामान्य सुविधा भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है, जनप्रतिनिधि जनता के बीच के नहीं होते इसलिए उनको सामान्य ज्ञान की समस्याओं का पता ही नहीं है जिसकी पहले से तैयारी करनी चाहिए वह सिर पर समझने के बाद तैयारी करने चलते हैं, क्रांति सेना महासचिव संजीव शंकर ने कहा कि कावड़ शिविर एक बड़ा अनुष्ठान है जिसमें कोई किसी भी प्रकार सेवा कर सकता है यह भक्ति मार्ग का इतना बड़ा आयोजन है जो हरिद्वार से लेकर गंतव्य स्थान तक विशाल रूप से सड़कों पर दिखाई देता है, शिविर के उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि त्रिलोचन सिंह गंभीर, उपेंद्र भारद्वाज, पूर्व सभासद संजय सक्सेना, प्रमोद अग्रवाल,अभी करणवाल अपने संबोधन किया। सुबह के क्षेत्र में राज्य प्रमुख ललित मोहन शर्मा की संजीव शंकर ने यज्ञ संपन्न कराया कार्यक्रम की अध्यक्षता एम० डी० शर्मा व संचालन शरद कपूर ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से शिवसेना जिला प्रभारी आनंद प्रकाश गोयल,शिवसेना जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पूनम चौध,री क्रांति सेना जिला अध्यक्ष मुकेश त्यागी, महानगर उपाध्यक्ष उज्ज्वल पंडित कार्यालय प्रभारी शैलेंद्र विश्वकर्मा अमित शर्मा बॉबी युवा शिवसेना जिला अध्यक्ष हेमंत शर्मा, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, श्रीमती शालू चौधरी, अनीता चौधरी, कंचन बाटला ,राखी प्रजापति, मोनिका प्रजापति, रानी चौधरी, दीपा रानी, अनोखी दुबे, प्रेम कुमार कश्यप अभिषेक शर्मा बृजपाल कश्यप से अंदर कश्यप ललित रोहिल्ला,  अभिषेक शर्मा, शैलेंद्र विश्वकर्मा, अमित गुप्ता, नरेंद्र ठाकुर, राजन वर्मा, बबलू ठाकुर, राधेश्याम, शशि,सोनू कश्यप इत्यादि उपस्थित रहे।

Monday, July 7, 2025

माननीय सलमान खुर्शीद आलम खान का मुजफ्फरनगर आगमन पर कांग्रेस पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक शानदार स्वागत किया

माननीय सलमान खुर्शीद आलम खान का मुजफ्फरनगर आगमन पर कांग्रेस पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक शानदार स्वागत किया 
 
 माननीय सलमान खुर्शीद कांग्रेस पार्टी  से पूर्व विदेश मंत्री रहने  के साथ साथ कई बार सांसद एवं मंत्री। रहे उत्तर प्रदेश के 2005 से 2008 तक उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रहे
माननीय सलमान खुर्शीद साहब
 भारतीय राजनीतिज्ञ, नामित वरिष्ठ अधिवक्ता, लेखक और कानून शिक्षक हैं। वे विदेश मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री थे ।
 आपने कई पुस्तकें  भी लिखी
आपकी किताबों को पढ़कर स्पष्ट होता है कि आप सामाजिक समरसता धर्मनिरपेक्षता न्याय करना  आपकी पहचान है 
मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में कहा कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए पदाधिकारी को धरातल पर कार्य किए जाने के प्रति संकल्प लेना होगा  यह समय कांग्रेसियों को भारत मंथन चिंतन और नई दिशा में कदम बढ़ाने का है उन्होंने कहा जब हम भारत को लोकतांत्रिक यात्रा की ओर देखते हैं तो हमें यह स्वीकार करना हो होगा की चुनौतियां गंभीर है लेकिन हमारे हौसले उससे भी अधिक बुलंद है उन्होंने कहा आज जब सत्ता रूढ़ 
  सरकार की नीतियों कार्य शैली पर सवाल उठाते हैं तो विपक्ष की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कांग्रेस पार्टी का इतिहास संघर्ष और बलिदान का रहा है कांग्रेस जन  स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत रहे हैं अपितु आजादी के बाद भी देश के पुनर्निर्माण में हमारी केंद्रीय भूमिका रही है उन्होंने कहा कि आज जब लोकतांत्रिक संसाधनों को कमजोर करने की कोशिश हो रही है तो हमारा कर्तव्य है कि हम संविधान की रक्षा करें और हर आवाज को मंच दें इसके लिए कार्य कर्ताओं को एक जुटता के साथ गंभीर एवं ईमानदारी से जुड़ना होगा उन्होंने कहा कि देश की आत्मा और उसकी विविधता में बसती है हमें अपने धर्मनिरपेक्ष ढांचे को बचाने की जरूरत है 

अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सतपाल कटारिया ने की
 एवं
 संचालन डॉक्टर मुर्तजा सलमानी जिला उपाध्यक्ष ने किया
मीटिंग में कोऑर्डिनेटर श्री सुधीर एडवोकेट जी कोऑर्डिनेटर श्री मुदस्सिर खान जी कोऑर्डिनेटर श्री चितवन शर्मा जी कोऑर्डिनेटर श्री दिनेश अवाना  जी 

  कांग्रेस जिला कमेटी एवं महानगर कमेटी को नियुक्ति पत्र मिलने के बाद सभी उपस्थित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीयों ने समस्त कोऑर्डिनेटरों का शुक्रिया अदा किया  
माननीय कोऑर्डिनेटरों ने संयुक्त बयान में कहा

क्योंकि देश की संप्रदायिक जातिवादी ताकतों को हराने एवं सामाजिक समरसता वह भाईचारा बनाए रखना संविधान विरोधी ताकतों से संविधान बचाने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कड़ी मेहनत करने की जरूरत है ।

Sunday, July 6, 2025

मीनाक्षी चौक को भगवान वाल्मीकि चौक की मांग राजनीतिक षड्यंत्र - दीपक गम्भीर

*मीनाक्षी चौक को भगवान वाल्मीकि चौक की मांग राजनीतिक षड्यंत्र - दीपक गम्भीर*

*मुजफ्फरनगर* -  मीनाक्षी चौक का नाम बदलकर भगवान वाल्मीकि चौराहे किये जाने की मांग पर वाल्मीकि क्रान्ति दल के सुप्रीमो दीपक गम्भीर ने प्रेस ब्यान जारी कर बाताया कि मीनाक्षी चौक एक मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है। जहां पर भैंस बकरा मुर्गा आदि पके मांस की बिक्री होती है। जोकि आज नोनवेज मीट मार्किट होटल के नाम से प्रचलित है। सुबह से लेकर देर रात तक मांस मदिरा पीने वाले लोगों का आना जाना लगा रहता है। ऐसे स्थान पर रामायण रचिता भगवान वाल्मीकि चौराहे की स्थापना धर्म संगत व कानून नियम विरुद्ध भी है। लेकिन आज कुछ हिंदू संगठन सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए मीनाक्षी चौक पर भगवान वाल्मीकि चौराहे की स्थापना की मांग कर रहे है। यदि हिन्दू संगठन वास्तव मे भगवान वाल्मीकि चौराहे की स्थापना कर वाल्मीकि समाज को सम्मान देना चाहते है तो बाईपास पर राणा चौक , टाऊन हाल रोड़, काली नदी पुल रोड़ आदि को भगवान वाल्मीकि चौक की मंजूरी की मांग कर मूर्ति स्थापना कराने मे सहयोग करें। लेकिन विडंबना की बात यह है कि 2023 मे टाऊन हाल रोड़ पर वाल्मीकि क्रान्ति दल के नेतृत्व मे टाऊन हाल रोड़ पर भगवान वाल्मीकि चौराहे की स्थापना कर दी गई थी। तब उसका विरोध हिन्दू भाइयों ने ही किया था तब हिन्दू संगठनों ने सहयोग क्यों नहीं किया। ये समझ से परे है कि हिन्दू बाहुल्य क्षेत्र मे भगवान वाल्मीकि चौराहे की स्थापना करे तो ये लोग विरोध करते हैं।
और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मे भगवान वाल्मीकि चौराहे की मांग स्वयं करते हैं। ये सब एक राजनीतिक षड्यंत्र है। जिसमें वाल्मीकि समाज की धार्मिक भावनाओं को जोड़कर वाल्मीकि चौराहे को मुद्दा बनाकर वाल्मीकि समाज व मुस्लिम समाज में चौराहे को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो और उन्हें राजनीति लाभ पहुंचे। वाल्मीकि क्रान्ति दल हिन्दू संगठन का साधुवाद करता है कि आपने वाल्मीकि समाज की कई वर्षो से चली आ रही चौराहे की मांग को अपने स्तर से उठाने की पहल की। और मै अनुरोध करता हूं । समाज के उन लोगों से जो एक हिन्दू  संगठन का सम्मान एवं समर्थन तो कर रहे है। लेकिन उन्हें एक सम्मान जनक और उचित स्थान का सुझाव भी दे, नाकि दुर्गन्ध भरी मांस मदिरा वाली जगह का समर्थन करें। विडंबना की बात है कि वाल्मीकि समाज का ठेकेदार बन कर पूरे समाज के समर्थन की बात करने वाले तब कहां चले गये थे। जब 2023 मे वाल्मीकि चौराहे पर प्रशासन का हथौड़ा चल रहा था।काश ये ज्जबा और समर्थन उस वक्त दिखाया होता तो आज भगवान वाल्मीकि चौराहे एक राजनीतिक मुद्दा न बनता। 2023 मे भी हिन्दूत्व की सरकार थी और आज भी हिन्दूत्व की सरकार है देखना ये है कि भगवान वाल्मीकि चौराहे की स्थापना कब और कहां होगी, होगी भी या नही होगी या फिर ये एक राजनीतिक मुद्दा बनाकर रह जायेगा।
वाल्मीकि समाज को धुंधली सी उम्मीद नगर विधायक राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल व चैयरपर्सन मिनाक्षी स्वरुप से है कि वह वाल्मीकि समाज की धार्मिक भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए टाउनहॉल रोड़, राणा चौक, काली नदी पुल रोड़ आदि एक स्थान पर भगवान वाल्मीकि चौराहे की स्थापना कर समाज को सम्मान व मुजफ्फरनगर मे आपसी सौहार्द्र क़ायम रखेंगे।

