Monday, June 30, 2025

जलमग्न मंदिर में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने दिया पुजारी संग धरना

(HSD 24 News ब्यूरो)
मुजफ्फरनगर। शहर के मौहल्ला जनकपुरी स्थित ऐतिहासिक गौरीशंकर मंदिर में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया है। मंदिर में करीब तीन-चार फुट पानी भर जाने से लोगों में आक्रोश नजर आया। ऐसे में जानकारी मिलने पर राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी भी मंदिर पहुंचे और जलभराव के बीच ही पुजारी व अन्य लोगों के साथ मंदिर में घंटा बजाकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने प्रशासन और नगरपालिका परिषद् के खिलाफ पानी में ही धरना शुरू कर दिया। 
जनकपुरी स्थित गौरीशंकर मंदिर के पुजारी देवेंद्र मिश्रा ने बताया कि वह पिछले 15 वर्षों से यहां पूजा-अर्चना कर रहे हैं, लेकिन हर साल बरसात में यही स्थिति देखने को मिलती है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पालिका, पार्षदों और यहां तक कि मंत्री कपिल देव अग्रवाल तक कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन किसी ने इस समस्या की गंभीरता को नहीं समझा। 
पुजारी देवेंद्र मिश्रा की आवाज पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी भी मंदिर पहुंचे और मंदिर परिसर में जमा पानी में ही खड़े होकर धरना शुरू कर दिया। इस अव्यवस्था पर उन्होंने कहा कि जब तक मंदिर से पानी नहीं निकलेगा, मैं यहीं खड़ा रहूंगा। नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप को इस हालत की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में बताया कि मंदिर में हर सावन के महीने में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जल चढ़ाने आते हैं, लेकिन ऐसी स्थिति में भगवान की सेवा बाधित हो रही है। उन्होंने कहा कि मोहल्ले के लोग इतने सक्षम नहीं हैं कि मंदिर के पुनर्निर्माण में मदद कर सकें। जब तक मंदिर की स्थिति सुधारी नहीं जाती, हम यहीं जल में खड़े रहकर आराधना करेंगे और सावन मास की पूजा भी ऐसे ही करेंगे। इस बीच उन्होंने नगरपालिका की ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह से भी फोन पर बातचीत कर समस्या की जानकारी दी और आंदोलन की चेतावनी दी गई। ईओ ने तत्काल ही पानी निकालने की व्यवस्था का भरोसा दिया। इस बीच समाजसेवी मनीष चौधरी और पुजारी देवेंद्र मिश्रा ने प्रशासन से मांग की है कि मंदिर के लिए स्थायी जलनिकासी व्यवस्था बनाई जाए और इसके जीर्णाेद्धार को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि गौरीशंकर मंदिर धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण है, इस ओर खुद जिलाधिकारी को संज्ञान लेकर यहां पर समस्या का समाधान स्थाई रूप से कराना चाहिए। हम खुद भी क्षेत्र के लोगों को साथ लेकर जिलाधिकारी से मिलकर यह मांग रखेंगे।

Thursday, June 26, 2025

राज्य महिला आयोग, उ0प्र0 की मा0 सदस्य श्रीमती सपना कश्यप द्वारा महिलाओं संबंधी प्रकरणों में की गई जनसुनवाई

राज्य महिला आयोग, उ0प्र0 की मा0 सदस्य श्रीमती सपना कश्यप द्वारा महिलाओं संबंधी प्रकरणो में की गई जनसुनवाई...........................
महिला थाना, बुढाना का किया गया निरीक्षण..............................
बी0आर0सी0 बुढाना में संचालित आधार पंजीकरण/अद्यतन केन्द्र का किया गया निरीक्षण..................
एक पेड माँ के नाम अभियान के अन्तर्गत निरीक्षण भवन बुढाना में किया गया वृक्षारोपण-------------------
वृक्षारोपण में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को मा0 महोदया द्वारा उपहारस्वरूप छाते भेंट किये गये --------------------------------------------------
   आज दिनांक-25.06.2025 को राज्य महिला आयोग, उ0प्र0 की मा0 सदस्य श्रीमती सपना कश्यप का जनपद मुजफ्फरनगर की तहसील बुढाना में आगमन पर पुलिस अधीक्षक अपराध, उप जिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, क्षेत्रिये वनाधिकारी एवम खण्ड में शिक्षा अधिकारी द्वारा  पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया स्वागत। समाजसेवियों/ व्यापारियों तथा छात्राओं  द्वारा सम्मान प्रतीक एवम शॉल भेंटकर किया गया अभिनन्दन-----------------------------------
मा0 महोदया द्वारा तहसील बुढाना के सभागार में महिलाओं संबंधी प्रकरणों में जनसुनवाई की गयी। मा0 महोदया के समक्ष कुल 10 प्रार्थना पत्र/शिकायती पत्र प्राप्त हुये, जिसमें मा0 महोदया द्वारा संबंधित अधिकारियों को उक्त प्रकरणों को समयान्तर्गत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया एवं पूर्व में प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा भी की गयी। तहसील बुढाना में भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मा0 महोदया द्वारा बी0आर0सी0 बुढाना में संचालित आधार पंजीकरण/अद्यतन केन्द्र का निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत महिला थाना बुढाना का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष को महिला संबंधित प्रकरणों में उचित दिशा—निर्देश दिये गये। 
       *एक पेड माँ के नाम* अभियान के अन्तर्गत मा0 महोदया द्वारा निरीक्षण भवन बुढाना के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में बुढाना ब्लॉक प्रमुख प्र. श्री विनोद मलिक,अधिकारीगणों, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, समाज सेवियों/ व्यापारियों एवं छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया। 
   तहसील सभागार, बुढाना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, अपराध श्रीमती इंदु​ सिद्धार्थ, उप जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा यादव, पुलिस उपाधीक्षक बुढाना श्री गजेन्द्र पाल सिंह, पुलिस उपा​धीक्षक फुगाना सुश्री ऋषिका सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 दिव्या, तहसीलदार श्री महेन्द्र यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शक्ति सरन श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री संजय कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती किरण यादव, ​डिप्टी जेलर दीपक सिंह, क्षेत्रीय वनाधिकारी श्री सुशील कुमार, नायब तहसीलदार श्री अमन कुमार, महिला थानाध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा, थाना प्रभारी बुढाना श्री आनन्द देव मिश्रा, बाल कल्याण समिति सदस्य डॉ राजीव कुमार,डॉ सोनू,  श्रीमती पूजा नरूला, संरक्षण अधिकारी नीना त्यागी, सूपरवाईजर समाज कल्याण विभाग एवं संबंधित अधिकारीगण/कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर समाज सेवी/व्यापारी श्री सतीश गोयल, श्री मनोज गर्ग, श्री ओजस्व तायल, श्री अजय गोयल, श्री संजीव लीलाधर उपस्थित रहे।
 उक्त कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन कार्यालय से ​सचिन कुमार, संजय कुमार, नाथीराम आदि एवं आर्य कन्या इण्टर कालेज बुढाना से शिक्षिका राखी एवं छात्राओं, वन विभाग रेंज बुढाना से वन दरोगा अंसी लाल एवं स्टॉफ द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Saturday, June 21, 2025

शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया


शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज में आज  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया 

योग: स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम  
शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज में 21 जून 2025 दिन शनिवार को भारतीय योग संस्थान के तत्वाधान मे  ग्यारहवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मे *योग संगम* अत्यंत उत्साह व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय प्रांगण में आयोजित सामूहिक योग सत्र में छात्राओं  ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत सूर्य नमस्कार एवं प्रार्थना के साथ हुई। प्रशिक्षित अध्यापिकाओं की देखरेख में प्रतिभागियों ने विभिन्न योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान क्रियाएँ कीं।

 योगाभ्यास के पश्चात  प्रधानाचार्या श्रीमती उषा अस्थाना   ने अपने संबोधन में कहा कि "योग भारत की अमूल्य धरोहर है जो स्वस्थ जीवन की कुंजी है। छात्राओं को प्रारंभ से ही योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।" इस अवसर पर राज अकेडमी की प्रधानाचार्य सानिया मिर्जा भी उपस्थित रही।
उन्होंने बताया कि “योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मन को भी शांत व एकाग्र बनाता है।”
कार्यक्रम के सफल आयोजन मे विद्यालय की सभी अध्यापिकाओं श्रीमती रिंकी रानी ,शिवानी अरोरा,आदेश, अंजलि ,ज्योति त्रिपाठी, ललिता शर्मा ,गीता देवी ,तनु सैनी आदि का सहयोग रहा। 

महेंद्र सिंह सैनी ने बताया विद्यालय द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम योग के प्रति जागरूकता फैलाने और छात्राओं  के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास रहा और इसे अत्यंत लाभकारी बताया।


