*विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस 2025 --------------------------------------------------* 2025 की थीम "लोगों और पौधों को जोड़ना, वन्यजीव संरक्षण में डिजिटल नवाचार की खोज।" के साथ मनाया गया विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस ------------------------------------------ हमारे प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु कार्यशाला का आयोजन ------------------------------------------ प्रकृति संरक्षण विषय पर क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को उपहार भेंटकर किया गया उत्साहवर्धन ------------------------------------------- मैपल्स एकेडमी बुढाना, मुज़फ्फर नगर के प्राकृतिक पार्क/ परिसर में जिलाधिकारी महोदय श्री उमेश मिश्रा एवम मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री कण्डारकर कमलकिशोर देशभूषण के निर्देशन एवं राजीव कुमार प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग के मार्गदर्शन में डॉ राजीव कुमार द्वारा विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर जन जागरूकता कार्यक्रम/ कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमे प्रतिभाग करने वाले छात्र- छात्राओं को डॉ राजीव कुमार द्वारा बताया गया कि विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस हमारे ग्रह, इसके पारिस्थितिक तंत्र, प्राकृतिक संसाधनों और जैव विविधता को बचाने की आवश्यकता पर प्रकाश डालता है, यह जागरूकता बढ़ाता है कि सभी को पर्यावरणीय क्षति से लड़ने, स्थायी प्रथाओं को बढ़ावा देने और पर्यावरण के लिए जीवनशैली (LiFE) को अपनाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। सभी को ऊर्जा बचाने, कार्बन उत्सर्जन कम करने और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा में सहायक आदतें अपनाने के लिए प्रेरित करना है।
पेड़ लगाने और पर्यावरण-अनुकूल पहलों का समर्थन करने जैसी छोटी-छोटी पहल करके पृथ्वी के पारिस्थितिकी तंत्र को बचाया जा सकता है। *विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस- 2025
की थीम, स्थायी प्रथाओं के माध्यम से लोगों को प्रकृति के नजदीक लाने और संरक्षण के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने पर केंद्रित है। यह लुप्तप्राय प्रजातियों और वनों की रक्षा के लिए जीआईएस मैपिंग, एआई और स्मार्ट निगरानी प्रणालियों जैसे उपकरणों के उपयोग पर प्रकाश डालता है। प्रौद्योगिकी के समावेश के साथ, यह लोगों को प्रकृति के साथ फिर से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करता है*।पर्यावरण के लिए जीवनशैली
पर्यावरण के लिए जीवनशैली (LiFE) पहल विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस 2025 में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस अवधारणा को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 01 नवंबर, 2021 को ग्लासगो में COP26 में पेश किया था । यह पर्यावरण का समर्थन करने वाले छोटे छोटे बदलाव लाने पर केंद्रित है जैसे:
प्लास्टिक बैग का उपयोग न करना
पानी और बिजली का सावधानीपूर्वक उपयोग करें
साइकिल चलाना, पैदल चलना या सार्वजनिक परिवहन जैसे पर्यावरण अनुकूल परिवहन का चयन करना
जहाँ भी संभव हो कचरे को अलग करना और पुनर्चक्रित करना है।
*विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस 2025* इस बात पर ज़ोर देता है कि प्रकृति की रक्षा हमारे अस्तित्व के लिए आवश्यक है, बढ़ते जलवायु परिवर्तन, वनों की कटाई और प्रदूषण से पृथ्वी को बचाने के महत्व को समझना हम सभी के लिए ज़रूरी है। यह दिवस यह भी दर्शाता है कि पर्यावरण की देखभाल करते हुए हम कैसे प्रगति कर सकते हैं।
क्विज प्रतियोगिता के विजेताओ, वरेनियम,अतिफा, काव्यांश,वर्णिका,आशी, कार्तिक एवं अक्षय को उपहार भेंट कर उत्साह वर्धन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मैपल्स एकेडमी बुढाना की प्रधानाचार्य डॉ गरिमा वर्मा के नेतृत्व में श्री विपिन कुमार एवं श्रीमती मोनिका त्यागी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।