Saturday, July 5, 2025

शहर मे भव्य रूप मे लगाई जाए सिक्खों के दशवे गुरु श्री गुरु गोविन्द सिंह जी की प्रतिमा

शहर मे भव्य रूप मे लगाई जाए सिक्खों के दशवे गुरु श्री गुरु गोविन्द सिंह जी की प्रतिमा
 (सुमित खेड़ा )अध्यक्ष राष्ट्रीय नौजवान जनता दल )

 राष्ट्रीय नौजवान जनता दल के अध्यक्ष सुमित खेड़ा ने आज सरकार से शासन प्रशासन से मांग की है कि शहर में किसी अच्छी जगह पर भव्य रूप से सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी की प्रतिमा लगाई जाए ताकि श्री गुरु गोविंद जी से लोग सीखें  उनके जीवन के बारे मे जाने कि किस प्रकार उन्होंने मुगलों का सामना किया था उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात से दुख भी है कि अब तक पंजाबी समाज के किसी आदमी ने यह मांग नहीं उठाई
 सुमित खेड़ा ने कहा कि अगर उनकी यह मांग पूरी न की गई तो वह धरने और प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे 
जल्दी वह डीएम साहब से मिलकर इसकी मांग करेंगे
 उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी से दुनिया को सीखना चाहिए कि किस प्रकार उन्होंने वीरता से बहादुरी से मुगलों का सामना किया था तथा अपने सभी बच्चे शहीद कर दिए थे लेकिन वो किसी के सामने झुके नहीं