योग दिवस पर विशेष : इरफ़ान अब्बासी के प्रतिष्ठान पर योग का प्रेरणादायक आयोजन

*योग दिवस पर विशेष, इरफ़ान अब्बासी के प्रतिष्ठान पर योग का प्रेरणादायक आयोजन*।
21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर युवा समाजसेवी इरफ़ान अब्बासी के प्रतिष्ठान पर एक प्रेरणादायक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल योगाभ्यास करना था, बल्कि समाज को यह महत्वपूर्ण संदेश देना भी था कि "निरोगी जीवन की कुंजी योग है।"
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः योगासन और प्राणायाम से हुई, जहाँ उपस्थित लोगों ने तन-मन की शुद्धि का अनुभव किया। इस अवसर पर *लेखक एवं सामाजिक कार्यकर्ता नादिर राणा, समाजसेवी बबलू शर्मा, और एडवोकेट शुभम राठी*  विशेष रूप से उपस्थित रहे और पूरे मनोयोग से योग अभ्यास में भाग लिया।
इरफ़ान अब्बासी ने इस आयोजन के माध्यम से युवाओं को यह संदेश देने का प्रयास किया कि जब तक हम अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग नहीं होंगे, तब तक समाज की सेवा भी पूर्ण रूप से नहीं कर सकते। उन्होंने कहा,
"योग सिर्फ शारीरिक क्रिया नहीं, यह आत्मा को जोड़ने की साधना है। आज के भागदौड़ भरे जीवन में योग हमें संतुलन देता है और मानसिक शांति प्रदान करता है।"
कार्यक्रम में वक्ताओं ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति ने विश्व को जो सबसे बड़ा उपहार दिया है, वह योग है। आज जब आधुनिक जीवनशैली के कारण रोग और तनाव बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में योग को अपनाकर हम स्वस्थ और संतुलित जीवन जी सकते हैं।
इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों और युवाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और संकल्प लिया कि वे प्रतिदिन योग करके न केवल खुद को स्वस्थ रखेंगे, बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।
इस प्रकार योग दिवस का यह आयोजन सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का प्रतीक बन गया।
"स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन निवास करता है, और योग ही वह सेतु है जो इस संतुलन को संभव बनाता है।"
इरफ़ान अब्बासी और उनकी टीम की यह पहल निस्संदेह समाज के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है।

भारत विकास परिषद समृद्धि मुज़फ्फरनगर* द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

*भारत विकास परिषद समृद्धि मुज़फ्फरनगर* द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन ज़िला समिति मुज़फ्फरनगर के साथ भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर एव शाखा द्वारा ग्रैन चैम्बर पब्लिक स्कूल(जूनियर विंग) में किया। हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरी दुनियाभर में मनाया जाता है। भारत ने पूरी दुनिया को विरासत के रूप में योगा के जरिए सेहत का तोहफा दिया है। योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि यह मन, शरीर और आत्मा के संतुलन की एक प्रक्रिया है, जो हमें तनावमुक्त, निरोग और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है।हम आज आधुनिक जीवनशैली को अपना कर इतने ज्‍यादा आराम पसंद हो गए हैं, कि अपने हाथों अपनी ही सेहत का नुकसान कर रहे हैं। वैसे योगा का महत्‍व अब लोग समझने लगे हैं और अच्‍छी सेहत के लिए इसे अपने दैनिक जीवन में शामिल कर चुके हैं। दिनांक 21.6.2025 को योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद् समृद्धि शाखा मुज़फ्फरनगर के सदस्यों ने जिला समिति मुज़फ्फरनगर के साथ संयुक्त शिविर *भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर* में सहभागिता करी, शाखा से 30 सदस्यों ने शिविर में अपनी उपस्थिति दी एव योग किया।जिसके पश्चात सभी सदस्य *ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल (जूनियर विंग)* में शाखा द्वारा आयोजित योग शिविर में एकत्रित हुए। *कार्यक्रम संयोजक शाखा संरक्षक श्री विनोद संगल जी* रहे। कार्यक्रम में *प्रांतीय गतिविधि संयोजक पर्यावरण श्री शिशुकान्त गर्ग जी* का सान्निध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के पश्चात सभी ने जलपान साथ किया। शाखा सचिव शरद ऐरन ने आज योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। पुरुष सदस्यो से श्री विनोद संगल, श्री सुरेंद्र अग्रवाल, श्री मोहनलाल मित्तल, श्री अरुण खेण्डलवाल, श्री नवीन सिंघल, डॉ प्रवेश कुमार (विकास रत्न), श्री पंकज बंसल, डॉ विनोद वर्मा, श्री विवेक वर्मा,श्री मनोज सेठी, श्री आशीष अग्रवाल,श्री अजय अग्रवाल जी, श्री अमर माहेश्वरी, श्री अजय अरोरा, श्री अचिन अग्रवाल,श्री बृजमोहन सिंघल,श्री शरद ऐरन, श्री प्रदीप गर्ग,श्री प्रदीप शर्मा उपस्थित रहे। महिला शक्ति से श्रीमती टीना अग्रवाल, श्रीमती अंजू शर्मा, श्रीमती रुचि गर्ग, श्रीमती रुचि गुप्ता उपस्थित रही।            
                                                                                                                                            अध्यक्ष - राजेश मित्तल
सचिव -शरद ऐरन    
कोषाध्यक्ष -अतुल ऐरन    
महिला सहभागिता- रुचि गुप्ता                                                                                                                                                                                                                                                                                            

शुकतीर्थ की पावन धरा पर "योग सप्ताह" के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

शुकतीर्थ की पावन धरा पर "योग सप्ताह"  के  अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम  का आयोजन ------------------------------------------   ऐतिहासिक वटवृक्ष, शुकदेव आश्रम,शुकतीर्थ से "अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025" मनाने हेतु  किया आह्वान ------------------------------------------    हनुमतधाम, शुकतीर्थ  के प्रांगण में किया गया योगाभ्यास ------------------------------------------  श्री विज्ञानानंद सरस्वती जी द्वारा योगदर्शन एवम अष्टांग योग के विषय में डाला प्रकाश, कहा कि "महर्षि पतंजलि ने पतंजल  योगसूत्र" में योग की परिभाषा को " योगश्चित वृश्चित्त निरोधः" के रूप में वर्णित किया है एवम  "अष्टांग योग" -  यम, नियम,  आसन,प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान तथा समाधि की व्याख्या की ही  एवम   भगवान श्री कृष्ण ने श्रीमद्भगवत गीता में लिखा है कि योगः कर्मशु कौशलम। अर्थात कर्मो में कुशलता ही योग है। ------------------------------------------ जनपद वासियों से अपील  "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग"  की थीम के साथ  21 जून को उत्सव के रूप में मनाएं ***** डॉ राजीव ------------------------------------------  आज 20 जून 2025 को  आदरणीय मंडलायुक्त महोदय श्री अटल कुमार राय के आदेश एवम जिलाधिकारी महोदय श्री उमेश मिश्रा के निर्देशन में  "योग सप्ताह" के अंतर्गत योग के प्रचार प्रसार हेतु  मुज़फ्फरनगर की " धार्मिक नगरी शुकतीर्थ"  में  डॉ राजीव कुमार द्वारा योग के प्रचार प्रसार हेतु किया गया जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन   ------------------–----------------------- "अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की 10 वीं वर्षगांठ" के उपलक्ष्य में  2025 में "10 अनोखे सिग्नेचर इवेंट" योग संगम, योग बन्धन, योग पार्क, योग समावेश, योग प्रभाव, योग कनेक्ट, हरित योग,योग अनप्लगड, योग महाकुम्भ एवम संयोग को किया गया शामिल --------------------------------------------------   योगाभ्यास कार्यक्रम में उपस्थित सभी को डॉ राजीव कुमार द्वारा  10 सिग्नेचर इवेंट्स" के विषय में दी गई जानकारी        --------------------- ---------------------   उक्त कार्यक्रम का आयोजन आयुष विभाग मुज़फ्फरनगर, इंडियन योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश स्टेट चैप्टर कमेटी, आई एन ओ तथा एन आई एच के सहयोग से किया गया। योग कार्यक्रम में पंडित दीपक कृष्णात्रेय,प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री विनोद शर्मा, व्यवस्थापक श्री राजीव गुप्ता, अंकुर शर्मा की  रही महत्वपूर्ण भूमिका।।                      उक्त कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों व बच्चों की रही उपस्थिति --------------------------------------------------  इंडियन योग एसोसिएशन के जिला समन्वयक श्री प्रवेंद्र दहिया द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Thursday, June 19, 2025

खालापार कोतवाली की शांति का प्रहरी और अपराधियों पर प्रहार। 💫प्रभारी महावीर सिंह चौहान।*💫 *एक साल की बेहतरीन पुलिसिंग का प्रेरणादायक उदाहरण*