समृद्धि शाखा द्वारा गुड़ चना कड़ाही वितरण कार्यक्रम

समृद्धि शाखा द्वारा गुड़ चना कड़ाही वितरण कार्यक्रम* 
          भारत विकास परिषद् समृद्धि शाखा मुजफ्फरनगर द्वारा डॉ सूरज प्रकाश जी की जयंती के उपलक्ष में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम में गुड़ चना और कढ़ाई वितरण का कार्यक्रम नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज रुड़की रोड पर प्रातः 9 बजे से किया गया।                                                                            *कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनोज गोयल जी (प्रकल्प संयोजक एनीमिया मुक्त भारत) रहे।* 
      कार्यक्रम की शुरुआत शाखा सदस्य अरुण खंडेलवाल जी द्वारा मुख्य अतिथि मनोज गोयल जी को पटका पहनकर की गई ,अध्यक्ष राजेश मित्तल जी ने नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुमित्रा सिंह जी को पटका पहनाकर सम्मानित किया, मनोज गोयल जी द्वारा बच्चों को एनीमिया की कमी के कारण और उससे कैसे बचाव हो इसकी जानकारी छात्राओं और स्कूल अध्यापिकाओं को दी गई, शाखा से अरूण खंडेलवाल जी और डॉ धर्मेंद्र सिंह जी द्वारा भी इस विषय पर जानकारी प्रदान की गई, इसके बाद स्कूल में बच्चों को गुड़ चना और कढ़ाई वितरण किया गया,                                                     कार्यक्रम में शाखा से अरूण खंडेलवाल, राजेश मित्तल, डॉ विनोद वर्मा,डॉ धर्मेंद्र सिंह, पंकज बंसल, शरद ऐरन उपस्थित रहे, कार्यक्रम उपरांत सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई,अंत में शाखा सचिव शरद ऐरन द्वारा सभी सदस्यों और स्कूल प्रबंधन का कार्यक्रम को अपनी उपस्थिति और सहयोग देकर सफल बनाने के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया गया।                                             *अध्यक्ष - राजेश मित्तल                                                                                    सचिव - शरद ऐरन                                                                                                        कोषाध्यक्ष - अतुल ऐरन                                                                                     महिला सहभागिता - रुचि गुप्ता

Thursday, July 3, 2025

जिला कांग्रेस कमेटी बिजनौर की मासिक बैठक संपन्न

  बिजनौर।
आज दिनांक 3 जुलाई 2025 को जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक *जिलाध्यक्ष हैनरीता राजीव सिंह* जी के नेतृत्व मे जिला कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व की भांति आयोजित की गई जिसमें जिलाध्यक्ष जी ने नवनियुक्त ज़िला पदाधिकारियों को बधाईयाँ व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी अपनी अपनी ज़िम्मेदारयो का निर्वहन करते हुए जनपद बिजनौर मे कांग्रेस को सबसे मजबूत दल बनाने के लिए काम करे और जननायक राहुल गाँधी के हाथो को मजबूत करे। 

 2.*विरोध व ज्ञापन कार्यक्रम* 

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी बिजनौर द्वारा जिला कलेक्ट्रेट में, *जिलाध्यक्ष हैनरीता राजीव सिंह जी* के नेतृत्व मे उत्तर प्रदेश की *योगी सरकार द्वारा जो 5000 जूनियर/  प्राइमरी स्कूलों को  विलय /मर्ज  करने का फैसला किया है, उसके विरोध में विरोध प्रदर्शन* किया गया और महामहीम राज्यपाल महोदया के नाम संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी महोदय को सौंपा गया । तथा प्रेस से बात करते हुए हैनरीता राजीव सिंह ने कहा यह भाजपा सरकार शिक्षा विरोधी, युवा विरोधी और गरीब विरोधी है आने वाले विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार का जनपद बिजनौर मे सफाया करने के लिए तैयार है। 

उपस्थित हैनरीता राजीव सिंह (जिलाध्यक्ष) हुमायुं बेग (शहर अध्यक्ष) आर के सिंह (rtd.IAS) वसीम अकरम (एड.), अनीस विशाल अंसारी, ठाकुर आदित्य, ज़फ़र मलिक,विनोद तोमर, अब्दुल समद आज़ाद, हुकुम सिंह, चितवन शर्मा, विक्रम सिंह एड., सलाऊद्दीन सैफी,अनिल त्यागी, खलीक चौधरी,मास्टर रामपाल सिंह,नासिर चौधरी, गुरमुख सिंह,प्रदीप ठाकुर, अहसन जमील, हरि सिंह सागर, जसराम सिंह, शाहिद मंसूरी,इस्माइल तुर्क,  निजामुद्दीन, क़ाज़ी अतिफ अली,मुख्तार अहमद, राजेंद्र चौहान, शाने आलम, नवाज़िश अंसारी, मो मुकीम, नईम अहमद, मेहफ़ूज़ अहमद, मोहियुद्दीन अनवर, आसिफ कुरेशी, हाफ़िज़ सदन, फाईमुर् रहमान, अयान जावेद, समीर सिक्कु, आरिश सिक्कु, नौशाद आलम, मो गयुर, मतलूब अहमद, अमन, खालिद, हिमांशु कुमार, ब्रम्पाल सिंह, अमित कुमार, डॉ नदीम नज़ाकत, सुकंदी लाल, गजेंद्र आदि उपस्थित रहे!