*खालापार कोतवाली की शांति का प्रहरी और अपराधियों पर प्रहार। 💫प्रभारी महावीर सिंह चौहान।*💫
 *एक साल की बेहतरीन पुलिसिंग का प्रेरणादायक उदाहरण
मुजफ्फरनगर के खालापार क्षेत्र में जब से कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह ने कमान संभाली है, तब से यहां कानून-व्यवस्था की तस्वीर ही बदल गई है। अपराधों पर लगाम, जनता की सुनवाई और सौम्य नेतृत्व,इन तीन आधारों पर महावीर सिंह ने अपनी पहचान स्थापित की है। खालापार कोतवाली में उनके एक साल का कार्यकाल अब एक प्रेरणादायक मिसाल बन चुका है, जिसकी चर्चा आम जन से लेकर प्रशासनिक गलियारों तक में हो रही है।
पिछले एक वर्ष में खालापार क्षेत्र में न कोई हत्या हुई, न ही कोई लूट या डकैती जैसी गंभीर वारदात। साथ ही चौदह अलग अलग मुठभेड़ों में बदमाशों को सबक सिखाकर कानून की ताकत का अहसास कराया तथा कहीं भी लायन आर्डर की दिक्कत नहीं हुई, कहीं भी क्षेत्र में कोई सनसनीखेज घटना घटित नहीं  हुई तथा यूनियन एवं संगठनों के धरने प्रदर्शन से भी यह कोतवाली दूर रही, यह कोई संयोग नहीं, बल्कि एक दूरदर्शी और सतर्क पुलिसिंग की सीधी परिणति है। महावीर सिंह ने न केवल क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाए रखा, बल्कि लोगों के भीतर पुलिस के प्रति भय के बजाय विश्वास का वातावरण तैयार किया।
उनकी नीति स्पष्ट रही,"जनसुनवाई में संवेदनशीलता और अपराध के प्रति सख्ती।" यही वजह है कि खालापार में हर वर्ग का नागरिक उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखता है।
महावीर सिंह को जानने वाले उन्हें एक सौम्य, शालीन और शांत व्यक्तित्व के रूप में याद करते हैं। वो कभी ऊँची आवाज़ में बात नहीं करते, लेकिन अपराधियों के सामने उनका रवैया बदल जाता है,वो बन जाते हैं कठोर निर्णय लेने वाले, न्यायप्रिय अधिकारी। यही संतुलन उन्हें अन्य से अलग बनाता है।
वे ना केवल सख़्ती से अपराध को रोकते हैं, बल्कि समाज को जोड़ने और बेहतर संवाद के लिए सामाजिक समरसता का वातावरण भी बनाते हैं।
महावीर सिंह पहले शहर कोतवाली के प्रभारी रहे, जहाँ उन्होंने करीब डेढ़ साल तक बेहतरीन सेवाएं दीं। शहर कोतवाली का जब प्रशासनिक विभाजन हुआ और खालापार कोतवाली का गठन हुआ, तो  इस नयी कोतवाली की कमान महावीर सिंह को सौंपकर यह भरोसा जताया कि वे इस चुनौती को भी बखूबी निभाएंगे ,और उन्होंने पूरे विश्वास के साथ इसे सिद्ध कर दिखाया।
महावीर सिंह का कार्यालय सिर्फ शिकायतों की जगह नहीं है, बल्कि संवेदना और समाधान का केंद्र है। वे खुद थाने में मौजूद रहते हैं, फरियादियों की बातें सुनते हैं, उन्हें समझते हैं और त्वरित कार्यवाही करते हैं। यही वजह है कि आज खालापार में लोग बिना झिझक के पुलिस से संपर्क करते हैं।
आज जब पुलिस व्यवस्था को लेकर समाज में मिश्रित धारणाएँ हैं, ऐसे समय में महावीर सिंह जैसे थाना प्रभारी उम्मीद की किरण बनकर उभरते हैं। उन्होंने यह साबित किया कि यदि नीयत साफ हो, दृष्टिकोण संतुलित हो और कार्यशैली पारदर्शी हो  तो हर थाने को शांति, सुरक्षा और विश्वास का प्रतीक बनाया जा सकता है।
प्रभारी महावीर सिंह सिर्फ एक पुलिस अधिकारी नहीं हैं, बल्कि वे न्याय, सेवा और नेतृत्व के जीवंत प्रतीक हैं। खालापार कोतवाली में उनका एक वर्ष न केवल अपराध नियंत्रण की दृष्टि से, बल्कि जनसेवा और मानवीय संवेदना के लिहाज़ से भी ऐतिहासिक रहा है। उन्होंने अपने पुलिस कप्तान और उच्चाधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में काम करते हुए अलग पहचान कायम की है और अपने अधिकारियों के भरोसे को बनाकर रखा है।
यह लेख उन सभी थाना प्रभारियों को समर्पित है, जो बिना प्रचार, बिना शोर,बस अपने कर्तव्य का  बखूबी  ईमानदारी से पालन कर रहे हैं। 
*नादिर राणा लेखक एवं स्वतंत्र पत्रकार मुजफ्फरनगर।*

Saturday, June 14, 2025

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में "तहसीलआपके द्वार" कार्यक्रम सम्पन्न

मंडलायुक्त महोदय की अध्यक्षता में "तहसीलआपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन 
========================== मंडलायुक्त महोदय द्वारा ग्रामवासियों से किया गया सीधा संवाद ------------------------------------------ मंडलायुक्त महोदय ने ग्राम जड़ौदा में खेल का मैदान विकसित करने एवम आदर्श तालाब बनाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को दिए निर्देश ------------------------------------------ जिलाधिकारी महोदय ने ग्रामवासियों को सहयोग के लिए दी बधाई एवम तहसील आपके द्वार कार्यक्रम में  जलापूर्ति एवम राजकीय इंटर कॉलेज से सम्बंधित आई जन समस्याओं का जल्द समाधान करने के दिये आदेश ------------------------------------------मंडलायुक्त महोदय द्वारा उपस्थित सभी से आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का किया आह्वान ------------------------------------------ मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवम संयुक्त विकास आयुक्त द्वारा विद्यालय प्रांगण में लगाये गए फलदार एवम छायादार वृक्ष---------------------------------------- उपजिलाधिकारी सदर ने मौके पर विरासत दर्ज  होने के उपरांत 3 नकल खतौनी,  12 पात्र लाभार्थियों के राशन कार्ड, वृद्धावस्था,विधवा, दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों के के. वाई. सी. कराए अपडेट---------------------------------------------- खाद्य एवम  रसद विभाग, समाज कल्याण विभाग,पशुपालन विभाग, पंचायतीराज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग एवम श्रम विभाग आदि विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल---------------------------------------------   
 जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा मंडलायुक्त महोदय एवम जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर गांव में कराए गए विकास कार्यो का ग्रामवासियों द्वारा कराया गया सत्यापन ------------------------------------------ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय के शिक्षकों, पंजीकृत छात्र व छात्राओं एवम उपस्थिति के विषय में कराया गया अवगत ------------------------------------------
मुजफ्फरनगर ।।    दिनांक 13 जून 2025 को मण्डल आयुक्त महोदय सहारनपुर श्री अटल कुमार राय  की अध्यक्षता में तहसील सदर क्षेत्र अंतर्गत गांव  जड़ौदा  के प्राथमिक विद्यालय में "तहसील आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।।             "तहसील आपके द्वार" कार्यक्रम निरंतर रूप से भिन्न-भिन्न ग्रामों में चल रहा है।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामवासियों/ किसानों को उनकी समस्या का समाधान अपने गांव में ही मिल जाए।                किसानों को अपनी समस्या के समाधान के लिए परेशान ना होना पड़े इस
 उद्देश्य से निरंतर यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।          इस कार्यक्रम मे
 उप जिलाधिकारी सदर निकिता शर्मा  , तहसीलदार  सदर राधेश्याम गौड़ ,तथा विभिन्न विभागों- स्वास्थ्य, आपूर्ति, शिक्षा, पशुपालन ,कृषि,श्रम, पुलिस, बाल विकास, ग्रामीण विकास, समाज कल्याण आदि के सक्षम अधिकारी उपस्थित रहेl      कार्यक्रम के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया एवम मंडल आयुक्त द्वारा ग्रामीणों से सीधा संवाद कर ग्रामीणों की समस्याओं एवं गांव में कराए जा रहे विकास कार्यों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की गई।
गांव के लोगों द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई तथा सभी ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 
 मंडल आयुक्त सहारनपुर श्री अटल कुमार राय द्वारा ग्राम वासियों को आश्वस्त किया गया कि "तहसील आपके द्वार" कार्यक्रम के द्वारा नियमित रूप से ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान किए जाते रहेंगे।
 मंडल आयुक्त सहारनपुर द्वारा  वृक्षारोपण भी किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ राजीव कुमार द्वारा किया गया।

Friday, June 13, 2025

अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में संगोष्ठी का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी  की अध्यक्षता में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में संगोष्ठी का आयोजन।'
================================
जिलाधिकारी द्वारा 
विभाग में संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं के अंतर्गत 16 लाभार्थी श्रमिकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए एवं विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया 
===============================

मुजफ्फरनगर दिनांक 12 जून 2025
 जिलाधिकारी  श्री उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में श्रम विभाग द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जनपद मुजफ्फरनगर में अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस  पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई।  जिलाधिकारी  श्री उमेश मिश्रा एवं अन्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा अटल आवास विद्यालय मुजफ्फरनगर के विद्यार्थियों एवं विभिन्न संस्थाओं / संगठनों के सदस्यों/पदाधिकारियो को बाल श्रम निषेध दिवस की थीम। "प्रगति स्पष्ट है, लेकिन अभी और काम करना है आईये प्रयासों को गति दें" के बारे में सभी से आग्रह किया गया कि जनपद मुजफ्फरनगर के अंदर बाल श्रम न होने पाए एवं एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहें। हम लोगों को मिलकर मा० मुख्यमंत्री जी का उत्तर प्रदेश राज्य को 2027 तक बाल श्रम मुक्त बनाने के मिशन पर एकजुट होकर काम करना होगा। इसके लिए हम सभी को प्रयासरत रहना है।
जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन संस्था ग्रामीण समाज विकास केंद्र के प्रोजेक्ट मैनेजर गजेंद्र सिंह ने संस्था के जनपद मुजफ्फरनगर में कार्य एवं सदैव विभागों के साथ समन्वय बिठाकर शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा दिलाना सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना एवं जनपद को बाल श्रम मुक्त बनाने के लिए सदैव प्रयासरत रहना है

सहायक श्रमायुक्त, मुजफ्फरनगर श्री देवेश सिंह द्वारा विभाग में संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं एवं बाल श्रम के आंकडों पर प्रकाश डाला गया और विभाग द्वारा समय-समय पर अभियान चला कर बाल श्रम में लिप्त बाल/किशोर श्रमिकों को अवमुक्त कराकर उनको शिक्षा की ओर अग्रेषित किये जाने के सम्बन्ध मे  अवगत कराया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी, संजय कुमार द्वारा विभाग में संचालित स्पॉन्सरशिप योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि के बारे में अवगत कराया गया। जिसमें शिक्षा विभाग, बाल कल्याण समिति, चाइल्डलाइन, थाना मानव तस्करी विरोधी, अन्य विभागों से आए हुए प्रतिनिधियों के द्वारा उक्त के सम्बन्ध में भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। अटल आवास विद्यालय, मुजफ्फरनगर के विद्यार्थी द्वारा "अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस" पर पेंटिंग्स नुक्कड़ नाटक एवं कविताओं के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया गया। जिसमें जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा एवं सहायक श्रम आयुक्त द्वारा प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त विभाग में संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं के अन्तर्गत 16 लाभार्थी श्रमिकों कों प्रमाण वितरित किये गये।
कार्यक्रम के अन्त में श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री बालेश्वर जी द्वारा आए हुए अतिथियों एवं सामाजिक संस्थाओं / संगठनों तथा विद्यार्थियों, स्टेकहोल्डरों, का आभार प्रकट किया
कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति केसदस्य डॉ राजीव कुमार द्वारा किया गया ।

Thursday, June 12, 2025

शुकतीर्थ में बोले योगी: 5000 साल पुरानी भागवतभूमि का होगा विकास, संतों की स्मृति में घाट और सभागार बनेंगे

*शुकतीर्थ में बोले योगी: 5000 साल पुरानी भागवतभूमि का होगा विकास, संतों की स्मृति में घाट और सभागार बनेंगे*

*मुजफ्फरनगर*
शुकतीर्थ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को शुकतीर्थ में स्वामी भिक्षुकदास जी महाराज और समनदास जी महाराज की 65वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने शुकतीर्थ को “भागवतभूमि” बताते हुए इसके आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित किया। योगी ने कहा कि लगभग 5,000 वर्ष पूर्व इसी स्थान पर शुकदेव जी महाराज ने राजा परीक्षित को भागवत कथा सुनाकर भक्ति, ज्ञान और मुक्ति का संदेश दिया था। मुख्यमंत्री ने गंगा को भारत की सनातन परंपरा की अविरल धारा बताते हुए कहा कि यह हमारी सांस्कृतिक पहचान और मोक्ष का मार्ग है। उन्होंने कहा कि यह भारत का ही गौरव है कि 5,000 वर्षों की परंपरा को आज भी जीवित रखे हुए है, जिसके उत्तराधिकारी स्वयं भारतीय संत समाज हैं। योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की कि अगली बार समनदास आश्रम के सामने संत समनदास जी महाराज और सतगुरु रविदास जी की स्मृति में घाट का निर्माण, सड़कों का चौड़ीकरण, पार्किंग, सौंदर्यीकरण और सत्संग सभागार का निर्माण कराया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मुख्यमंत्री ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए कहा कि पिछले कई दशकों तक उन्हें वह सम्मान नहीं मिला जिसके वे हकदार थे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ पंचतीर्थों का निर्माण किया, बल्कि 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में घोषित कर बाबा साहेब को उचित सम्मान दिया।
सीएम योगी ने कहा कि स्वामी भिक्षुकदास और समनदास जी महाराज ने संत रविदास जी के मिशन को आगे बढ़ाया। सरकार की गरीब कल्याण योजनाएं और सामाजिक परिवर्तन इसी प्रेरणा से संभव हो पाए हैं। कार्यक्रम में प्रमुख संतों व गणमान्य व्यक्तियों में महंत गोवर्धन दास जी महाराज, स्वामी ओमानंद, निर्मल दास,गुरुदीप गिरि, सांसद चंदन चौहान, मंत्री अनिल कुमार, कपिल देव अग्रवाल, सोमेंद्र तोमर, पूर्व सांसद संजीव बालियान, विधायक राजपाल बालियान, वंदना वर्मा, मिथिलेश पाल व विक्रम सैनी आदि शामिल रहे।

डॉ. हिमानी अग्रवाल सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा जिला कारागार महिला बैरक का निरीक्षण किया गया

मुजफ्फरनगर।
कल दिनांक-11.06.2025 को डॉ. हिमानी अग्रवाल, सदस्य, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा जिला कारागार, मुजफ्फरनगर की महिला बैरक का निरीक्षण किया गया। कारागार पहुंचने पर जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी द्वारा बुके भेंट कर स्वागत किया गया। डॉ हिमानी अग्रवाल, सदस्य, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा कारागार में निरूद्ध महिला बंदियों से उनकी समस्याओं एवं कारागार में उन्हें प्रदान की जा रही सुविधाओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की गयी, जिसमें उनके विधिक अधिकारों, वाद की पैरवी, भोजन की व्यवस्था, चिकित्सीय सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी ली गयी। किसी भी महिला बंदी द्वारा कोई समस्या नहीं बतायी गयी। इसके उपरान्त महिला बैरक में ही स्थापित रसोईघर, क्रेच, सिलाई  प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में प्रत्येक जगह उत्तम सफाई पायी गयी। इसके पश्चात डॉ. हिमानी अग्रवाल द्वारा कारागार में निरूद्ध महिलाओं के साथ रह रहे बच्चों को उपहार भेंट किये गये, जिन्हें पाकर बच्चे प्रफुल्लित नजर आये। डॉ.  हिमानी अग्रवाल द्वारा बच्चों को दुलारने एवं आत्मीयता-युक्त भेंट करने पर समस्त महिला बंदियों एवं स्टाफ द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया। डॉ.  हिमानी अग्रवाल द्वारा जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि समस्त महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों को शासन की मंशा के अनुरूप समस्त सुविधाएं उपलब्ध करायें  तथा महिला बंदियों की प्रत्येक समस्या का संवेदनशीलता से उचित निराकरण करें। निरीक्षण के दौरान अभिषेक चौधरी, जेल अधीक्षक, श्री राजेश  कुमार सिंह, जेल अधीक्षक/प्रभारी जेलर, डा. रंजीत कुमार, चिकित्साधिकारी, श्री दीपक सिंह, श्री हेमराज सिंह, श्री यशकेन्द्र यादव डिप्टी जेलर, श्री मुकेश गुप्ता, फार्मासिस्ट व अन्य जेल स्टाफ उपस्थित रहा।

Sunday, June 8, 2025

मुख्यमंत्री योगी के विकास कार्यों और लॉ एंड ऑर्डर के सारे कार्यों को पलीता लगा रही है मुजफ्फरनगर नगर पालिका: सुमित खेड़ा ने फिर दी चेतावनी