Wednesday, July 2, 2025

एससी एसटी एवं ओबीसी एकता मिशन द्वारा उप जिलाधिकारी (खतौली) को सम्मानित किया गया

आज जनपद मुजफ्फरनगर के तहसील खतौली के  उप जिलाधिकारी राजकुमार भारती  से  एससी एसटी ओबीसी एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर सुशील बमनिया, जिलाध्यक्षा नीतू देवी ,जिलामन्त्री सुनील सैनी कर्मठ कार्यकर्ताओं एंव कार्यकत्रीयों ने सम्पर्क करते हुए , पुष्पों का गुच्छ देकर सम्मानित स्वागत किया, साथ ही एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 29 जून 2025 को तेज वर्षा होने के कारण ग्राम बुआड़ा खुर्द में दलित समुदाय के परिवार में पति-पत्नी जो दोनों ही विकलांग है उनका मकान जिसकी छत कच्ची चार दीवारी ईंटों से बनी थी , मकान गिर गया, परिवार मुखिया राजकुमार और पत्नी प्रियंका दोनों ही विकलांग होने पर जिनकी आवाज दोनों की चली गई, हाथ व पैर से कार्य भी नही कर पाते जो छोटे बच्चों के साथ चोट ग्रस्त भी हुए , इस परिवार को देखकर पत्थर भी रोने लगें इस परिवार की दुःख-दर्द से भरा जीवन देखते हुए, माननीय एसडीएम राजकुमार भारती जी खतौली ने आश्वासन देते हुए जांच-पड़ताल के आदेश कर दिए, साथ ही चन्दसीना निवासी तहसील खतौली पीड़ित पात्र परिवार ने भी अपनी आवासीय समस्या एकता मिशन परिवार को अवगत कराया ,जो बबीता पत्नी राधे कश्यप के हाथो से निवेदन पत्र दिलाया गया जिसके जांच के आदेश दिये , एकता मिशन के पदाधिकारियों ने माननीय एसडीएम राजकुमार भारती जी आभार व्यक्त किया, एकता मिशन के परिवार में अंकित बावरा,राजकुमार, प्रियंका, बबीता कश्यप, सरिका सैनी, सुनैना, सविता, प्रियंका कश्यप,राधे कश्यप, नीटू आदि उपस्थित रहे।

Tuesday, July 1, 2025

आखिरकार राष्ट्रीय नौजवान जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित खेड़ा को मना ही लिया गया !

आज दिनांक 01 जुलाई 2025 को एक आपात बैठक राष्ट्रीय नौजवान जनता दल के  कार्यालय पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ साजिद अली की अध्यक्षता में की गयी जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुमित खेड़ा जी को सक्रिय रूप से राजनीति में वापिस लाने का अनुरोध किया गया जिसको उन्होंने स्वीकार करते हुए घोषणा की कि मैं पूर्व की भाँति शहर की समस्याओं की उठाता रहूँगा और समाज को एक स्वच्छ एवं सुन्दर शहर बनाने का प्रयास करूंगा. शहर मॉनसून की पहली बारिश ही नहीं झेल पाया और जगह जगह जल भराव एवं टूटी सड़कों की वज़ह से जो परेशानी हुई वो बहुत ही शर्मनाक थी. वहीं जिला अध्यक्ष श्री विनोद टंगड़ी और उत्तर प्रदेश युवा अध्यक्ष श्री आयुष पहलवान ने विशेष आग्रह किया कि अध्यक्ष महोदय को आगे आकर नेतृत्व करना चाहिए.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित खेड़ा  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ साजिद अली जिला अध्यक्ष विनोद टांगरी जिला महामंत्री दुर्गेश कुमार शाह युवा प्रदेश अध्यक्ष आयुष पहलवान समाजसेवी तरुण शर्मा गुरप्रीत सिंह नीरज खेड़ा विजय टांगरी आजम खान दीपेश पहलवान रणवीर सिंह वसीम पहलवान सनी अरोरा आदि दर्जनों युवा मौजूद रहे ।