मुख्यमंत्री योगी के विकास कार्यों और लॉ एंड ऑर्डर के सारे कार्यों को पलीता लगा रही है मुजफ्फरनगर नगर पालिका: सुमित खेड़ा ने फिर दी चेतावनी,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, मुजफ्फरनगर 8 जून प्राप्त समाचार के अनुसार सुमित खेड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष नौजवान जनता दल)
 नौजवान जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित खेड़ा ने सभी पत्रकार बंधुओ को बताया अभी कुछ दिन पूर्व भी उन्होंने नगर पालिका मुजफ्फरनगर में सफाई व्यवस्था को लेकर धरना दिया था जिसमें प्रज्ञा सिंह ने स्वास्थ्य अधिकारी अतुल सिंह को अपना प्रतिनिधि बनाकर सुमित खेड़ा के पास भेजा था सुमित खेड़ा ने उन्हें पूरे शहर की कुछ समस्याएं बताई  थी लेकिन उनके कान पर जू  भी नहीं रेंगी 
 कल रात को 11:30 बजे मैं अपने सभी साथियों के साथ श्री राम कॉलेज के सामने से निकल रहा था तो मैं वहां पर भयंकर आग जलती देखी मैंने अचानक अपनी गाड़ी रूकवाई और देखा कि वहां पर कूड़े का बहुत भयंकर ढेर लगा हुआ है और लोगों ने सफाई न होने के कारण उसे कूड़े में आग लगा रखी है मुझे देखकर बहुत गुस्सा आया मैने सड़क के दूसरी तरफ देखा तो वहां पर पानी का तालाब बना हुआ है और उस पर झाड़ उगी है मैंने तुरंत अपने साथियों से उसकी फोटोग्राफी कराई और मैं आज यह सभी चीज पत्रकार बंधुओ को भेज रहा हूं आखिर क्यों चेयर पर्सन जी को इस्तीफा नहीं देना चाहिए  मेरी नगर विकास मंत्री से मांग है  चेयरपर्सन जी के अधिकार सीज कर देना चाहिए  क्योंकि यह अपने कार्य को ठीक तरह से अंजाम नहीं दे पा रही हैं सुमित खेड़ा ने बताया उन्होंने इसकी शिकायत पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से एवं यूपी सरकार में मंत्री कपिल देव से भी की थी  लेकिन क्या पूरी भाजपा सरकार इस मुजफ्फरनगर को साफ नहीं कर पा रही सुमित खेड़ा ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर 72 घंटे में यह सब साफ ना हुआ  तो वे धरने को समाप्त नहीं करेंगे और निश्चित काल के लिए धरने पर बैठ जाएंगे जो नगर पालिका के लिए अच्छा नहीं होगा उन्होंने अंतिम शब्दों में कहा कि मुजफ्फरनगर साफ और सुंदर चाहिए उनके साथ मुख्य रूप से मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष विनोद टांगरी तथा नौजवान जनता दल के जिला महामंत्री दुर्गेश कुमार शाह साथ थे ।

Saturday, June 7, 2025

भारत विकास परिषद् समृद्धि शाखा मुजफ्फरनगर द्वारा पर्यावरण गोष्ठी एव बरगद की छांव कार्यक्रम का आयोजन किया गया

भारत विकास परिषद् समृद्धि शाखा मुजफ्फरनगर द्वारा दिनांक 5 जून 2025 दिन बृहस्पतिवार को पर्यावरण गोष्ठी एव बरगद की छांव कार्यक्रम का आयोजन मधुर मिलन बैंक्विट हॉल ,कूकड़ा ब्लॉक, मुज़फ्फरनगर पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती मानसी वर्मा एव श्रीमती मुक्ता अग्रवाल ने वंदे मातरम गीत कराकर करी। दीपप्रज्वलन के पश्चात अध्यक्ष श्री राजेश मित्तल जी द्वारा अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री आलोक भटनागर जी (क्षेत्रीय पर्यावरण संयोजक)एव अतिविशिष्ट अथिति श्री गिरीश शुक्ला जी (प्रांतीय प्रकल्प संयोजक पर्यावरण)रहे। दीपप्रज्वलन अतिथि श्री शिशु कांत गर्ग एडवोकेट जी (प्रांतीय गतिविधि संयोजक पर्यावरण), श्री अरुण खेण्डलवाल जी (प्रांतीय महासचिव) रहे। सभी अतिथियों ने मंच से पर्यावरण और कुटुंब प्रबोधन पर अपने-अपने विचार रखें।साथ ही प्रांतीय महासचिव श्री अरुण खंडेलवाल जी ने भी दोनों विषयों पर प्रकाश  डाला। श्री पंकज बंसल जी (प्रकल्प संयोजक पर्यावरण) ने भी पर्यावरण पर अपने विचार सभी सदस्यों के साथ सांझा किए सभी सदस्यों ने अतिथियों के विचारों को सुना और उन विचारों को अपने दैनिक जीवन में उतारने का संकल्प लिया।बरगद की छांव कार्यक्रम के अंतर्गत अतिथियों एव शाखा सदस्यो द्वारा शाखा सदस्यों के माता-पिता को पटका पहनाकर एव उपहार देकर सम्मानित किया एव उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।कार्यक्रम में जिला कार्यकारिणी की टीम और सभी प्रकल्प संयोजक की टीम एव सभी शाखाओ के दायित्वधारी उपस्थित रहे।सभी ने कार्यक्रम की सराहना की, कार्यक्रम में पत्रकार बंधुओ की टीम से आए हुए प्रभु न्यूज़ के संपादक श्री अमित जी का भी पुरस्कार देकर सम्मान किया गया, कार्यक्रम के बाद सचिव श्री शरद ऐरन द्वारा राष्ट्रगान कराकर सभी को भोजन के लिए आमंत्रित किया गया।सभी सदस्यों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम मे शाखा के 50 परिवारों सम्मिलित हुए।                                       
                                                                                                                         *अध्यक्ष - राजेश मित्तल                                                                                                               सचिव - शरद ऐरन                                         कोषाध्यक्ष - अतुल ऐरन                                                                 महिला सहभागिता - रुचि गुप्ता**

403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आवाम ए हिन्द पार्टी - राव नदीम बोले, बीजेपी-कांग्रेस-सपा-बसपा सबकी पोल खोलेंगे

"403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आवाम ए हिन्द पार्टी - राव नदीम बोले, बीजेपी-कांग्रेस-सपा-बसपा सबकी पोल खोलेंगे!"

2027 में प्रदेश की जनता ने अपनी अपनी विधानसभा सीटों पर दिया सम्मान, तो आवाज़ ए हिंद पार्टी बनेगी राज्य की जनता का अभिमान,


मुज़फ्फरनगर नगर आल इण्डिया आवाम ए हिन्द पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी विधान सभा सीटो पर चुनाव लड़ेगी, उक्त घोषणा करते हुये, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राव नदीम एडवोकेट ने कहा की आज देश प्रदेश जिस मुहाने पर खड़ा है उसके लिये काग्रेस, सपा, बसपा, बीजेपी जैसी राजनैतिक पार्टियां जिम्मेदार है
राव नदीम एडवोकेट नगर के मेरठ रोड स्थित मधुबन रेस्टोरेंट पर प्रेस वार्ता कर मीडिया के माध्यम से देश की जनता को कर रहे थे संबोधित, 
मीडिया के तीखे सवालो का बेबाँक जवाब देते हुए राव नदीम एडवोकेट ने कहा की सर्व समाज को लेकर आवाम ए हिंद पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 में मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी और प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर पार्टी के प्रत्याशी उतार कर सुनो लड़ेगी और जीतेगी, आवाम ए हिंद पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मेहरबान अली ने अपने संबोधन में कहा कि देश में अल्पसंख्यकों के साथ जिस तरह से अराजकता का भेदभाव हो रहा है वह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है और आगे कहा कि भाजपा जैसी फिरका प्रस्त मौका प्रस्त पार्टी को उखाड़ फेंकने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय को एकजुट होकर चुनाव के माध्यम से अपने हक अधिकार के लिए लड़ना पड़ेगा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉ रईस अल्वी ने अपने संबोधन में कहां है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगातार मजबूती से कार्य कर रही है और अगर प्रदेश में सरकार बनाने का अवसर मिला तो घरेलू बिजली कनेक्शन पर 200 यूनिट फ्री मिलेगा एवं राज्य की महिलाओं को 1000 रुपए माह सम्मान निधि, एवं राज्य के मजदूर भाइयों के खाते में दो हजार रूपये प्रति माह सीधे उनके बैंक खाते में प्राप्त होंगे, साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य में बेरोजगार जैसे विषम परिस्थितियों से राज्य के मजदूर भाइयों को छुटकारा दिलाए जाने के उद्देश्य से लघु उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा, प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद अली जैदी, पश्चिम प्रदेश प्रवक्ता नदीम खान, मोबिन त्यागी, राम सिंह गौतम, डॉ अयूब चौधरी, बाबू भाई, मोहम्मद काशिफ, नजर सैफी, मोबीन मलिक, एडवोकेट सलीम सैफी, मोहम्मद शकील, आदि शामिल रहे!

Friday, June 6, 2025

कुछ छुट्भैया नेता सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से लोगों के घरों पर कब्जा करा रहे हैं : पूनम चौधरी

मुजफफरनगर । आज दिनांक 6 जून 2025 को क्रांति सेना व शिवसेना की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी शरद कपूर मंडल अध्यक्ष संजीव वर्मा जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र चौहान महानगर अध्यक्ष अपनी पूरी टीम के साथ नगर मजिस्ट्रेट के यहां पहुंचे और बुढ़ाना मोड पर काशीराम आवास योजना में अवैध रूप से कब्जाये गये मकान के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। बुढ़ाना मोड़ स्थित काशीराम आवास कॉलोनी निवासी एक वृद्ध व दिव्यांग महिला राजेश पत्नी जगजीवन आंखों का ऑपरेशन करने के लिए अपनी बेटी की यहां गई हुई थी, उसकी अनुपस्थिति में डूडा विभाग के कर्मचारी गौरव चंदेल द्वारा किसी अन्य महिला को उसके मकान का ताला तोड़कर उसपर किसी अन्य महिला का अवैध कब्जा कर दिया गया, महोदय आवास विकास के कुछ छुट्भैया नेता सरकारी कर्मचारियों की मिली भगत से लोगों के घरों पर कब्जा करने का काम कर रहे हैं जो कि सरासर गलत है अतः आपसे अनुरोध है उक्त गरीब महिला को उसका आवास कब्जा मुक्त करा कर वापस दिलाया जाए वह अवैध कब्जियां करने में लगे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए इसके अतिरिक्त आवास विकास कॉलोनी में ऐसे लोगों के भी अवैध कब्जे हैं जो कि वहां रहते नहीं है जिनके अपने खुद के मकान बाहर बने हुए हैं ऐसे कब्जा धारी लोग मकान पर ताले लगाकर वहां रहना भी अपनी बेइज्जती समझते हैं और बाहर रहते हैं ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनसे फ्लैट खाली करा कर गरीब और जरूरतमंद लोगों को आवंटन किया जाए अगर समस्या का समाधान जल्दी नहीं हुआ तो क्रांति सेना महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी व शिवसेना की सभी इकाइयां इसका विरोध करेंगे और प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर आज शरद कपूर मंडल अध्यक्ष,  देवेंद्र चौहान महानगर अध्यक्ष,  पूनम चौधरी जिला अध्यक्ष, महिला मोर्चा क्रांति सेना,  अनोखी दुबे मीडिया प्रभारी, राजेश, जयवती, बबली सुमन, प्रीति आदि महिलाए साथ रही।

Thursday, June 5, 2025

कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक) द्वारा ईद-उल-अज़हा के अवसर पर साफ़-सफ़ाई एवं स्वच्छता व्यवस्था किए जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन


आज बिजनौर मे दिनांक 05-06-2025 को अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी जी के निर्देशानुसार और वसीम अकरम (एङ) निवर्तमान ज़िलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक, बिजनौर के नेतृत्व मे ईद-उल-अज़हा के अवसर पर साफ़-सफ़ाई एवं स्वच्छता व्यवस्था किए जाने हेतु जिलाधिकरी महोदय को ज्ञापन दिया!

आगामी ईद-उल-अज़हा का पर्व मुस्लिम समाज द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। यह पर्व क़ुर्बानी और सामूहिकता का प्रतीक है। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों, विशेषकर मुस्लिम बहुल इलाकों में साफ़-सफ़ाई एवं कूड़ा प्रबंधन की उचित व्यवस्था किया जाना अति आवश्यक है, ताकि कोई भी अस्वस्थता, बदबू या जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो।

हम आपके माध्यम से नगर निगम/नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबन्धित विभागों से निम्नलिखित मांग करते हैं:

1. त्योहार से पूर्व एवं पश्चात् विशेष सफाई अभियान चलाया जाए।
2. क़ुर्बानी के पशु अवशेषों को वैज्ञानिक एवं पर्यावरण अनुकूल तरीके से निस्तारित किया जाए।
3. पर्याप्त मात्रा में कूड़ेदान एवं कचरा वाहन की व्यवस्था की जाए।
4. चूना, ब्लीचिंग पाउडर आदि का छिड़काव किया जाए।
5. नालियों की सफाई तथा जलजमाव की रोकथाम की जाए।
6. त्योहार के दिन आपातकालीन सफाई कर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए।

हमें विश्वास है कि आप उपरोक्त बिंदुओं पर शीघ्र कार्रवाई कर जनहित में आवश्यक कदम उठाएँगे। जिससे त्योहार शांतिपूर्वक, स्वच्छता एवं सौहार्द के साथ सम्पन्न हो सके।

जिसमें उपस्थित श्रीमति हेंन रीता राजीव सिंह जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बिजनौर, पूर्व IAS आर के सिंह साहब, हुमायूँ बेग शहर अध्यक्ष बिजनौर, वसीम अकरम (एङ) निवर्तमान ज़िलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक, बिजनौर, पूर्व प्रदेश सचिव नीरज चौधरी,नज़ाकत अल्वी, हुकम सिंह,अब्दुल समद आज़द,रमेश चंद वर्मा,उमेश गौतम, मुकीम अहमद, शहबाज़ अंसारी, मो०हिफ़जान, गय्यूर अहमद,मो०राशिद मंसुरी,अशरफ अली अंसारी,मौलाना खलीलुर्रहमान कासमी, इकबाल अहमद,शफीक सैफी, काज़ी आतिफ,मो० आदिल, गुलाम साबिर, नौशाद अंसारी, मुख्तार अहमद अंसारी,  मो०हनीफ,एड०सविता चौधरी,देवेन्द्र शर्मा,अनिल त्यागी,सेफुर्रह्मान, जावेद खान एड०,सरफराज सलमानी, समीर,आसिफ कुरैशी,डा०मो०अज़हर खान,अशोक कुमार,महमूद मलिक,मो०नोशाद,सुकन्दी सिंह,अबरार अहमद आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।

भवदीय
वसीम अकरम (एङ)
निवर्तमान ज़िलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी
अल्पसंख्यक विभाग, बिजनौर
मो: 98996 66525

Wednesday, June 4, 2025

भारत विकास परिषद् *समृद्धि* शाखा मुजफ्फरनगर द्वारा *एनीमिया मुक्त भारत* के अंर्तगत डॉ. तिमराज सिंह क्लीनिक पर महिलाओं एवं बच्चों को दवाई का वितरण

भारत विकास परिषद् *समृद्धि* शाखा मुजफ्फरनगर द्वारा *एनीमिया मुक्त भारत* के अंर्तगत डॉ तिमराज सिंह जी क्लीनिक,गांघी कॉलोनी, मेन रोड , मुज़फ्फरनगर पर स्थाई प्रकल्प का शुभारंभ 3 जून 2025 को किया गया।जिसमें महिलाओं के लिए निःशुल्क एनीमिया की दवाई और बच्चों के लिए ग्राइप वाटर वितरण की व्यवस्था की गई जो कि प्रत्येक मंगलवार को वितरित किया जायेगा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मनोज गोयल जी (प्रकल्प संयोजक एनीमिया मुक्त भारत) एव श्री गौरव मित्तल जी( प्रकल्प संयोजक स्थायी प्रकल्प) रहे।कार्यक्रम चेयरमैन श्री मनोज तायल जी रहे। शाखा द्वारा श्री मनोज गोयल जी को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। श्री मनोज गोयल जी द्वारा शाखा के इस कार्य के लिए प्रशंसा की। साथ ही कार्यक्रम संयोजक डॉ धर्मेंद्र सिंह जी (तिमराज जी )को भी पटका पहना कर सम्मानित किया गया। श्री अरुण खंडेलवाल जी (प्रांतीय महासचिव) द्वारा एनीमिया मुक्त भारत के लिए मरीजों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ।इस कार्यक्रम में शाखा से 15 परिवार उपस्थित रहे अंत में शाखा सचिव शरद ऐरन ने डॉ धर्मेंद्र सिंह जी का इस पुण्य कार्य में सहयोग के लिए आभार प्रकट किया और साथ ही सभी सदस्यों को धन्यवाद किया।                                                                                                                                                                                                 *अध्यक्ष - राजेश मित्तल                                                                                                               सचिव - शरद ऐरन                                                                                                                                                                                          कोषाध्यक्ष - अतुल ऐरन                                                                                                                    महिला सहभागिता - रुचि गुप्ता*

Tuesday, June 3, 2025

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा किया गया "ओजस्वी मन" पत्रिका के विशेषांक का विमोचन

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा किया गया ओजस्वी मन पत्रिका के विशेषांक का विमोचन

मुज़फ्फरनगर।
                             पावन धरा शुकतीर्थ में निर्मल गंगा-अविरल गंगा हेतु जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अनूठी पहल गंगा स्वच्छता अभियान को लेकर ओजस्वी मन पत्रिका के संपादक पं.दीपक कृष्णात्रेय द्वारा प्रकाशित विशेषांक का विमोचन मंगलवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा जिला पंचायत सभागार में किया गया। विमोचन समारोह में जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी, उद्योगपति, प्रबुद्धजन,शिक्षकगण एवं पत्रकार बन्धुओ की गरिमामयी उपस्थिति रही।
                             जिला पंचायत सभागार में आयोजित ओजस्वी मन पत्रिका के विमोचन समारोह में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि जनहित की कोई भी पहल तभी सार्थक मानी जाती है जब उसे जनसमुदाय का विश्वास एवं समर्थन प्राप्त हो।शुकतीर्थ में मां गंगा के पावन तट पर स्वच्छता रहे,इसके लिये जन जन को प्रतिबद्ध रहना चाहिये।उन्होंने कहा कि प्रशासन के स्वच्छता अभियान से आज जन जन जुड़ाव महसूस कर रहा है।वहीं गंगा घाट पर प्रशासन द्वारा जमीनी स्तर पर कार्य होता देख समाज मे इसके प्रति जागरूकता आयी है। गंगा स्वच्छता अभियान पर प्रकाशित ओजस्वी मन पत्रिका का यह विशेषांक समाज के सभी लोगो को इस अभियान के लिये प्रेरित करेगा तथा एक सकारात्मक संदेश देगा।जिलाधिकारी ने ओजस्वी मन पत्रिका के संपादक पं.दीपक कृष्णात्रेय की सराहना करते हुए कहा कि समाज मे हो रहे अच्छे कार्यों को जनहित में प्रकाशित करना चाहिये जिससे समाज मे जागरूकता का माहौल बन सके।जिलाधिकारी ने कहा कि उनका प्रत्येक कदम जनपदवासियों के हित मे है।।   ओजस्वी मन पत्रिका के संपादक पं.दीपक कृष्णात्रेय ने कहा कि गंगा स्वच्छता को लेकर जिलाधिकारी महोदय की पहल सराहनीय है।इसके तहत प्रत्येक रविवार को गंगा तट पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा के निर्देशन में एसडीएम जानसठ श्री जयेन्द्र सिंह संत-महात्माओं,समाजसेवी,उद्योगपति, जनप्रतिनिधि व शिक्षा जगत से जुड़े लोगों को जोड़कर निरंतर स्वच्छता अभियान को गति दे रहे हैं।जिलाधिकारी महोदय की इस पहल ने मुझे विशेष प्रभावित किया,जिस कारण मैंने यह विशेषांक प्रकाशित किया है।विमोचन समारोह में पटका पहनाकर व पौधा भेंटकर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा का स्वागत किया गया।कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ.राजीव कुमार ने किया।                   वरिष्ठ समाजसेवी कुंवर देवराज पँवार,वरिष्ठ नेता पं. उमादत्त शर्मा, आचार्य कुलम के होतीलाल शर्मा,होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रवेंद्र दहिया व संयुक्त हिन्दू मोर्चा के संयोजक नरेंद्र पँवार उर्फ साधु गुज्जर आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने विचार रखे।
           ओजस्वी मन पत्रिका के विशेषांक विमोचन समारोह में सह संपादक अंकुर पहलवान, आचार्य सीताराम, विश्व हिंदू महासंघ के राजेश शर्मा, धर्मेंद्र मिश्रा, सुंदरलाल, जितेंद्र सिंह कोच,चन्द्रशेखर शर्मा, किरतपाल सैनी, कुंवर सिंह,अरविंद तोमर,अनुज चौधरी,नितिन प्रजापति,आर्यन चौधरी, ब्रह्मप्रकाश शर्मा, एडवोकेट समसवीर,प्रवीण तोमर एवं गणमान्य  व्यक्ति शामिल रहे।

भारत विकास परिषद *समृद्धि* शाखा मुजफ्फरनगर द्वारा मीठा दूध वितरण का कार्यक्रम गुप्ता शूज रुड़की रोड पर सम्पन्न

भारत विकास परिषद *समृद्धि* शाखा मुजफ्फरनगर द्वारा मीठा दूध वितरण का कार्यक्रम दिनांक 3 जून 2025 को गुप्ता शूज रुड़की रोड शहर कोतवाली के सामने संपन्न किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अतिन संगल (प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी शुभकामना संदेश) और अति विशिष्ट अतिथि संदीप महेश्वरी (प्रकल्प संयोजक नर नारायण सेवा) श्रीमती रेखा गोयल (अध्यक्ष नारायणी शाखा) श्रीमती कनिका अग्रवाल (प्रांतीय प्रकल्प संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी बसाओ) जी रहे सभी अतिथियों का शाखा द्वारा पटका पहनाकर सम्मान किया गया, कार्यक्रम में शाखा के 40 परिवार सम्मिलित रहे और सभी ने बड़े ही उत्साह के साथ सेवा का कार्य किया कार्यक्रम में महिला शक्ति के साथ-साथ बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक सेवा का कार्य किया, सेवा के इस कार्य में अतिन संगल जी द्वारा 1100 रुपए की राशि से सहयोग किया गया,कार्यक्रम के समापन के बाद सचिव शरद ऐरन द्वारा समृद्धि परिवार के सभी सदस्यों और अतिथियों को धन्यवाद किया गया.                                                      *अध्यक्ष - राजेश मित्तल                                                                                     सचिव - शरद ऐरन                                                                                                                कोषाध्यक्ष - अतुल ऐरन                                                        महिला सहभागिता - रुचि गुप्ता*

समर्पित सेवाओं के प्रतीक: डॉ. सुनील कुमार तेवतिया का सम्मान

जनपद मुज़फ्फरनगर के स्वास्थ्य तंत्र को सशक्त और सुचारु बनाने में एक सशक्त नाम के रूप में उभरे मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील कुमार तेवतिया को हाल ही में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं और अनुकरणीय कार्य प्रणाली के लिए आधारशिला सेवा संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान संस्था के अध्यक्ष वसीम अहमद, लेखक एवं सामाजिक कार्यकर्ता नादिर राणा तथा वरिष्ठ पत्रकार तस्लीम बेनकाब की उपस्थिति में उनके ही कार्यालय परिसर में प्रदान किया गया।
इस सम्मान समारोह की एक विशेष बात यह रही कि यह आयोजन मूल रूप से एक सार्वजनिक कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया जाना था, लेकिन कुछ अपरिहार्य कारणों से डॉ. तेवतिया उसमें उपस्थित नहीं हो सके। ऐसे में आयोजन समिति ने यह निर्णय लिया कि यह सम्मान उन्हें उनके कार्यालय में ही प्रदान किया जाए, ताकि उनका उत्साहवर्धन यथासमय हो सके और उनके योगदान को यथोचित मान्यता दी जा सके।
डॉ. सुनील कुमार तेवतिया जनपद मुज़फ्फरनगर में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सुधारात्मक दृष्टिकोण अपनाने वाले प्रमुख अधिकारियों में माने जाते हैं। उनकी नेतृत्व क्षमता, संवेदनशीलता, और निष्कलंक प्रशासनिक शैली ने जनपद के स्वास्थ्य ढांचे में उल्लेखनीय परिवर्तन लाने का कार्य किया है। अस्पतालों की सुविधाएं बेहतर हुई हैं, प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों पर उनकी त्वरित एवं रणनीतिक प्रतिक्रियाओं ने प्रशासन को मजबूती दी है।
उनकी कार्यशैली की एक और विशेषता यह है कि वे समस्याओं को टालने की बजाय सीधे उनका सामना करते हैं और समाधान खोजने के लिए प्रतिबद्ध रहते हैं। चाहे चिकित्सीय आपूर्ति की समस्या हो या स्टाफ की कमी, वे सदैव आगे बढ़कर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हैं और व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सशक्त कदम उठाते हैं।
सम्मान समारोह में आधारशिला सेवा संस्था के अध्यक्ष वसीम अहमद ने कहा, “डॉ. तेवतिया न केवल एक अच्छे प्रशासक हैं, बल्कि एक संवेदनशील व्यक्ति भी हैं, जो आम जनता की तकलीफों को समझते हैं और उन्हें दूर करने का सतत प्रयास करते हैं।” नादिर राणा ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा, “मुज़फ्फरनगर को एक ऐसा अधिकारी मिला है जो अपने कार्य को केवल दायित्व नहीं, बल्कि एक सेवा भाव मानते हैं।” पत्रकार तस्लीम बेनकाब ने भी कहा कि ऐसे अधिकारियों का सम्मान समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बनता है।
इस अवसर पर डॉ. तेवतिया ने संस्था के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें और अधिक जिम्मेदारीपूर्ण और कर्मठ बनने की प्रेरणा देगा। उन्होंने यह भी कहा कि वे भविष्य में भी जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं को राष्ट्रीय स्तर की कसौटी पर खरा उतारने का भरपूर प्रयास करेंगे।
यह सम्मान समारोह न केवल एक अधिकारी के कार्य की सराहना थी, बल्कि यह संदेश भी था कि जब प्रशासन और समाज मिलकर ईमानदारी से कार्य करते हैं, तो परिवर्तन अवश्य संभव होता है। डॉ. सुनील कुमार तेवतिया जैसे अधिकारियों का उत्साहवर्धन समाज की सामूहिक चेतना को जागृत करता है और एक स्वस्थ, सशक्त भारत की ओर एक मजबूत कदम सिद्ध होता है।

Monday, June 2, 2025

UP के नये डीजीपी राजीव कृष्ण

डीजीपी यूपी राजीव कृष्ण
विश्व के सब से बड़े पुलिस बल का नेतृत्व प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद
सीएम साहब के नेतृत्व में 
पुलिसिंग की  दिशा स्पष्ट रही है
हमारी प्राथमिकता
अपराध और अपराधियों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति रहेगी
संगठित अपराध के ख़िलाफ़ ठोस कार्यवाही होगी
महिलाओं की सेफ़्टी और एम्पावरमेंट 
समाधान पर ज़ोर दिया जाएगा
महिलाओं को सशक्त बनाने और सरंक्षण की दिशा में होगी
जन शिकायतों का समाधान हमारी सर्ववच प्राथमिकता होगी
संवेदनशील होते हुए सुनवाई होगी
एसओपी को कैसे प्रभावी बने
मैं सुनिश्चित करूंगा कि पब्लिक की आवाज़ सुनी जाए
ला एण्ड ऑर्डर के मामले में कोई कम्प्रोमाइज नही होगा
साईबर क्राईम बडी समस्या है, कोरोना काल के बाद से डिजिटल का इस्तेमाल ज़्यादा हुआ है
हमारी कोशिश होगी टेक्नालॉजी का इस्तेमाल कर कार्यवाही करेंगें
पुलिस सेवाओं में सुधार किया जाएगा
हमारी सेवाएं नागरिकों के लिए होगी
पुलिस कल्याण पर विशेष ध्यान रहेगा
हम पुलिस कल्याण को प्राथमिकता देंगें
हमारे पास प्रतिभाशाली पुलिस कर्मी हैं
उन के कौशल की पहचान कर उन का बेहतर उयोग करेंगें
टेक्नालॉजी और एआई बहुत अहम है
हम टेक्नालॉजी का उपयोग करेंगे
हम ने काम किया है, आडिया है मुझे हम बेहतर उयोग कर लेंगे
एआई एक गेम चेंजर साबित होगा
ट्रैनिंग महत्वपूर्ण है, समय से प्रशिक्षण हो
जिस से गुडवत्ता में सुधार होगा
मेरा प्रयास होगा, बेहतर ट्रेनिंग होगी
हम नए स्टैंडर्ड स्थापित करेंगें जिस के लिए फ़ोर्स तैयार है।
प्रेस नोट

विश्व के सबसे बड़े पुलिस बल का नेतृत्व प्रदान करते हुए मुझ पर विश्वास जताने के लिए मैं माननीय मुख्यमत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का हृदय से आभार व्यक्त करना चाहता हूँ। यह एक बड़ी जिम्मेदारी है, और मैं उत्तर प्रदेश पुलिस को उत्कृष्टता की अभूतपूर्व ऊंचाइयों की ओर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।

पिछले 08 वर्षों में माननीय मुख्यमंत्री के ऊर्जावान नेतृत्व व मार्गदर्शन से पुलिसिंग की दिशा स्पष्ट और consistent रही है। इस दिशा में ये कार्य उनके मार्गदर्शन में नए जोश और रणनीतिक जोर के साथ जारी रहेगें, विशेष रूप से निम्नलिखित प्रमुख उद्देश्यों को प्राप्त करने में -

1. अपराध/अपराधियों के खिलाफ जीरो सहिष्णुता की नीति- हम अपराध और अपराधियों के

खिलाफ एक अडिग रुख बनाए रखेंगे, संगठित अपराध के खिलाफ निर्णायक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। यह नीति हमारी कानून प्रवर्तन (law enforcement) रणनीति की आधारशिला होगी, जिसका उद्देश्य सभी नागरिकों के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाना है।

2. महिलाओं का सशक्तिकरण और संरक्षण- सभी रूपों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की रोकथाम और समाधान पर विशेष जोर दिया जाएगा। हमारी पहल महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी सुरक्षा और संरक्षा की भावना को बढ़ाने की दिशा में होगी।

3. जन शिकायत निवारण जन शिकायतों का सफल समाधान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

हम हर स्तर पर सभी शिकायतों से निपटने में बहुत सहानुभूतिपूर्ण और संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाएंगे, यह सुनिश्चित करते हुए कि नागरिकों की आवाज़ सुनी जाए और उसका तुरंत समाधान किया जाए।

4. कानून और व्यवस्था बनाए रखना- कानून और व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के प्रति बिल्कुल भी सहनशीलता नहीं बरती जाएगी। हम हर कीमत पर कानून के शासन को बनाए रखेंगे, राज्य के हर हिस्से में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

5. साइबर अपराध का मुकाबला करना- हाल के वर्षों में विशेष कर कोविड के बाद से साइबर अपराध नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण खतरे के रूप में उभरा है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसकी रोखथाम और पता लगाने के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करके जवाब दिया है। साइबर खतरों से आगे रहने के लिए उन्नत तकनीकों का लाभ उठाते हुए इसे समय के साथ और मजबूत किया जाएगा।
6. बेहतर पुलिस सेवाएँ- उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दी जाने वाली पुलिस सेवाओं के दायरे और वितरण में और सुधार किया जाएगा। हम सुनिश्चित करें कि हमारी सेवाएँ नागरिकों की जरूरतों के हिसाब से सुलभकुशल और उत्तरदायी हो।

7. पुलिस कल्याण पर ध्यान - दुनिया के सबसे बड़े पुलिस बल के रूप में, हमारे कर्मियों के काम को प्रभावित करने वाले प्रशासनिक और कल्याणकारी मुद्दों पर विशेष जोर दिया जाएगा। हम पुलिस कल्याण को प्राथमिकता देंगे, यह सुनिश्चित करते हुए कि हमारे कर्मी अपने कार्यों को सम्पादित करने में motivated रहे।

8. प्रतिभा और विशेषज्ञता का उपयोग- पुलिसिंग के विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्राप्त कई प्रतिभाशाली पुलिस अधिकारी व कर्मी है। उनके कौशल और ज्ञान की पहचान की जाएगी और उपरोक्त सभी लक्ष्यों को बेहतर बनाने के लिए उनका उपयोग किया जाएगा, जिससे बल के भीतर उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।

9. प्रौद्योगिकी और एआई का लाभ उठाना- हमारे संचालन की दक्षता (eficiency) और प्रभावशीलता को बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी, विशेष रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का व्यापक उपयोग किया जाएगा। AI हमारे उद्देश्यों को लागू करने में एक गेम चेंजर साबित होगा, जिससे हम डेटा. संचालित

उचित निर्णय लेने और अपने संसाधनों का optimized उपयोग करने में सक्षम होंगे।

10. प्रशिक्षण : निरंतर प्रशिक्षण ही एकमात्र आधार है, जिस पर किसी भी संगठन की गुणवत्ता में सुधार किया जा सकता है। दिन प्रतिदिन की चुनौतियों का सामना करने में, इस महत्वपूर्ण पहलू को अक्सर इसका उचित महत्व नहीं दिया जाता है। मेरा प्रयास होगा कि सेवाकालीन प्रशिक्षण को उच्च प्राथमिकता वाला क्षेत्र बनाया जाए ताकि नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकें।

उपरोक्त 10 बिंदु उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए एक प्रकाश स्तंभ के रूप में कार्य करेंगे, और मुझे विश्वास है कि बल के सभी सदस्य इनमें से प्रत्येक को प्राप्त करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे।

उत्तर प्रदेश पुलिस माननीय मुख्यमंत्री जी के दूरदर्शी नेतृत्व व मार्गदर्शन में कानून प्रवर्तन (law enforcement) में नए मानक स्थापित करने के लिए तैयार है। उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता, रणनीतिक पहलों (strategic initiatives) और उन्नत प्रौद्योगिकियों के साथ मिलकर यह सुनिश्चित किया जायेगा कि हम नागरिकों की सेवा पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करते रहें।

जयहिन्द

मुजफ्फरनगर के पूर्व कप्तान आशुतोष पांडे डीजी टेलीकॉम नियुक्त, जनपदवासियों ने दी शुभकामनाएं

मुजफ्फरनगर के पूर्व कप्तान आशुतोष पांडे  डीजी टेलीकॉम नियुक्त, जनपदवासियों ने दी शुभकामनाएं।*
मुजफ्फरनगर । जनपद मुजफ्फरनगर में लगभग तीन वर्षों तक कप्तान के रूप में अपनी सेवाएं देने वाले जांबाज निष्पक्ष और पारदर्शी आईपीएस अधिकारी  आशुतोष पांडे को प्रोन्नत कर एडीजी से डीजी टेलीकॉम के पद पर नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर जनपदवासियों द्वारा उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की जा रही हैं।
आशुतोष पांडे मुजफ्फरनगर के उन चंद पुलिस अधिकारियों में गिने जाते हैं, जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान जिले में कानून-व्यवस्था को नई दिशा दी। उनके नेतृत्व में अनेक कुख्यात अपराधियों का सफाया किया गया, दर्जनों एनकाउंटर किए गए और संगठित अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाया गया। साथ ही उन्होंने कई ऐसे जटिल अपराधों का समाधान किया, जो वर्षों से चुनौती बने हुए थे।
उनकी कार्यशैली, कर्तव्यनिष्ठा और दृढ़ नेतृत्व क्षमता के चलते वे आज भी मुजफ्फरनगर के लोकप्रिय और प्रभावशाली कप्तानों में शामिल हैं। नागरिकों, व्यापारियों, समाजसेवियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने आशुतोष पांडे के योगदान को याद करते हुए उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अब जब श्री पांडे को टेलीकॉम के महानिदेशक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है, तो यह न केवल उनके लिए गौरव की बात है, बल्कि पूरे प्रदेश व विशेषकर मुजफ्फरनगर के लिए भी एक सम्मान की बात है। जनपदवासियों को विश्वास है कि वे अपनी नई भूमिका में भी उत्कृष्ट कार्य करेंगे और देश  प्रदेश को तकनीकी रूप से और सशक्त बनाएंगे।    ✒️ *नादिर राणा लेखक एवं स्वतंत्र पत्रकार* ।